Adani Power Share Price Target 2024, 2025, 2026 : जाने कितना बढ़ेगा प्राइस

Raaj Sharma
4 Min Read
Adani Power Share Price Target Upcoming
xr:d:DAFatp2ZtUA:3,j:3779458945,t:23021608

Adani Power एक अग्रणी कंपनी है जो की ऊर्जा निर्माण का काम करती है। पिछले कुछ समय से कंपनी के शेयर की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। अगर आप भी निवेशक के तौर पर Adani Power Share में निवेश करना चाहते है तो Adani Power Share Price Target के बारे में जानकारी होना आवश्यक है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट विवाद के बाद Adani Group की सभी कंपनियों के share price में भारी गिरावट देखने को मिली। हालाँकि धीरे-धीरे अडानी ग्रुप के सभी शेयर धीरे धीरे रिकवर हो रहे है। ऐसे में नए निवेशक ये जानने को उत्त्सुक है की आने वाले समय में AdanI Power Share की कीमत कितनी जा सकती है। आज के इस आर्टिकल में Adani Power Share के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है, जिस से निवेश करने में आसानी होगी।

अडानी पॉवर कम्पनी के बारे में जानकारी

कम्पनी का नाम अडानी पॉवर लिमिटेड (Adani Power Limited) 
शेयर कहाँ पर लिस्ट हैNSE & BSE (एनएसई और बीएसई दोनों पर)
एनएसई कोड (NSE Code) ADANIPOWER
बीएसई कोड (BSE Code)533096
ISININE814H01011
सेक्टर का नाम (Sector Name)पॉवर सेक्टर 
मार्केट कैप (Market Cap)₹ 2,17,435 करोड़
फेस वैल्यू (Face Value)₹10
फाउंडर (Founder)श्री गौतम अडानी
मुख्यालय (Headquarter)अहमदाबाद, गुजरात
स्थापना वर्ष22 अगस्त 1996

अडानी पॉवर के वितीय आंकड़े (Financial Stats of Adani Power)

Market Cap₹ 2,17,435 करोड़
CMP₹ 564
52W High₹ 589
52W Low₹ 132
Face Value₹ 10.0
P/E Ratio9.32
Dividend Yield0.00 %
ROCE15.8 %
ROE44.8 %

Adani Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030

हिंडेनबर्ग रिपोर्ट के आने के बाद इस कंपनी के सभी शेयर तेजी से गिरे, लेकिन अब सभी शेयर अपनी मूल कीमत पर आ गए है। इसके साथ Adani Power Share तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले समय में ये नई उचाई को हासिल करेगा।

YearMinimum Target Maximum Target
2024₹725₹750
2025₹775₹800
2026₹850₹870
2027₹890₹935
2030₹1850₹1970

अडानी पॉवर ने लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म दोनों प्रकार के निवेशकों को अच्छा रिटर्न प्रदान किया है। पिछले एक माह में इस शेयर ने 8.94% और पिछले 6 माह में 73.30% का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में इस शेयर ने 1,312.67% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसके साथ आने वाले समय मे शेयर में शानदार तेजी देखि जा सकती है।

Future of Adani Power Share

अडानी पॉवर शेयर की बात करे तो इसका भविष्य काफी सुनहरा है, हालाँकि शेयर बाजार बहुत से कारको पर निर्भर करता है। लेकिन ऐसे बहुत से कारण है जिस से शेयर आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। समय के साथ बिजली की मांग लगातार बढ़ी जा रही है, जिस वजह से Adani Power में निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके अलावा अडानी पॉवर अपनी कम्पनी का तेजी से विस्तार कर रही है।

क्या हमें अडानी पॉवर के शेयर में निवेश करना चाहिए

अगर आप अडानी पावर में निवेश करने की सोच रहे है तो सबसे अच्छा विकल्प है। शार्ट टर्म्स के साथ लॉन्ग टर्म्स में निवेश करेंगे तो सबसे अच्छा होगा। हालाँकि शार्ट टर्म्स में निवेश करेंगे तो इसमें रिस्क हो सकता है। इसके साथ निवेश करने से पहले अपने लेवल पर रिसर्च जरूर करे या फिर वित्तीय सलाहकार से मदद ले सकते है।

इसी तरह Digital marketing और इन्वेस्टमेंट (Share Market) से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Facebook page को जरूर फॉलो करे. 

Share This Article
Leave a comment