DCP Full Form – डीसीपी कौन होता है इसके कार्य और अधिकार

Neha Arya
5 Min Read
dcp full form kya hai

DCP Full Form : पुलिस में कई तरह के अफसर और पद होते हैं। इसमें भी डीजीपी, डीएसपी, एसपी, एएसपी एवं एसीपी के पद बहुत ही प्रसिद्ध हैं। इन सभी पदों के कार्य और शक्तियां अलग अलग होती हैं। जो लोग राज्य के किसी जिले के निवासी हैं, तो वे लोग DSP पदनाम के बारे में अच्छे से जानते होंगे।

आज हम इस आर्टिकल में हम पुलिस विभाग के सर्वोच्च पद DCP के बारे में विस्तार से जानेंगे की DCP कौन होता है, DCP Full Form और अधिकार क्षेत्र के बारे में विस्तार से जानेंगे ,इसके साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली सैलरी और सेवाओं के बारे में जानेंगे।

डीसीपी कौन होता है? Who is DCP

डीसीपी का मतलब पुलिस उपायुक्त है जो पुलिस में विभाग में उच्च और सम्मनीय पद होता है। एक DCP पुलिस के कार्यों की देखरेख और पर्यवेक्षण का प्रभारी होता है और जिला पुलिस की कमान संभालता है। जिस वजह से अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

भारतीय केंद्र शासित प्रदेश और जिले में शांति और व्यवस्था बनाए रखने का काम होता है। महानगरीय भारतीय जिलों में राजस्व मामलों की सुनवाई के लिए एक डीसीपी जिम्मेदार माना जाता है।

DCP Full Form in Hindi

डीसीपी का फुल फॉर्म Deputy Commissioner of Police होता है जिसे हिंदी में पुलिस उपायुक्त भी कहा जाता है। यह जिले के पुलिस विभाग में कमिश्नर के बाद डीसीपी दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पद होता है।

डीसीपी की जिम्मेदारी

पुलिस विभाग में DCP का पद बहुत जिम्मेदारी भरा होता है। उसको बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जिसे आप नीचे देख सकते है।

  • कानून व्यवस्था बनाए रखना
  • भारत के महानगरीय जिलों में राजस्व से सम्बंधित सुनवाई करना
  • पुलिस अधिकारियों के कार्यों को नियंत्रित और निर्देशित करना

डीसीपी के लिए योग्यता

DCP बनाने के लिए भी उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त सरकारी या गैरसरकरी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या उसके समकक्ष की डिग्री होना आवश्यक है। यदि आपका सपना डीसीपी बनने का है तो कुछ अनिवार्य योग्यताओ को पूरा करना जरुरी है।

  • आवेदन करने वाला कैंडिडेट को भारत की नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से फिर होना चाहिए।
  • उमीदवार की उम्र सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 32 साल होती है।

DCP से सम्बंधित कुछ अन्य फुल फॉर्म

Disney Consumer Products
Device Control Protocol
Division of Clinical Psychology
Dynamic Cone Penetrometer
Degree Confluence Project
Department of City Planning
Deferred Compensation Plan
Data Collection Platform
Defense Continuity Program
Defined Contribution Plan
Direct Current Plasma
Democracy Cell Project
Data Compression Protocol
Downtown College Prep
Disease Control Priorities
Dolphin Communication Project
Distinguished Club Program
Drum Corps Planet
Digestible Crude Protein
Development Concept Paper
Die Cast Promotions
Digital Copy Permitted
Disabilities and Computing Program
DentalCare Partners
Data Collection Package
Decision Coordinating Paper
Display Control Panel
Depot Condemnation Percent
Detainee Collection Point
Diablo Custom Publishing
Defense Civilian Personnel
Data Collection Processor
Deferred Compensation Program
Downtown Cleveland Partnership
Diploma in Computer Programming
Drivecrypt Plus
Damage Control Plate
Digital Connectivity Probing
Deu Control Program
Os/2 Device Code Page
Disney College Program
Delphi Compiled Package
Digital Cinema Package
Direct Combat Probability
DAL CHAPRA
Di-basic Calcium Phosphate
Direct Current Power
Development Cost Plan
Damage Control Party
Dental Care Professional
Data Communications Processor
Differential Characteristic Probability
Delta College Programming
Dielectronic Core Polarization
Don’t Count Points

इस आर्टिकल के जरिये DCP कौन होता है, DCP Full Form, इसके अधिकार के बारे में जानकारी प्रदान की है। अगर आप भी DCP बनना चाहते है या फिर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो लेख को जरूर पढ़े।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *