NEFT क्या है, NEFT Se Paise ट्रांसफर कैसे करें 2023

आज के लेख मे NFT क्या है ये किस तरह से काम करता है NFT Full Form in Hindi के बारे में जानेंगे। Internet के इस जमाने में Net Banking के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के बहुत सारे उपाय हैं इनमें से एक प्रक्रिया है NEFT आप में से बहुत से लोगो ने कभी न कभी NEFT का उपयोग पैसे भेजने के लिए किया ही होगा। अगर किसी को भी पैसे भेजना हो तो ये सबसे अच्छा तरीका है लेकिन क्या आपको NEFT क्या है (What is NEFT in Hindi) के बारे में सही जानकारी है? क्युकी समय के साथ इसके नियम चेंज होते रहते है। इसलिए इसके बारे में आपको Update रहना चाहिए।

वैसे तो Online Fund Transfer के बहुत सारे तरीके है इनमे से 3 तरीको को बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है इनमे से एक NEFT है यदि आप NEFT बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े इस पोस्ट में हम आपको NEFT के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है की NEFT Kya Hai और NEFT Full Form क्या होता है इसकी मदद से आप कैसे एक account से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करे। तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.

NEFT क्या है (What is NEFT in Hindi)

यह एक बहुत ही पॉपुलर electronic fund transfer system है जिससे आप पैसे को एक bank account से दुसरे bank account में बहुत आसानी से और सुरक्षित रूप से भेजा या प्राप्त किया जाता है. इसके लिए आपको बैंक जाने की जरुरत भी नहीं होती है।

आप अपने मोबाइल के माध्यम से पैसे भेज और प्राप्त कर सकते है। NEFT (National Electronic Funds Transfer) को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 2005 में सुरु किया था। इस में आप 1 रूपये से लेकर 50,000 रू तक पैसे Transfer कर सकते है।

NEFT से पैसे भेजने के लिए आपको सामने वाले व्यक्ति की बैंक डिटेल्स होनी चाहिए जैसे – अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड, बैंक का नाम और ब्रांच का नाम भी। इसके बाद आपको बेनिफिशरी (Beneficiary) के तौर पर उस व्यक्ति को ऐड करना होता है।

Beneficiary Add होने में थोड़ा टाइम लगता है जिसमे बैंक Account Verification करता है वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के बाद बेनिफिशरी अकाउंट Activate हो जाता है इसके बाद आप पैसे भेज सकते है।

NEFT का Full Form क्या है?

NEFT Full Form – National Electronic Fund Transfer है इसे हिंदी में “राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण” भी कहा जाता है. ये एक देशव्यापी electronic fund transfer system है जिससे पैसे को एक bank account से दुसरे bank account में बहुत ही आसानी और सुरक्षित रूप से भेजा या प्राप्त किया जाता है और इसके लिए आपको किसी भी तरह की कोई Fee भी नहीं देनी होती है।

NEFT से पैसे कैसे भेजे

NEFT का उपयोग करके किसी भी व्यक्ति को फंड ट्रांसफर किया जा सकता है इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step -1: इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी नेट बैंकिंग आईडी से अपने बैंकिंग खाते में लॉग इन करना होगा।
अब Home पर दिए गए ‘NEFT Fund Transfer’ सेक्शन में जाएं।

Step – 2: इसके बाद आप जिस भी व्यक्ति के अकाउंट में फ़ंड यां रकम ट्रान्सफर करना चाहते है उसके बैंक से जुड़ी जानकारी Add New Payee में जाकर देनी होगी। इसमें आपको बैंक का नाम, बैंक की शाखा तथा बैंक होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर को डालना होगा।

  • Account Number
  • Name
  • IFSC Code
  • Bank Account Type

Step – 3: पहली बार Baneficiary Add होन में कुछ समय लग सकता है मगर एक बार आप Beneficiary Account में Add कर लेते है तो उसके बाद आपको दुबारा Fund Transfer करने के लिए उसे Add करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Step – 4: इस के बाद आप जिस किसी को भी पैसे transfer करना चाहते है उस को Select करना होगा। इसके बाद आपको धन राशि डालनी होगी।

Step – 5: इसके बाद Click On Submit बटन पर क्लिक कर दे। और आपका पैसा Transfer हो जायेगा।

Offline Procedure NEFT के लिए

Step 1: इसके लिए सबसे पहले आपको अपने bank में जाना होगा।

Step 2: Bank में वहां पर NEFT form को अच्छे से भरें. उसके बाद ये following details अपने beneficiary के विषय में उस form में सभी जानकारी सही तरह से भर दे।

  • Name.
  • Account Number.
  • Bank Name.
  • Branch.
  • IFSC Code.
  • Account Type.
  • Account Number.
  • Amount जितना आपको transfer करना है.

Step 3: उसके बाद अपने भरे हुए form को submit कर लें जो की आगे वो authorize कर सकें पैसे transfer करने के लिए .

NEFT से पैसे भेजने में कितना समय लगता है (NEFT Timing in Hindi)

आपको बता दे NEFT से पैसे ट्रांसफर करने में 1 से लेकर 2 घंटे तक का समय लग सकता है। इसकी ख़ास बात ये है की आप NEFT से 24/7 पैसे भेज सकते।

दिनNEFT के काम करने का समय
सोमवार8 AM To 7 PM
मंगलवार8 AM To 7 PM
बुधवार8 AM To 7 PM
गुरुवार8 AM To 7 PM
शुक्रवार8 AM To 7 PM
शनिवार8 AM To 1 PM
रविवारबंद
बैंक की छुट्टीबंद
सरकार छुट्टीबंद
दूसरा और चौथा शनिवारबंद

NEFT Transfer के Fees और Charges

Transaction AmountNEFT Charges
Amounts Rs 10000 तकRs 2.50 + Applicable GST
Amounts Rs 10000 से ऊपर और up to Rs 1 lakh तकRs 5 + Applicable GST
Amounts Rs 1 lakh से ऊपर और up to Rs 2 lakh तकRs 15 + Applicable GST
Amounts Rs 2 lakh से ऊपर और up to Rs 5 lakh तकRs 25 + Applicable GST
Amounts Rs 5 lakh से ऊपर और up to Rs 10 lakh तकRs 25 + Applicable GST

Note:- ये Charges समय समय पर बदलते रहते है।

Top Banks जो NEFT facility उपलब्ध करते हैं

  • ICICI NEFT
  • SBI NEFT
  • Central Bank of India NEFT
  • Bank of Baroda NEFT
  • HDFC NEFT
  • Axis Bank NEFT
  • Punjab National Bank (PNB) NEFT
  • Union Bank of India NEFT
  • Indian Overseas Bank (IOB) NEFT
  • Syndicate Bank NEFT

NEFT के क्या Benefits है

पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए NEFT बहुत ही अच्छा और सबसे सस्ता साधन है इसके बहुत सारे Benefits हैं जिसके बारे में हम आपको निचे बताने जा रहे है।

  • NEFT के द्वारा पैसे ट्रान्सफर करना बहुत ज्यादा सुरक्षित है क्योंकि इसे आरबीआई के द्वारा संचालित किया जाता है।
  • NEFT में fees बहुत ही कम होती है. इसमें आप छोटी रकम का आसानी से लेनदेन कर सकते है
  • इसके माद्यम से पैसे भेजने के लिए आपको Bank जाने की जरुरत नहीं पड़ती। आप घर बैठे आसानी से पैसे Transfer कर सकते है।
  • यहाँ पर पैसे प्राप्त करने वाले को कोई भी Additional Cost नहीं देना होता है.
  • इसकी सबसे ख़ास बात ये है की अगर 24 Hour के अन्दर आपका पैसा दूसरे अकाउंट में नहीं पहुँचता है तो पैसा आपके Bank Account में
  • वापिस आ जायेगा।

अगर आप भी किसी को पैसे भेज रहे है तो NEFT का इस्तेमाल जरूर करे। ये पूरी तरह से सुरक्षित है और तुरंत पैसे चले जाते है। सभी businessman और सरकार इसके जरिये लोगो को पैसे भेजती है।

FAQ – NEFT Kya Hai

NEFT क्या है?

एक electronic fund transfer की process होता है, जिसमे आप एक bank account से दुसरे bank account में बहुत आसानी से भेजा जा सकता है.

एनईएफटी की फुल फॉर्म क्या है?

एनईएफटी (NEFT) का फुल फॉर्म “National Electronic Funds Transfer” होता है

NEFT में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?

NEFT के जरिये ट्रांसफर की जाने वाली राशि पर कोई अधिकतम व न्यूनतम लिमिट नहीं है। हालाँकि एकमुश्त ट्रांजेक्शन की राशि पर 50,000 रू. की लिमिट है।

नेफ्ट से क्या फायदा है?

इसमें आपको चेक या डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) का उपयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं है

नेफ्ट की शुरुआत कब हुई?

NEFT was started in India in 2004

निष्कर्ष – NEFT Kya Hai

अब तो आप समझ ही गए होंगे की NEFT क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे। आज भी बहुत से लोग इसका इस्तेमाल तो कर रहे है लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। उनके लिए ये लेख ख़ास होने वाला है।

आज की इस पोस्ट को पढ़कर आप जरूर जान गए होंगे कि NEFT Kya Hai NEFT का full form क्या है? NEFT कैसे काम करता है. अगर आपके मन में NEFT संबंधित कोई सवाल आए तो आप बेजिजक नीचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं।

अगर आपको यह पोस्ट useful लगी हो और आपको इसमें से कुछ भी जानने को मिला हो तो कृप्या करके इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया, फॅमिली और दोस्तों को जरुर शेयर करे.

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर Follow करे।

यह भी पढ़े:

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

1 thought on “NEFT क्या है, NEFT Se Paise ट्रांसफर कैसे करें 2023”

  1. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।

    आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।

    मेरा भी एक blog है, http://www.finoin.com जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है।

    Please आप मेरे blog के लिए एक Backlink प्रदान करें।

    Reply

Leave a Comment