Domain Authority Kya Hai और इसकी गणना कैसे की जाती है

Neha Arya
12 Min Read
domain authority kya hai

आज की पोस्ट में हम Domain Authority Kya Hai और वेबसाइट के DA को कैसे बढ़ाये इसके बारे में बता रहे हैं। हैल्लो ब्लॉगर्स, क्या आप अपने ब्लॉग की domain authority को लेकर चिंतित है अगर है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाली है। यहाँ पर आपको DA से जुडी सभी जानकारी जैसे – डोमेन अथॉरिटी क्या है और अपने ब्लॉग की डोमेन अथॉरिटी कैसे बढ़ाये आदि के बारे में विस्तार से बता रहे है।

हर Website और Blogger चाहता है की उसकी वेबसाइट Search Engine में Rank करे इसलिए नए और पुराने Blogger अपनी Website की Domain Authority और Page Authority को Build करने में लगे रहते है

Domain authority ये factor अब SEO का top and important factor बन गया है। आपकी website और blog की domain authority (DA) जितनी ज्यादा होगी search engines आपके ब्लॉग को उतनी ही अच्छी rank देंगे।

Domain Authority Kya Hai

Domain Authority जिसको हम short term में DA केहते हैं, ये एक metric है जिसे Moz company ने बनाया है यह एक तरह का Grade System या एक score है जो 0-100 के बीच में होता है Moz यह Decide करता है कि किसी भी Website या Blog को 1 से लेकर 100 की संख्या में कितनी Grade देना है।

Domain Authority Kya Hai in hindi

इसके द्वारा किसी Website की Search Engine Result Pages पर Ranking की संभावना का पता लगाया जाता है। जितना ज्यादा Website का Domain Score होता है उतनी ही ज्यादा वह Website Search Engine पर Rank करती है। जितना आपकी वेबसाइट Rank होगी आपको Blog पर Traffic भी Increase होगा.

Domain Authority की जाँच करे ( Best Domain Authority Checker Tools )

Domain authority check करने के लिए इंटरनेट में बहुत से Domain Authority checker tools है जिसकी मदद से आप अपनी website की DA और PA check कर सकते है।

  • Moz
  • Ahref
  • Websiteseochecker

इसके लिए आपको सबसे पहले Open Site Explorer पर जाना होगा यहाँ पर आपको अपनी Website URL डाले और Analyze domain पर Click करे इसके बाद आप DA, Page Authority और Spam Score का पता लग जायेगा।

Website की Domain Authority कैसे बढ़ाए

Domain authority बहुत से factors पर निर्भर करता है। अगर आप यह सोच रहे है की आपने आज blog शुरू किया है और आपके ब्लॉग का Domain authority 40 से 50 हो जायेगा तो यह बिलकुल possible नहीं है।

आप निचे दिए गए कुछ Steps को फॉलो करके धीरे धीरे अपनी वेबसाइट की Domain Athority को बढ़ा सकते है। हालाँकि ये process थोड़ी slow है लेकिन बहुत कारगर है।

1. High Quality Content Publish

अगर आप अपनी वेबसाइट DA जल्दी बढ़ाना चाहते है तो आप अपनी website पर हमेशा Quality Content लिखना चाहिए। क्युकी जब आपके readers आपकी साईट पर आ कर आपके High Quality Content को पढ़ेंगे और आपकी वेबसाइट पर ज्यादा देर तक रुकेंगे।

ध्यान रहे आपके content की length बड़ी होनी चाहिए। साथ ही आपका content unique और keyword targeted होना चाहिए। जिस से Google का आपकी website पर Trust बढ़ेगा। इसके साथ ही आपकी Website की Ranking और DA दोनों बढ़ेगा।

2. On Page SEO सही से करे

यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिस से आप Website Ranking के साथ साथ Domain Authority Increase करने में भी मदद करेगा। On Page Optimization के कुछ technical factor है जैसे की Post Title, keywords density, heading tags, image optimization। लेकिन यहाँ पर मैं आपको अभी थोड़े से बेसिक seo बता रहा हूँ।

  1. Keyword Density – keyword stuffing से बचे। इसे 1.5% – 2% के बीच में रहने दे।
  2. Heading tags – अपने article के मुख्य बिन्दूओ को highlight करने के लिए heading tags (H1, H2, H3 आदि) का प्रयोग करे।
  3. Targeted keyword – blog posts के लिए बिलकुल सही keyword का उपयोग करे। Long-tail keywords को ज्यादा इस्तेमाल करे क्योंकि ये rank करने में आसान होते हैं। आपके मुख्य keyword को पहले paragraph में जरुर प्रयोग करे।
  4. Description: आप जो पोस्ट लिख रहे है उस पोस्ट का एक short description 160 words से ज्यादा नही लिखना चाहिए।
  5. Permalink: Post URL में targeted Keyword का इस्तेमाल जरूर करे।
  6. Image optimization – SEO status को बढ़ाने के लिए आप images को Optimize करे. और काम से काम 2 image अपनी post में जरूर use करे।

3. Content नियमित रूप से Publish करे

अपने blog को update रखने के लिए आपको Content समय समय पर Publish करना होगा। New Bloggers नियमित रूप से blog Publish नही कर पाते है पर हाँ अगर आप करते हैं तो Domain Authority Increase होगी।

यदि आप अपने ब्लॉग में regular post update नही करते है तो आपके ब्लॉग की authority down होती जायेगी।

4. Internal Linking

अच्छी तरह से की गयी internal linking न सिर्फ आपकी website domain authority को बढाने में मदद करता है बल्कि इससे आप अपनी website के bounce rate को भी कम कर सकते है।

आपकी पुरानी posts को Internal link करके आप अपनी अभी की post को और भी informative और User friendly बना सकते है। बस Linking करते समय आपको इतना ध्यान देना है Link आपके Post से मेल कहती हो।

Internal link की मदद से Search engine आपको site को आसानी से Crawl कर लेता है जिस से Domain Authority बढ़ने में आसानी होती है।

किसी भी वेबसाइट की Domain Authority और Search Ranking बढ़ने के लिए Backlinks बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है। मगर Quality backlinks बनाना इतना आसान नहीं है। बहुत से New blogger बैकलिंक बनाते टाइम गलती कर देते है और low quality backlinks बना देते है जिस से आपकी website रैंक नहीं होती है।

इसके लिए आप अच्छी Domain Authority वाली Websites पर Guest Post लिखकर Quality Backlinks प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही आप profile backlinks और Comment करके भी quality Backlinks बना सकते है।

Domain Authory को बनाये रखने के लिए आप समय समय पर Spam Links को हटाते रहे यदि आप ऐसा नहीं करते तो आपकी साइट का spam score भी बढ़ सकता है और google ऐसी वेबसाइट को पसन्द नहीं करता है

ख़राब Links सीधे आपकी Domain Authority पर असर डालते है क्योंकि high DA score के लिए अच्छी link profile होना जरूरी है। ये कार्य quality links पाने जितना ही महत्वपूर्ण है।

7. Social Site पर अपने blog को share करें

जब आप अपना ब्लॉक पोस्ट लिखते हैं ना तो उसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर जरूर share करें। इससे आपकी fan following भी बढ़ेगी और आपके वेबसाइट की domain authority increase भी होगी। इसके साथ आप अपनी वेबसाइट पर बहुत सारा traffic भी ला सकते है। जिस से आपकी Adsense Earning भी बढ़ेगी।

8. दूसरे ब्लॉग पर Guest Post Submit करें

किसी भी वेबसाइट की domain authority उसकी Backlinks और website traffic पर निर्भर करती है। इन दोनों को बढ़ने के लिए Guest posting सबसे अच्छा तरीका है। आपकी जानकारी के लिए बता दू की – यदि आप किसी दूसरे के साइट पर article लिखते है तो उसको Guest Post कहा जाता है।

यह आपकी site पर ट्रैफिक और backlinks की संख्या को बढ़ाने में मदद करते है। जैसे जैसे आपकी साइट पर backlinks की संख्या बढ़ेगी तो ऑटोमेटिकली आपकी साइट का DA भी बढ़ेगा।

किसी साइट को search engine की रैंकिंग में बनाये रखने के लिए Broken Links को हटाना बहुत जरुरी है। ये process अच्छी backlink बनाने जितना ही कठिन है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो धीरे धीरे आपकी Site ranking down हो जाएगी। इस तरह की लिंक को find करने लिए आप Broken link checker plugin या broken link finder online tool का इस्तेमाल भी कर सकते है।

Domain Authority और Page Authority में अंतर

अगर आप जानते हैं कि Domain Authority क्या है और Page Authority क्या हैऔर क्या आप इन दोनों के बीच Difference को आसानी से समझ सकते हो।नहीं, चलिए मैं आपको इन दोनों में Difference बताता हूँ। 

Domain AuthorityPage Authority
किसी Website की Search Engine Result Pages में Rank करने की क्षमता का पता लगाया जाता हैकिसी एक Particular Webpage की Search Engine Result Pages में Rank करने की क्षमता का पता लगाया जाता है
इसे DA के नाम से जाना जाता हैइसे PA के नाम से जाना जाता है
Domain Authority में Moz Tool का Use करते हैPage Authority में भी Moz Tool का Use कर सकते है
Domain Authority check करने के लिए Domain Name लिखना होता हैPage Authority check करने के लिए URL देना होता है

DA और PA दोनों ही वेबसाइट की ranking के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है। क्वालिटी बैकलिंक्स के जरिये इन दोनों को बढ़ाया जा सकता है।

डोमेन अथॉरिटी से जुड़े सवाल

Domain Authority क्या है? DA कैसे बढ़ाएं। Internet पर इससे मिलते जुलते बहुत सारे Questions हैं जिनमें से कुछ Important Questions के Answer मैं अपने इस Content में देने की कोशिश करूंगा।

निष्कर्ष

मुझे आशा है के आपको समझ में आ गया होगा के डोमेन अथॉरिटी क्या है (Domain Authority kya hai). यदि आपकी Website की DA बहुत कम है और आप उसे बढ़ाना चाहते हो तो आप दिए गए Points को Follow करके अपनी Website की Domain Authority को Increase कर सकते हो जिससे आपकी Website की Ranking Search Engine Result Pages पर बढ़ जाती है।

अगर Domain Authority से संबंधित आपका कोई सवाल है तो आप हमें comment box के माध्यम से पूछ सकते हैं, इस Post को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर Follow करे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और seo से जुड़े updates मिलते रहेंगे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment