Tata Group Net Worth : Market cap of top Indian Groups

Pankaj Sahu
6 Min Read
Tata Group Net Worth

Tata Group Net Worth : जब आप क‍िसी देश के सबसे अमीर आदमी के बारे में पूछते हैं तो मुकेश अंबानी का नाम आता है. लेकिन यह पहली बार है जब टाटा ग्रुप का मार्किट कैप (market capital) बचकर 30 लाख करोड़ रूपए हो गया है, इसी के साथ कंपनी पहले नंबर पर आ चुकी है। यह पहला मौका है जब देश के क‍िसी कारोबारी घराने का मार्केट कैप इस लेवल तक पहुंचा है।

Tata Group Overview

Year Of Foundation1868
Name Of Tata FounderJamsetji Tata
HeadquarterMumbai
Market CapitalizationOver $300 billion approx.
No. Of EmployeesMore than 1 million
Number Of Countries Present In100

मार्केट कैप के मामले में दूसरे नंबर पर र‍िलायंस ग्रुप

टाटा ग्रुप के बाद मार्किट कैप के मामले में रिलायंस ग्रुप दूसरे नंबर पर है। टाटा मोटर्स के शेयरों में महज एक साल में 110 फीसदी की तेजी आई है, जबकि ट्रेंट के शेयरों में 200 फीसदी की भारी तेजी आई है। टाटा ग्रुप की कम से कम 25 कंपनियां स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग हैं। टाटा समूह के तहत कई गैर-सूचीबद्ध कंपनियां हैं, जिनमें टाटा संस, टाटा कैपिटल, टाटा प्ले, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और एयर इंडिया शामिल हैं।

Companies Under Tata Group

Company NameFounder & CEOFounded
Tata communicationGovernment of India, Amur S Lakshminarayanan1986
Tata SIA AirlinesSingapore Airlines, Tata Sons, Vinod Kannan2013
Indian HotelsJamsetji Tata, Puneet Chhatwal1902
Tata AIGJamsetji Tata, Neelesh Garg2001
Tata HousingJamsetji Tata, Sanjay Dutt1984
Tata PowersJamsetji Tata, Praveer Sinha1915
TrentJamsetji Tata, P. Venkatesalu1998
VoltasTata Sons and Volkart Brothers, Pradeep Bakshi1954
TitanXerxes Desai,C. K. Venkataraman1984
Tata ChemicalsJohn Brunner and Ludwig Mond1939
Land RoverMaurice Wilks, Adrian Mardell1978
JaguarWilliam Lyons, William Walmsley, Adrian Mardell1922
Tata ConsultancyJ. R. D. Tata, Faquir Chand Kohli, K. Krithivasan1968
Tata TechnologiesJ.R.D Tata , Warren Harris1989
Tata Interactive SystemSanjaya Sharma1990
Tata TeleservicesRatan Tata, Harjit Singh1996
Air IndiaJ. R. D. Tata, Campbell Wilson1932
Tata 1MGJ. R. D. Tata, Pratik Pal2015
Tata IndustriesJamsetji Tata, Natarajan Chandrasekaran1868
Tata MotorsJ. R. D. Tata, Marc Llistosella1945
Tata SteelsJamsetji Tata, T. V. Narendran1907
Tata ElxsiJoe Rizzi , Thampy Thomas, Manoj Raghavan1989

Companies Under Tata Group Listed in NSE

No.Company NameMarket Cap
1Tata Consultancy Services Limited (532540)1,459,705.36
2Tata Steel Limited (500470)179,575.54
3Tata Motors Limited (500570)337,137.28
4Tata Technologies Limited (544028)46,897.31
5Tata Coffee Limited (532301)6,439.84
6Tata Elxsi Limited (500408)48,210.06
7Nelco Limited (504112)1,722.91
8Tata Metaliks Limited (513434)3,508.42
9Tata Investment Corporation Limited (501301)32,769.31
10Tata Steel Long Products Limited3,740.82
11Titan Company Limited (500114)324,352.67
12Table DataTata Chemicals Limited (500770)24,884.96
13The Tata Power Company Limited (500400)119,953.05
14The Indian Hotels Company Limited (500850)79,256.71
15Tata Consumer Products Limited (500800)110,524.07
16Tata Communications Limited (500483)51,127.58
17Voltas Limited (500575)36,640.52
18Trent Limited (500251)138,417.93

टीसीएस का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ के पार

ग्रुप की सबसे वैल्यूएबल कंपनी टीसीएस है जिसका मार्केट कैप 15.1 लाख करोड़ रुपये है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद देश की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी है। टाटा ग्रुप की ही दूसरी सबसे वैल्‍यूएबल कंपनी टाटा मोटर्स है. इसका मार्केट कैप 3.4 लाख करोड़ रुपये है.

इस कारण नहीं है अमीरों की ल‍िस्‍ट में नाम

नमक से लेकर जहाज तक सब हर चीज पर टाटा ग्रुप का नाम मोलेगा। इस ग्रुप के पास एयर इंडिया के साथ लग्‍जरी कार बनाने वाली कंपनी लैंड रोवर-जगुआर का मालिकाना हक़ है। लेकिन इसके बाद भी उनका नाम अमीरो की लिस्ट में नहीं आता। दरअसल, क‍िसी भी कंपनी में रतन टाटा का कंट्रोल‍िंग स्‍टेक नहीं है.

ट्रस्‍ट के नाम है संपत्‍त‍ि

टाटा संस की 66 परसेंट ह‍िस्‍सेदारी टाटा ट्रस्‍ट के पास है, जो की समाज की भलाई के लिए काम करती है। रतन टाटा की अधिकतर कमाई का जर‍िया टाटा संस है और टाटा संस की कमाई का ज्‍यादातर ह‍िस्‍सा ट्रस्‍ट के पास चला जाता है. इसी कारण रतन टाटा की नेटवर्थ में ज्यादा बदलाव नहीं होता।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment