आज के लेख में Successfull Blogging Tips in Hindi के बारे में जानेंगे। अगर आप ब्लॉग्गिंग करने का सोच रहे हैं या फिर कुछ टाइम पहले ही आपने अपना कोई ब्लॉग बनाया है तो आपको कुछ खास पॉइंट्स के बारे में जानना बहुत जरूरी है जो आपको ब्लॉग्गिंग में success दिला सकती है.
कोई भी यूजर व्यक्ति अपना ब्लॉग बना सकता है और किसी भी भाषा में content को पब्लिश कर सकता है। लेकिन इसके अनुसार ही आपको blogging की planning करना चाहिए। इसके साथ आपके पास किसी field में अच्छा खासा knowledge होना चाहिए, जिस से users की problem को solve कर सके।
हम सब जानते हैं की इंटरनेट पर सब कुछ सेकंड में change होता रहता हैं इसलिए जरुरी नहीं की ब्लॉग्गिंग में जो ट्रिक 2016-2017 में काम करती थी वही 2024 में भी होगी. समय के साथ ये बदलती रहती है इसके लिए आपको update रहना बहुत जरुरी है। आज के लेख में हम आपको Blogging Tips के बारे में बता रहे है जिसके जरिये आप इस से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
Blogger लिए जरुरी Tips (Blogging Tips in Hindi)
तो दोस्तों आज के इस खास पोस्ट में हम आपको पांच ऐसे टिप्स बताएंगे. जो आपको ब्लॉग्गिंग में बहुत काम आने वाले हैं –
1. पहले दिन से ब्लॉग्गिंग WordPress पर करना शुरू करें
दोस्तों जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया की गूगल पर अब हिंदी भाषा में भी लोग अलग-अलग विषय पर सर्च कर रहे हैं क्योंकि इंडिया में इंटरनेट का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है और आज हर किसी के पास स्मार्टफोन भी है |
तो जहाँ एक तरफ इंटरनेट के हिंदी यूजर बढ़ रहे हैं तो हम और आप जैसे ब्लोग्गेर्स भी लगातार बढ़ रहे हैं जिससे अब हिंदी भाषा में भी ब्लॉग्गिंग में काफी कम्पटीशन होना लाजमी है
अगर हमारा प्लेटफार्म गूगल का Blogger होगा जिस पर फ्री में बिना डोमेन ,होस्टिंग के ब्लॉगिंग कर रहे हैं सोच रहे हैं की हमारा पोस्ट गूगल पर रैंक होगा तो ये भूल जाइये ऐसा अब मुमकिन नहीं. Read – Blog Kaise Banaye Step By Step Guide
अगर आप ब्लॉग्गिंग को बिज़नेस के तौर पर लेना चाहते हो तो आपको डोमेन और वेब होस्टिंग इन्वेस्ट करना होगा और फिर उसके बाद वर्डप्रेस प्लेटफार्म का सेटअप करके उसपर ब्लॉग्गिंग शुरू करनी होगी ये बहुत जरुरी है
क्योंकि वर्डप्रेस पर आपको unlimted थीम और plugins देता है और साथ ही आप वर्डप्रेस पर जैसा चाहिए वैसा अपना ब्लॉग डिज़ाइन कर सकते हैं आपका उस पर पूरा कण्ट्रोल होता है
इसके अलावा seo के लिए आपको yoast SEO और Rank Math जैसे लोकप्रिय प्लगइन मिलते हैं और भी बहुत कुछ आपको WordPress पर मिलता है जिससे आप एक प्रॉफिटेबल ब्लॉग चला सकते हो
2. अपनी ऑडियंस को समझो और उनके सवालों का सही जवाब दीजिये
दोस्तों एक बहुत बड़ी गलती जो new bloggers करते हैं वो ये है की वो अपने ब्लॉग के टॉपिक के हिसाब से टार्गेटेड ऑडियंस को समझने का प्रयास नहीं करते और न ही ये रिसर्च करते हैं वो लोग जानना क्या चाहते हैं। जिस से उनकी साइट पर users visit नहीं करते।
ब्लॉग को बनाने से पहले आपको गूगल ,facebook ,यूट्यूब आदि जैसे बड़े – बड़े ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपने टॉपिक के रिलेटेड ऑडियंस को जानना होगा। इसके साथ ये भी जानना होगा की लोग internet पर क्या सर्च कर रहे है। इसके साथ keyword research भी करना होगा।
इस सब के बाद आप किसी भी topic पर कंटेंट लिखने के लिए त्यार है। एक अच्छा content आपकी साइट पर organic traffic को increase करने के साथ साथ आपकी adsense earning को भी बढ़ाता है। अगर आप यूजर के हिसाब से अपना आर्टिकल लिखेंगे तो निश्चित तौर पर आप आज ब्लॉग्गिंग में सफल हो जाओगे और आपके आर्टिकल गूगल पर रैंक भी होंगे
3. Micro Niche टॉपिक पर ब्लॉग बनाये
दोस्तों अगर आप 2024 में ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करने की सोच रहे हैं तो किसी micro niche टॉपिक पर ही ब्लॉग्गिंग करे और लॉन्ग टेल कीवर्ड को टारगेट करके ही पोस्ट को लिखें
क्योंकि micro niche टॉपिक जिस पर आपको लिखना पसंद है उसे लोगों के साथ शेयर करना पसंद है आप उस पर आराम से क्वालिटी कंटेंट दे सकते हो जबकि multi टॉपिक ब्लॉग पर काफी चीज़ें मिक्सउप हो जाती है और किसी भी new ब्लॉग के लिए रैंक होना काफी मुश्किल हो जाता है
इसलिए किसी एक पर्टिकुलर टॉपिक पर ब्लॉग बनाये टाइम में क्वालिटी आर्टिकल लिखते रहे जरूर आपको सफलता मिलेगी
4. Google के अलावा और भी प्लेटफार्म पर ब्लॉग को अच्छे से प्रमोट करें
दोस्तों सिर्फ गूगल ही ऐसा प्लेटफार्म नहीं है जिससे आपको ब्लॉग पर काफी ज्यादा ट्रैफिक मिल सकता है या फिर seo एकमात्र तरीका नहीं है ब्लॉग पर लाखों में ट्रैफिक लाने का हाँ लेकिन जरूर सभी को अपने ब्लॉग पर seo करना बेहद जरुरी है गूगल पर अपनी एक वैल्यू बनाने के लिए
गूगल के अलावा आप फेसबुक ,इंस्टाग्राम ,यूट्यूब ,linkedin ,ट्वीटर ,pinterest और बाकि प्लेटफार्म पर भी अपने ब्लॉग से रिलेटेड पेज ,ग्रुप्स बनाकर और वहां पर अपनी टारगेट ऑडियंस को कलेक्ट कर सकते हो और फिर अपने ब्लॉग के पोस्ट वहां पर शेयर कर सकते हो
इसके अलावा आप अपने ब्लॉग को एक ब्रांड के तौर पर अगर स्थापित करना चाहते हो तो कुछ इन्वेस्टमेंट करके गूगल या फिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर paid Ads कैंपेन भी चला सकते हो. Also Read – Best Hindi Blogs and Bloggers List
5. Unique Domain Name खरीदें
Domain Name को हमेशा Unique होना चाहिए. इसलिए आप एक ऐसा Domain Name खरीदें जो आसानी से लोगों को याद रहे और किसी को बताने में अच्छा और अट्रैक्टिव लगे. अगर आपके Niche से Related Word आपके Domain में है तो यह आपके लिए Plus Point होगा.
6. सही Hosting का चुनाव करें
हर नए Blogger के साथ यही समस्या होती है की वे Cheap Hosting के पीछे भागते हैं जो कि बिलकुल भी सही नहीं है. आप एक सस्ती Hosting तो खरीद लेते हैं मगर इसमें आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिस से आपका Blog Grow नहीं हो पाता है.
जब भी Hosting खरीदने जाए एक Best Hosting ही खरीदें. अगर आप सबसे Best Hosting लेना चाहते हैं तो Cloudways Hosting सबसे Best है.
अगर आप Shared Hosting खरीदना चाहते है तो A2 Hosting या Bluehost Hosting को खरीद सकते हैं ये तीनों ही Hosting में आपकी Website की Speed सही बनी रहेगी.
7. On Page SEO करें
आप अपने Blog का On Page SEO सही तरीके से करे जिस से आपके Blog पर Organic Traffic बढ़ेगा. On Page SEO अच्छे से करने के लिए आप निचे दिते गए Tips को Follow कर सकते हैं.
- Keyword को सही से Optimize करना. अधिकतम 0.5 बार ही अपने Focus Keyword को पुरे Article में लिखें.
- Title को Catchy बनाना.
- Meta Description में Keyword का प्रयोग करना.
- Permalink को SEO Friendly बनाना.
- Image में Alt Text का प्रयोग.
On Page SEO करते समय आप ऊपर बताई गई सभी बातों को ध्यान में रख सकते हैं. इस से आपकी वेबसाइट जल्दी रैंक करने लगेगी और Quality Traffic भी जल्दी आएगा।
8. Quality Content लिखें
Quality Content एक blog का सबसे Important Point होता है आपको अपने ब्लॉग पर हमेश Unique Content ही Publish करना चाहिए, एक Quality Content वह होता है जिसमे पूरी जानकारी होती है और उस Content को पढने से Readers को कुछ Knowledge मिलती है.
अगर आप Content से लोगों को सीखने को मिलेगा तो आपके Blog की Popularity भी बढ़ेगी और जो आपके Blog को पढ़ेगा वह आपका नियमित Reader बन जाएगा.
Some More Important Blogging Tips In Hindi
यह कुछ Other Tips हैं जिनको अगर आप Follow करते हैं तो Blogging में सफलता आपको निश्चित मिलेगी.
1 – Patience रखे
एक Succesful Blogging बनने के लिए आपको धैर्य रखना बहुत ही जरुरी है. Blogging किसी प्रकार का Short Cut नहीं है जिसमे आज काम करो और कल पैसे आने लगेंगे.
इस तरह से हम कह सकते है की blogging के long-term investment business है. जहा पर आपको success तो मिलती है लेकिन आपको यहाँ पर Overnight success नहीं मिलती है.
Blogging में पैसे कमाने के लिए आपको लगभग 1 से 2 या फिर इस से ज्यादा साल भी लग सकते हैं पर आपको Patience के साथ Continue काम करना होगा. आप जितना मन और लगन से Blogging करेंगे आपका Blog उतना ही Success होगा।
2 – Multi Niche Blog न बनायें
Blog को हमेशा Single Niche ही रखें. Multi Niche Blog से आपको अपने Website को Rank करवाने में बहुत अधिक समय लगेगा. क्योकि Google भी समझ नहीं पाता है कि इस Blog पर किस प्रकार के Topic लिखे जाते हैं. वही Single Niche Blog बनाने के बहुत अधिक फायदे हैं जैसे कि –
आप किसी एक विषय में Specialist बन जाते हो.
आपकी Ranking में सुधार होता है.
आपके Blog की Authority जल्दी Build होती हैं.
Search Engine आप पर Trust करने लगते हैं.
3 – Blog को Update करते रहना
अपने Blog को नियमित रूप से Update करते रहें. हमेशा कुछ नयी Post लिखें. जब आपके पास लिखने का समय नहीं है तो अपने पुराने Post को Update करते रहिये. इससे भविष्य में आपको बहुत फायदा मिलेगा.
4 – Post Publish करने से पहले खुद पढ़ें
अपने Post को Publish करने से पहले एक बार खुद पढ़ लें कि इसमें कोई गलती तो नहीं रह गयी है. या कोई Spelling Mistake हुई हो. या कोई कठिन Word का इस्तेमाल हुवा हो.
इन सब चीजों को देखने के बाद ही Post को Publish करें. ताकि बार – बार आपको वह Post Edit करने की जरुरत न पड़े.
5 – खुद को अपडेट रखें और सीखते रहें
दोस्तों सबसे अहम बात की आप सिर्फ ब्लॉग्गिंग ही नहीं बल्कि कोई भी इंटरनेट हुआ बिज़नेस करते हो तो आपको खुद को अपडेट रखना बहुत जरुरी है क्योंकि इंटरनेट पर पल-पल में चीज़ें बदलती रहती हैं
और ब्लॉग्गिंग में आपको सीखने की आदत डालने पड़ेगी रिसर्च करने की आदत बनानी पड़ेगी जैसे की पहले तो ब्लॉग पर कैसे बनाया जाये उसके बाद उस पर कंटेंट किस तरीके से लिखा और फिर ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे आएगा और किस तरीके से आप अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते हो
ये सब आपको धीरे -धीरे ब्लॉग्गिंग में सीखने पड़ते हैं इसके अलावा क्या -क्या न्यू टेक्नोलॉजी ऑनलाइन फील्ड में आ चुकी उसके बारे में अपडेट होना बहुत जरुरी है अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस को कर रहे हो
FAQs
अच्छा ब्लॉगर बनने के लिए ब्लॉग्गिं टॉपिक का चयन, Quality Content, SEO करते आना चाहिए। इस से आपका ब्लॉग अट्रैक्टिव दिखेगा और reader की मदद भी करेगा।
अंतिम शब्द – Blogging Tips in Hindi
दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की “Blogging Tips in Hindi, नए Blogger लिए जरुरी Tips & Trick” इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको आईडिया लग गया होगा की ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको क्या -क्या बातों का ध्यान रखना है.
अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव हमारे इस पोस्ट को लेकर है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हो
- India के Most Popular Hindi Blogs
- Best Share Market Blogs in India
- What are the things to invest in to start blogging
यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook, पर Follow करे।