Credit Score Improvement Tips : किसी भी बैंक या एनबीएफसी से लोन पाने के लिए Cibil Score और फिर Credit Score अच्छा होना चाहिए। ख़राब स्कोर वालो को लोन लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसके साथ ही बैंक ऊंची ब्याज दरों पर लोन देते है।
महंगाई के इस दौर में कई बार जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेने की जरूर पड़ जाती है। सभी सरकारी-प्राइवेट बैंकों के अलावा कई नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां (NBFC) भी लोन देती है। हालाँकि लोन लेने के लिए Cibil Score अच्छा होना आवश्यक है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो कम से कम ब्याज दरों पर आसानी से लोन मिल जाता है। आइये जानते हैं क्रेडिट स्कोर को बेहतर करने के कुछ तरीके।
Credit Score कैसे बढ़ेगा? Credit Score Improvement Tips
एक अच्छा CIBIL स्कोर आपको कम ब्याज दरों के साथ लोन लेने में मदद करता है। जबकि एक खराब स्कोर आपको नया लोन लेने में दिक्कत कर सकता है। अगर आप फ्यूचर में लोन लेने की योजना बना रहे है, तो अपने सिविल स्कोर को बेहतर रखना काफी जरूरी है। अपने क्रेडिट स्कोर को सुधारने के लिए आप नीचे दिए गए बिंदुओं को फॉलो कर सकते हैं।
- समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करे और स्कोर को प्रभावित करने वाली त्रुटियों की पहचान करें।
- समय पर बिलों का भुगतान करें और इसके लिए नियमित रूप से रिमाइंडर सेट करके रखें।
- क्रेडिट उपयोग कम करें और 30 प्रतिशत से कम क्रेडिट कार्ड उपयोग का लक्ष्य रखें।
- एक से ज्यादा अनुप्रयोगों से बचें और कम अवधि में बहुत अधिक अनुप्रयोगों को सीमित करें।
- अपने लोन अमाउंट का ध्यान रखें और इसे समय पर चुकाएं।
क्रेडिट स्कोर मेंटेन रखने के लिए क्या करें?
क्रेडिट स्कोर को इम्प्रूव करने में काफी समय लगता है। अगर आपने लोन ले रखा है और समय पर उसकी मासिक किश्ते भरते है तो Credit Score अच्छा बना रहता है। इसके विपरीत यदि EMI बाउंस हो जाती है या फिर पेमेंट करने में देरी होती है तो आपके क्रेडिट स्कोर में कुछ प्वाइंट कम हो जाएंगे।
इसलिए क़िस्त के लिए निश्चित तारीख पर bank account में balance रखना जरुरी है। देर से पेमेंट करने या किस्त ना चुके इसके लिए आप ऑटो पे या रिमाइंडर सेट करके रखें।
क्रेडिट कार्ड का पेमेंट समय पर करना क्यों जरूरी?
अगर आपने अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए क्रेडिट कार्ड ले रखा है, तो समय पर पेमेंट करना जरुरी है। इससे आपका credit score अच्छा रहेगा। अगर आप बार-बार क्रेडिट कार्ड का भुगतान नहीं करते, तो आपका सिबिल स्कोर 600 से नीचे जा सकता है। जिसके बाद फ्यूचर में लोन मिलने में तमाम दिक्कतें आ सकती हैं।
सबसे पुराने क्रेडिट अकाउंट को क्यों बंद न करें?
ऐसे ग्राहक जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री लंबी या पुरानी है और समय पर भुगतान भी किया है, बैंक उन्हें ज्यादा भरोसेमंद मानते हैं। ऐसे में अगर आपके पास पुराण क्रेडिट अकाउंट है तो उसको बंद ना करे। इस से आपको credit card maintain करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही लोन पाने में भी आसानी होती है।
बार-बार लोन लेने से बचना जरूरी?
जब आप खुद से अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं तो इसे सॉफ्ट लोन इन्क्वायरी कहते हैं। इससे आपके क्रेडिट स्कोर कुछ ख़ास असर नहीं पड़ता। लेकिन जब आप लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते है तो बैंक या एनबीएफसी आपका क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं, जिसे हार्ड लोन इन्क्वायरी कहते हैं। ऐसे में अगर आप बाद-बाढ़त लोन या क्रेडिट स्कोर चेक करते है तो आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो सकता है।
CIBIL Score को फ्री में ऐसे करें चेक
सिविल स्कोर को फ्री में चेक करने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने की जरूरत है। इन्हे हमने नीचे लिखा है-
- सिबिल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cibil.com/पर जाएं।
- अब ‘Get your CIBIL Score’ पर क्लिक करें
- अपना निःशुल्क वार्षिक सिबिल स्कोर प्राप्त करने के लिए ‘Click here’ पर क्लिक करें
- अपना नाम, ई-मेल आईडी और पासवर्ड टाइप करें। एक आईडी प्रूफ (पासपोर्ट नंबर, पैन कार्ड, आधार या वोटर आईडी) संलग्न करें। फिर अपना पिन कोड, जन्म तिथि और अपना फोन नंबर दर्ज करें
- इसके बाद ‘accept and continue’ पर क्लिक करें
- आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेगा। ओटीपी टाइप करें और ‘Continue’ चुनें
- इसके बाद go to dashboard सेलेक्ट करें और अपना क्रेडिट स्कोर जांचें
30 दिनों में क्रेडिट स्कोर कैसे सुधारें?
अपने क्रेडिट स्कोर को अच्छा करने के लिए क्रेडिट उपयोग को 30% से कम इस्तेमाल करे। अगर आपके क्रेडिट कार्ड पर ड्यू अमाउंट है, तो उसको समय पर चुकाने से आपके credit score पर direct impact पड़ता है।
- PNB balance check कैसे करें – पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करने के तरीके
- शेयर कीमते कैसे पता करे? शेयर का भाव ऊपर जाएगा या नीचे
- LIC Premium Payment : घर बैठे केवल UPI से भरें LIC का प्रीमियम
- Loan without Interest – बिना ब्याज के लोन कैसे मिलेगा, दर, पात्रता
- Saving Account और Current Account कैसे अलग है, समझे अंतर
हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।