CA Full Form क्या है? CA कैसे बने इसकी सम्पूर्ण पूरी जानकारी

Neha Arya
9 Min Read
ICAI CA Full Form Kya Hai

CA Full Form in Hindi : आज के समय में CA kaise bane यह सवाल बहुत से विद्यार्थियों के मन में है, क्युकी चार्टर्ड अकाउंटेंट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है। जैसे-जैसे भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है, वैसे-वैसे वित्तीय क्षेत्र में करियर बनाने के अवसर भी बढ़ते जा रहे हैं। यही कारण है कि फाइनेंस सेक्टर, खासकर चार्टर्ड अकाउंटेंसी के करियर बनाने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है।

इस आर्टिकल के में हम CA के बारे में जानेगे कि CA का फुल फुल फॉर्म (CA full Form) क्या है, इसको करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और इसको करने के बाद कितना कमा सकते है। इस तरह के सवालो के जवाब देने का प्रयास करेंगे। आज हम इसके बारे में आपको कुछ जानकारी देंगे।

CA क्या होता है? CA Kya Hota Hai?

सभी सरकारी और निजी विभागों में वित्तीय लेखा जोखा जैसे – फाइनेंस, ऑडिटिंग, टैक्स से सम्बंधित जानकारी, निजी संस्थान का टैक्स भरना और फाइनेंस से जुडी जानकार प्रदान एक CA का काम होता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए छात्रों को ICAI द्वारा आयोजित 5 साल का कोर्स करना पड़ता है। जहा पर स्टूडेंट को ICAI द्वारा आयोजित तीनों स्तरों – CA Foundation, CA Intermediate और CA Final की परीक्षा पास करनी होती है।

चार्टेड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) बनने के लिए स्टूडेंट को अकाउंटिंग, टैक्सेशन, ऑडिटिंग, कॉरपोरेट लॉ जैसे विषयों का गहन अध्ययन करना होता है। आज के समय में CA बनना युवाओं के लिए ड्रीम जॉब है।

CA बनकर आप अच्छी सैलेरी प्राप्त कर सकते है क्युकी सभी कंपनियों को CA की जरुरत होती है। इसके अलावा CA बनकर आप स्वतंत्र रूप से वित्तीय सलाहकार ( Financial adviser) के तौर पर भी काम कर सकते है। जहा पर CA का काम वित्तीय लेखे जोखे को समझकर उसका प्रबंधन (management) करना होता है।

आईसीएआई का फुल फॉर्म क्या है (ICAI CA Full Form in Hindi)

ICAI CA Full form – इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant ) होता है। जो सरकारी और गैर सरकारी ऑफिस में अकाउंट का लेखा जोखा, टैक्स आदि से सम्बंधित काम करते है। आज के दौर में CA न सिर्फ एक सम्मानजनक प्रोफेशन है, बल्कि इसमें अच्छी सैलरी भी मिलती है।

सीए बनने के लिए आवश्यक योग्यताएँ

  • 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
  • 12वीं कक्षा में मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंक प्राप्त होना चाहिए।
  • CA करने के लिए स्टूडेंट को CPT का Entrance exam पास करना अनिवार्य है।

सीए बनने की प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं

  • 12वीं कक्षा पास करें।
  • सीए फ़ाउंडेशन कोर्स में प्रवेश लें।
  • सीए इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करें।
  • सीए फ़ाइनल परीक्षा उत्तीर्ण करें।
  • कोर्स पूरा करने के बाद, ICAI में सदस्यता के लिए आवेदन करें।

CA कोर्स कितने साल का होता है?

CA की कोर्स अवधि 5 साल होती है। 12वीं के बाद न्यूनतम सीए कोर्स की अवधि लगभग 5 वर्ष है और स्नातक के बाद 4.5 वर्ष है। अगर आप सीए बनाना चाहते है तो इसमें लगभग 5 साल लगेंगे। अगर परीक्षा को पास करने के लिए अधिक attempt देते है तो, तो सीए बनने में अधिक समय लग सकता है।

CA की फीस कितनी होती है

सीए फाउंडेशन कोर्स को पूरा करने के के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है। सरकारी और निजी कॉलेज के आधार पर CA Exam Form Fees निर्भर करती है।

CA Course FeesIndian StudentForeign Student
CA Foundation₹11,300$1105
CA Intermediate (Single group)₹28,200$925
CA Intermediate (Both groups)₹33,400$1500
CA Intermediate (Direct Entry)₹33,600$1500
Articleship Fee₹2,000 
CA Final₹39,800$1550

सीए का कोर्स कितने साल का होता है?

ProcessCA Course Duration
CA Foundation Study Period4 Months
Waiting Period of CA Foundation Result2 Months
CA Intermediate Study Period8 Months
Waiting Period of CA Intermediate Result2 Months
Articleship Training3 Years
Preparation Period for CA Final6 Months
CA Final Result2 Months
CA Course Duration5 Years

CA करने के बाद आप किस क्षेत्र में जॉब कर सकते है

  • Credit Analyst
  • Forensic Audit
  • Financial Analyst
  • Research Analyst
  • Investment Advisor
  • Managing Treasury Function
  • Data Analytics
  • Public and Private Sector Banks
  • Public Limited Companies
  • Auditing Firms
  • Stock Broking Firms
  • Finance Companies
  • Investment Houses
  • Legal Firms
  • Patent Firms
  • International Taxation

CA से सम्बंधित अन्य फुल फॉर्म

CA का फुल फॉर्म Chartered Accountant होता है लेकिन CA के अन्य फुल फॉर्म भी होते है जिनका इस्तेमाल अलग-अलग फील्ड में किया जाता है। कुछ CA full form को नीचे देख सकते है।

TermFull FormCategory
CAComputer architectureInformation Technology
CAConcurrent AuditBanking
CACan’t AddMilitary and Defence
CAChannel AggregationComputer and Networking
CACost AnalysisMilitary and Defence
CACommunication Application (T.611)Computer and Networking
CAConformity AssessmentComputer and Networking
CACommercial ActivitiesMilitary and Defence
CACanadaCountry Names
CACarcinomaMedical
CACivil AdministrationMilitary and Defence
CAContinuous AccessNetworking
CAClient ActiveNetworking
CACertification AuthorityJob Title
CAChannel AccessNetworking
CAInitial Cache Data for Root Domain Servers (telnet)File Type
CACabin CrewSpace Science
CAComputer AssociatesSoftwares
CACertificate AuthoritySoftwares
CACurrent AssetsAccounts and Finance
CAControlled AtmosphereChemistry
CACarbon AlphaChemistry
CACompact ArrayElectronics
CACalciumChemistry
CACeperley-alder Exchange-correlation PotentialChemistry
CACarbonic Anhydrase (enzyme)Chemistry
CACommon AmplificationElectronics
CACitric AcidChemistry
CACim (computer Integrated Manufacturing) ArchitectureElectronics
CACarrier AircraftSpace Science
CACartoon ArtistJob Title
CACommon ApplicationsSpace Science
CACustomer AgentJob Title
CACashAccounts and Finance
CAChaplain AssistantMilitary and Defence
CACoordinating AltitudeMilitary and Defence
CAComplete AnnihilationMilitary and Defence
CACommon ApplicationsMilitary and Defence
CACombat ArmsMilitary and Defence
CACombined ArmsMilitary and Defence
CACivil AffairsMilitary and Defence
CACrewman’s AssociateMilitary and Defence
CAConfiguration AuditMilitary and Defence
CACombat AssessmentMilitary and Defence
CACommunication AreaMilitary and Defence
CAConditional AccessMilitary and Defence

इस आर्टिकल से हमने CA क्या होता है CA Full Form क्या होता है और CA कैसे बन सकते है इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है। इसके साथ ही CA से जुड़े अन्य फुल फॉर्म के बारे में भी बताया।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *