YouTube Video Tag Generate कैसे करे 2024 हिंदी में

Neha Arya
7 Min Read
Youtube Video Tag Generator Tools

आज हम आपको YouTube Video Tag Generate कैसे करे हिंदी में बताने जा रहे है। किसी भी वीडियो को Rank करने के लिए Tag बहुत Important है। अगर आप भी अपने YouTube Channel के views बढ़ाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए मददगार सभी होगी। हर कोई अपने Youtube Video पर View बढ़ाना चाहते है।

आज के समय में Competition बहुत बढ़ गया है जिस वजह से छोटे Youtubers के Video Rank करने में Problem होती है या उनके वीडियो Rank ही नहीं हो पाते है। मगर आपको घबराने के कोई जरुरत नहीं है।

हम आपको Youtube Video पर View बढ़ाने के बहुत ही आसान तरीको के बारे में बताएँगे, जिसके कारण आपके Video पर View आ सकते है। हर youtuber अपने वीडियोस में इसका इस्तेमाल करते हैं।

Video Tags क्या होता है?

जब भी किसी वीडियो को YouTube ओर upload किया जाता है तो उसमे Title , Description के साथ साथ tag भी add करना होता हैं। Tag को साधारण शब्दों में Keywords कहा जा सकता हैं। YouTube पर 500 करैक्टर तक के टैग्स इस्तेमाल किया जा सकता है। Tags आपके video से releted होते हैं जिसके वजह से आपकी वीडियो पर भर-भर के ट्रैफिक आ सकता है।

YouTube में क्रिएटर्स को वीडियो अपलोड करते समय tag डालने का option देता हैं। आप अपने video topics और description के अनुसार टैग बना सकते है या फिर online tools से इसको search भी कर सकते हैं। उदहारण के लिए टैग्स होंगे जैसे – Earn Money Online, Best Way To Make money Online.

Video Tag के जरिये आसानी से अपने वीडियो को YouTube के search result में Top Position पर Rank कर सकते है। जिस से अधिक views मिलेंगे और earning भी अधिक होगी।

Youtube Tag Generator Tool

जब भी आप कोई वीडियो YouTube पर उपलोड करते है तब आपको Title और Desctiption के साथ साथ Video Tag भी ऐड करना होता है। YouTube आपके वीडियो को इन्ही Tags के आधार पर Rank करता है। इसलिए आपको Right Video Tags का उसे करना बहुत जरुरी है। अगर आप भी अपने Video को रैंक करना चाहते है तो आपको Video Tag Generator Tools का use करना बहुत जरुरी है।

Youtube Video Tag Generator tools

Online ऐसे बहुत सारे टूल्स है जिस की मदद से आप YouTube Video के बारे में Imformation प्राप्त कर सकते है। VidIQ और TubBuddy ऐसे टूल्स है जिस की मदद से आप Title, Description और Tags को Optimize कर सकते है। जिस के लिए आप YouTube Video Tag Generate Tools का Use कर सकते है।

  • Rapid Tags
  • Kparser
  • Keyword Keg
  • Keyword tool

इसकी मदद से आप Video Topics के according Youtube SEO Optimize Tags Generate कर सकते है. लेकिन इसमें कुछ Paid है और कुछ Free tools है। अगर आप Paid Tools लेने में सक्षम नहीं है तो आप Free Tools का use भी कर सकते है Free Tool की बात करे तो Rapidtag सबसे best tool है।

YouTube Video Tag Generate कैसे करे

ये सभी Web Application Tool है इन Tools को Download करने की जरुरत नहीं है. Rapidtag सबसे Best Free Tag generator Tool है जिसका use करके आप High-rank video tag finds कर सकते है और उन Tags को Direct copy करके youtube videos के लिए use कर सकते है.

Rapid Tag Generator Tool
  • इसके लिए सबसे पहले आपको https://rapidtags.io/ Website पर जाना होगा.
  • जिस भी Topic पर Video बनाये है, उसका Title Enter करे और Search icon पर click करे.
  • Search icon पर click करने के बाद कुछ ही second में Video Title के अनुसार Best Youtube video tags generate हो जायेगा. आप इनको यहाँ से Direct copy करके youtube video tag option में paste कर सकते है.

Rapidtags Tools की मदद से आप बहुत आसानी से Effective Tag निकाल सकते है, इस टूल्स को बहुत आसानी और Easy तरीके से Tags generate कर सकते है. इसके साथ Rapidtags में और भी बहुत से Features है, जैसे की Ranker, Analyzer & Tracker इन सभी Tools से हर के Tags को Track और check किया जा सकता है.

FAQs : Youtube Tag Generator कैसे करे

एक यूट्यूब वीडियो में कितने टैग होने चाहिए?

एक वीडियो में लगभग कम से कम 10 tag होना जरुरी हैं। किसी भी वीडियो को rank करने के लिए Tag जरुरी हैं। लेकिन ज्यादा टैग्स की Rank और Quality मायने रखती है।

यूट्यूब में हैशटैग का क्या फायदा है?

Popular Hash Tag को video में डालने से वीडियो को ज्यादा व्यूज मिलने की सम्भावना रहती हैं। इसके साथ आप वीडियो search engine में rank करने लगता हैं

यूट्यूब में टैग में क्या लिखना चाहिए?

Tag एक तरह का keyword होता हैं जिन्हे आप अपने वीडियो के साथ जोड़ सकते हैं। अगर आप टैग का इस्तेमाल करते है तो दर्शक आसानी से आपका वीडियो ढूंढ सकते हैं

निष्कर्ष : Youtube Video Tag Generator Tools

अगर आप भी अपने youtube views को बढ़ाना चाहते है तो अपने Viral tags for YouTube का जरूर इस्तेमाल करे। ऊपर आपको ऐसे बहुत से YouTube Tag Generator के बारे में बताया।

आशा करता हु दोस्तों आपको आज की मेरी ये Post YouTube Video Tag Generate कैसे करे (Youtube Tag Generator Tools) पसंद आयी होगी। अगर आपको YouTube Tag Search करने में कोई परेशानी आ रही हो तो cooment कर के पूछ सकते हैं।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook, Twitter और Instagram पर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment