Worlds Most Powerful Passports – सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट

Neha Arya
4 Min Read
Worlds Most Powerful Passports List
Worlds Most Powerful Passports List

पासपोर्ट रैंकिंग जारी करने वाले संगठन हेनले एंड पार्टनर्स ने Henley Passport Index जारी किया है। इस लिस्ट को हर साल जारी किया जाता है, जिसमे शक्तिशाली पासपोर्ट के बारे में जानकारी होती है। आज के आर्टिकल में हम आपको दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा शक्तिशाली पासपोर्ट के बारे में बता रहे है।

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स दुनिया के पासपोर्ट को वीजा फ्री एंट्री के पैमाने पर मापकर उनकी रैंकिंग तय करता है. जिस देश का पासपोर्ट्स इस्तेमाल करके अधिक देशो की फ्री में यात्रा कर सकते है, उस पासपोर्ट को अधिक शक्तिशाली माना जाता है।

दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट वाले देश

भारत इस रैंक में काफी निचे है, इस रैंकिंग को हर साल दो बार जारी किया जाता है। हेनले पासपोर्ट वीज़ा इंडेक्स (Henley Passport Index) की वेबसाइट के अनुसार – रीयलटाइम डेटा पूरे साल अपडेट किया जाता है।

देशरैंककितने देशों मे वीजा की जरूरत नहीं
जापान01193
सिंगापुर, साउथ कोरिया02192
जर्मनी, स्पेन03190
फिनलैंड, इटली, लक्जमबर्ग04189
ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, नीदरलैंड, स्वीडन05188
फ्रांस, आयरलैंड, पुर्तगाल, UK06187
बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, US07186
ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ग्रीस, चेक रिपब्लिक, माल्टा08185
हंगरी09183
लिथुआनिया, पोलैंड, स्लोवाकिया10182

कैसे तय होती है पासपोर्ट रैंकिंग?

पासपोर्ट रैंकिंग को पहली बार जनवरी में और दूसरी बार जुलाई में जारी किया जाता है। इस लिस्ट जारी करते समय वीजा नीति में बदलाव को भी ध्यान में रखा जाता है। डेटा इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) से लिया गया है। रैंकिंग के आधार पर तय होता है की अन्य देश में यात्रा करते समय वीजा की जरुरत है या नहीं।

इस लिस्ट में जापान और सिंगापुर, साउथ कोरिया भी शामिल है जो बिना पूर्व वीजा के 193 देशो की यात्रा कर सकते है। ऑस्ट्रेलिया और कनाडा सहित चेक गणराज्य, ग्रीस और माल्टा भी अच्छी रैंक पर है। इन पांच देशों के लोग बिना पूर्व वीजा के 185 देशों की यात्रा कर सकते हैं।

इन देशों का पासपोर्ट है सबसे कमजोर

देशरैंककितने देशों मे वीजा की जरूरत नहीं
उत्तर कोरिया10540
नेपाल, फिलिस्तीन10638
सोमालिया10735
यमन10834
पाकिस्तान10932
सीरिया11030
इराक11129
अफगानिस्तान11227

भारत के पासपोर्ट की रैंक कितनी है?

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत 82वें स्थान पर है. भारत के सभी नागरिक 58 विदेशी डेस्टिनेशन्स पर बिना वीजा के जा सकते है। वहीं, पाकिस्तान के पासपोर्ट की रैंकिंग उत्तर कोरिया, सोमालिया और युद्धग्रस्त यमन से भी खराब है।

देशरैंककितने देशों मे वीजा की जरूरत नहीं
चीन, बोलिविया6980
भारत, ताजिकिस्तान, मारिटानिया8760
पाकिस्तान10932

एक देश से दूसरे देश की यात्रा करने के लिए पासपोर्ट का होना आवश्यक है। जिस से यात्री के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कुढ़ देशो के पासपोर्ट बहुत पावरफुल होते है, जिस से किसी भी देश में जा सकते है। इसके साथ ही कुछ के कमजोर होते है, जिस वजह से यात्रा करने के लिए वीजा की जरुरत होती है।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment