WazirX App क्या है? P2P Crypto Exchange कैसे काम करता है

Neha Arya
11 Min Read
Wazirx Review in Hindi
Wazirx Review in Hindi

आज के लेख में हम Wazirx App क्या है और ये किस तरह काम करता है इसके बारे में जानेंगे। अगर आपको Cryptocurrency की थोड़ी बहुत भी समझ होगी तब आप लोगों ने जरुर WazirX के बारे में सुना ही होगा. लेकिन शायद आपको WazirX के बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी, ऐसा इसलिए क्यूंकि ये बहुत ही नया cryptocurrency exchange है, और ये अब developement के stage में है. लेकिन अभी ये काफ़ी हद तक तैयार हो चुका है ट्रेडिंग करने के लिए।

वर्तमान समय में, WazirX एक cryptocurrency exchange का आदान-प्रदान करता है जिसे भारतीयों द्वारा बहुत पसंद किया गया है। WazirX एक निरंतर बढ़ते उपयोगकर्ता आधार के साथ, WazirX अपने WRX टोकन सहित व्यापार के लिए 100+ से अधिक क्रिप्टोकरेंसी प्रदान करता है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Wazirx के बारे में बताने जा रहे है। जिसकी मदद से आप cryptocurrency exchange कर सकते है।

WazirX क्या है? Wazirx Exchange कैसे काम करता है

यह भारत का पहला और अच्छा cryptocurrency exchange है जो की peer to peer process पर काम करता है। Wazirx.Com को 2018 में लॉन्च किया गया था, WazirX भारत की सबसे तेजी से बढ़ती क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज करने के प्लाट्फ़ोर्म के रूप में सामने आया, जिसकी औसत रेटिंग 4.6 है। इस Company के तीन co-founders हैं वो हैं Nischal Shetty, Sameer Mhatre, और Siddharth Menon. ये तीनों programming background से हैं. इसका ऑफिस Navi Mumbai में स्थित है।

वज़ीरक्स “Binance Ecosystem” का एक हिस्सा है। WazirX और Binance ने $50 मिलियन USD ‘Blockchain for India’ फंड लॉन्च किया है। एक्सचेंज ग्लोब्ली यूज़र के लिए भी उपलब्ध है, और प्रमुख विशेषताओं में शामिल हैं

WazirX में आपको बहुत सारे features देखने को मिलेंगे जैसे की open order books, trade history, deposit और withdrawals, जिससे कोई user trade और invest कर सकता है विश्व के कुछ best performing digital assets में। साथ में users को user-friendly और easy to use user interface UI प्रदान किया गया है इसके साथ आपको और भी कुछ मिलता है जैसे की

  • इंस्टेंट INR जमा करने और निकलने के विकल्प
  • क्रिप्टो इन्वेस्टर को एक्स्पर्ट ट्रेडर को खोजने में मदद करने के लिए स्मार्ट टोकन फंड, और उन्हें अपने क्रिप्टोक्यूरेंसी पोर्टफोलियो का प्रबंधन करने दें
  • दुनिया का पहला Auto-matching P2P इंजन 80+ टोकन के साथ
  • Binance अकाउंट के जरिए लॉगइन करें

वजीरएक्स आपको NEFT / RTGS / IMPS / बैंक ट्रांसफर और UPI की मदद से पैसे जमा करने की सुविधा मिल जाती है। आप क्रिप्टो एसेट्स को अपने वज़ीरएक्स वॉलेट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

Crypto को खरीदने / बेचने के लिए आप WazirX P2P का उपयोग कर सकते हैं। यह सेवा उपयोगकर्ताओं को 24×7 प्रदान की जाती है।

WazirX पर एक अकाउंट बनाएँ

एक खाता बनाना आपके क्रिप्टो ट्रेडिंग जर्नी में पहला कदम है। WazirX Login ID बनाने के लिए आप इन चरणों का पालन कर सकते हैं

Create WazirX Account
  • सबसे पहले Official WazirX Website और Sign up पर क्लिक करें।
  • अपना ईमेल पता और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अपने मेल में अकाउंट एक्टिवेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉग इन करें, और आप सभी सेट हैं।

Step 1 – Email ID और Password

Sign-up process का पहला step है की login email address और password का चुनाव करें.

  1. Email – अपना complete email address enter करें. ये वही email address होगा जो की आप बाद में login करने के लिए और कोई communication messages receive करने के लिए उपयोग करने वाले हैं. ये email address को आप बाद में change नहीं कर सकते हैं.
  2. Password – हमेशा एक strong password का ही इस्तमाल करना चाहिए जिसे आप बाद में याद रख सकें. Try करें alphanumeric characters का इस्तमाल करने के लिए.

Step 2 – Email Verification

एक बाद आपने email, password भर दिया तब आपको sign up के ऊपर click करना होगा, जिसके बाद आप अपने registered email id में verification email receive करेंगे.

एक बार verification email receive करने के बाद आपको verify email button को click करना होता है.

ऐसा करने पर आपको WazirX website पर ले जाया जाता है जहाँ आपका verification confirmed हो जाता है ! ध्यान दें की verification email केवल 30 minutes के लिए ही valid होती है. और यदि आपने उस 30 minutes के भीतर login नहीं किया तब आपको फिर से Resend verification email button पर click करना होगा।

मुझे अभी तक verification email क्यूँ नहीं मिली है?

कुछ cases में verification mail को जाने में कुछ समय लगता है. ऐसे में आपको थोडा patience रखना होगा. यदि 10 से 15 min के बाद भी नहीं आया तब अपने email के spam/junk/promotions folder को check करना चाहिए, क्यूंकि कुछ समय में ये inbox में न आकर spam/junk में चला जाता है.

Step 3 – Mobile Verification

एक बार आपका email verify हो गया था next step होता है अपने mobile number को verify करना.

  1. Mobile number – इसमें आपको अपना 10 digit Indian mobile number enter करना होता है. Enter करने के बाद आपको send otp का option चुनना होगा.
  2. Verification OTP – आपको एक OTP via SMS मिलेगा. इस OTP को Enter करना होगा verification box में और verify पर click करना होगा. कभी कभी OTP के आने में थोडा समय लगता है इसलिए थोडा सब्र रखें.

Step 4 – Complete KYC WazirX

एक बार आपका email और mobile number verify हो गया फिर आपको अपनी details भरकर KYC documents को upload करना होगा verification के लिए.

  • Name – अपना पूरा नाम भरना होगा जो की PAN Card में हो.
  • Address – इसमें भी आपका पूरा address लिखना होगा जो की Aadhaar card में हो.
  • Date of Birth – इसमें DOB को DD/MM/YYYY format में भरना होगा.
  • PAN Card Front Upload – इसमें आपको PAN Card के front का scanned copy भरना होगा.
  • Aadhaar Card Number – इसमें आपको Aadhaar Card number भरना होगा.
  • Aadhaar Card Front Upload – इसमें आपको Aadhaar Card के front का scanned copy भरना होगा.
  • Bank Details – इसमें अपने Bank Account का details भरना होगा. याद रखें जिस account से आप fund deposit कर रहे हो उसी account में ही आपको funds receive भी होंगे. इसलिए इसे बार बार न बदलें.
  • Final Submit करने से पहले दुबारा सभी चीज़ों को और एक बार देख लें इससे गलती होने के संभावनाएं कम हो जाती हैं.

WazirX के कुछ Features

Crypto Exchange Plateforms ये सबसे अच्छा है इसके कुछ ख़ास Features है जो की इसको और भी Easy to use बना देता है।

  • इस exchange में Deposit और Withdraw INR में किया जा सकता है।
  • WazirX P2P का इस्तेमाल आप crypto के buy/sell करने के लिए भी कर सकते हैं.
  • साथ में इसमें Zero transaction fee भी होता है
  • इसकी Dispute Resolution पूरी तरह से robust होती हैं.
  • इसमें Lowest Maker fee होती है : 0.1%

पैसे जमा करें और WazirX पर ट्रेडिंग शुरू करें

Treding शरू करने के लिए सबसे पहले वज़ीरक्स में पैसे जमा करने होंगे, ताकि आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश शुरू कर सकें। आप स्वीकृत Payment Options से INR जमा कर सकते हैं।

INR Deposit करने के लिए, आप निम्न Payment Methods में से किसी का उपयोग कर सकते हैं:

  • NEFT / RTGS / IMPS
  • UPI Address
  • Net Banking
  • Bank Transfer

WazirX में आप क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग करने के लिए पहले अपने Wazir X Wallet में राशि जमा करनी होगी। इसके बाद आप Crypto Currency में treading कर सकते है। यह पूरी तरह से free है कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है।

FAQs – WazirX Kya Hai

Wazirx हेड क्वार्टर कहां स्थित है?

Wazirx हेड क्वार्टर Navi Mumbai में स्थित है।

WazirX किन प्लेटफार्म पर चल सकता है?

WazirX Android और iOS प्लेटफार्म पर चल सकता है।

क्या WazirX भारत में लीगल है?

WazirX भारत में पूरी तरह से लीगल है। सप्रीम कोर्ट ने खुद इस बात की पुष्टि करी है।

WazirX का फ़ाउंडर कौन हैं?

WazirX का फ़ाउंडर Nischal Shetty है।

निष्कर्ष

उम्मीद है की आपको हमारा लेख Wazirx P2P Crypto Exchange क्या है अच्छा लगा होगा। बहुत से देशो में क्रिप्टोकोर्रेंसी को legalize कर दिया गया है। अगर india की बात करे तो यहाँ भी आप इसमें Invest कर सकते है लेकिन आपको 30% tex तेना होगा।

आशा करते है की Wazirx P2P Crypto Exchange आपके लिए helpful होगा। अगर आपको इस से जुड़े कोई भी सवाल हो तो comment लिखकर जरुर बताये, हम आपकी समस्या का समाधान जरूर करेंगे। यदि आपको यह article पसंद आया तो इसे social media पर जरूर शेयर करे।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment