Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale : क्या आप भी Airtel Sim का नंबर पता करना चाहते ह। अगर हां तो इस लेख को पढ़ने के बाद आसानी से पता चल जायेगा की एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाला जाता है।
अक्सर लोग अपना खुद का फ़ोन नंबर याद नहीं रख पाते, जिस वजह से करि प्रकार की समस्या का सामना कर पड़ सकता है। सरकारी योजनाओ, स्कूल, कॉलेज में फ़ोन नंबर की जरुरत होती है, इसके साथ ही सभी प्रकार के ऑनलाइन कामो में मोबिलर नंबर का इस्तेमाल होता है।
भारत में बहुत साड़ी नेटवर्क कम्पनिया है जिसमे एयरटेल, जिओ, वोडाफोन शामिल है। लेकिन भारत में एयरटेल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा है क्युकी ये काफी पुराण और भरोसेमंद है। भारत के सभी राज्यों में इसका नेटवर्क आसानी से मिल जाता है।
अगर आप भी अपने एयरटेल का नंबर भूल गए है या फिर नंबर याद करने में समस्या होती है तो इस लेख के जरिये आसानी से Airtel Number पता कर सकते है। इस लेख में हम आपको Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे है।
Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale
मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लोग अक्सर अपना नंबर भूल जाए है या फिर याद करने में परेशानी होती है। वे सभी निचे बताई स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से नंबर के बारे में पता कर सकते है।
USSD Code से Airtel का नंबर निकाले
इसके लिए सबसे पहले मोबाइल के *282# डायल करना होगा, जिसके बाद कुछ ही समय में आपके सामने एक मैसेज आएगा, जिसमे आपको एयरटेल सिम कार्ड का नंबर देखने को मिलेगा। इसको आप लिख कर अपने पास रख सकते है।
अगर USSC Code सभी के काम नहीं कर रहा तो आप निचे दिए कोड्स का भी इस्तेमाल कर सकते है। इन USSD Code के माध्यम से नंबर के साथ Main Balance, Internet Balance के बारे में भी पता कर सकते है।
- 1211#
- 1219#
- *1#
- *121*51#
- *282#
- 1212#
- 141123#
- 4002110#
- 140175#
- 1401600#
कस्टमर केयर के पास कॉल करके एयरटेल का नंबर पता करें?
मोबाइल नंबर पता करने के लिए कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते है। इसके लिए मोबाइल से 198 पर कॉल करना होगा। इसके बाद Prepaid सेवा का चयन करना होगा। जिसके बाद आपका नंबर बताया जायेगा।
कॉल करके एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले?
इस तरीके के जरिये कुछ ही समय में Airtel Mobile Number पता किया जा सकता है। इसके लिए अपने मोबाइल से किसी दूसरे व्यक्ति को कॉल करना होगा, जिसके बाद आपका नंबर उसके मोबाइल पर दिखने लगेगा। अब आप उस नंबर को अपने मोबाइल में सेव कर सकते है, ताकि बाद में जरुरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सकते है।
ये कुछ आसान तरीके है जिसके जरिए एयरटेल सिम का नंबर निकाल सकते है। अगर आप भी Airtel Sim Ka Number पता करना चाहते है तो बताये गए विभिन्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
- Resume Kya Hota Hai
- Mobile Accessories List
- Jio Free Data Code Today
- Internet Se Free Call Kaise Kare
यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही हमसे Facebook पर Follow करे।