SEO vs SEM in Hindi: SEO aur SEM दोनों का काम Search Engine से वेबसाइट पर quality audience लाना है। कुछ लोगो को ऐसा लगता ही की ये दोनों same है लेकिन ये दोनों पूरी तरह से बहुत अलग है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको SEO vs SEM में difference के बारे में बता रहे है। तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
SEM में paid advertizement के माध्यम से Search Engine Pages पर वेबसाइट को ज्यादा visibility देना है। इसके लिए आपको पैसे देना होते है। जबकि Search Engine Optimization में आपको किसी भी तरह का पैसा नहीं देना होता इसके आप अपनी वेबसाइट पर work करके Organinc तरीके से Search engine result pages में रैंक करते है। इस प्रोसेस में थोड़ा टाइम लगता है अगर आपको SEO नहीं आता तो आप SEO Agency को hire कर सकते है।
SEO (Search Engine Optimization) क्या है
बहुत से business owners अपनी वेस्बिते पर क्वालिटी ट्रैफिक लाना चाहते है जिस से वो बेहतरीन Conversion प्राप्त कर सके और proffit कमा सके। इसके लिए SEO का सहारा लेते है। जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है Search Engine Optimization यानि अपनी वेबसाइट को Search engine के अनुसार optimize करना। इसके बहुत सी चीज़े जैसे कि Content, Pagespeed, Backlinks, Website Design, Page Structure, Keyword Placement आदि शामिल हैं। किसी webpage के optimize करना ही SEO कहलाता है।
रोज लाखो लोग Search engine पर आके services और products के बारे में search करते है अगर आपकी search enine ranking अच्छी है तो आपकी साइट पर बहुत सारा traffic free में मिलेगा। इसके साथ conversion भी अच्छा होगा लेकिन इनके लिया आपके content अच्छा होना चाहिए।
पिछली पोस्ट में, मैंने समझाया है कि SEO क्या है और यह क्यों महत्वपूर्ण है और मैंने सबसे महत्वपूर्ण SEO Tips के बारे में भी बताया।
Search engine marketing क्या है
SEM एक Online marketing process है जिस में मार्केटर्स और वेबसाइट Owners अपनी साइट पर Search Engine से वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं। यहाँ पर आप अपनी audience को टारगेट कर सकते है और filtered traffic प्राप्त कर सकते है जो पूरी तरह से आपके business के लिए profitable रहेगा। अगर आप तुरंत result चाहते है तो SEM की मदद ले सकते है।
जब भी आप Google पर किसी Query या Keyword को search करते है तो आपको starting के जो results दिखते है वो SEM की वजह से होता है इस पर आपको url से पहले Ad लिखा होगा तो समझ जाना की ये Paid marketing है। SEM में बहुत तरह के option होते है। इसके आप Search Ads, Display Ads के साथ shopping ads भी लगा सकते है।
SEO vs SEM in Hindi
इसे सरल भाषा मे समझने के लिए नीचे दी गयी SEO vs SEM in Hindi Comparison Table को देखे:
Search Engine Optimization | Search Engine Marketing |
---|---|
यह एक Method होता हैं Search Engine पर Website की Position को ऊपर लाने के लिये | यह एक Online Marketing Technique हैं Advertising और SEO के द्वारा वेबसाइट के प्रोमोशन के लिए |
SEO को SEM का एक ही भाग माना जाता है | SEM एक तरह की मार्केटिंग है जिसमे Search Engines से बेनिफिट प्राप्त करने के लिए |
इसमें Benefit मिलने में समय लग सकता है | इसमें Instant Result प्राप्त किये जा सकते हैं |
इसमें Organic तरीके से Website प्रमोट की जाती है | इसमें Organic और Paid दोनों Method शामिल होते हैं |
इसमें कोई खर्चा नहीं होता | इसमें पैसा खर्च करना पड़ता है |
इन दोनों ही process का काम search engine से वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना है। लेकिन SEM से आपको बेहतर conversion मिलता है। इसलिए बहुत सारे digital marketers इसी का सहारा लेते है।
निष्कर्ष – Difference Between SEO vs SEM in Hindi
आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन हो गया है यहाँ तक की marketing की process भी ऑनलाइन हो गई है। बहुत से ऐसे resourse है जिस से आप बहुत अच्छा profit earn कर सकते है। यहाँ पर हमने आपको SEO और SEM में अंतर के बारे में बताया। Quality Audience प्राप्त करने के लिए SEO व SEM दोनों ही बेहतर विकल्प हैं। इन दोनों के बारे में हमने आपको विस्तार से बताया। आप अपने अनुसार किसी का भी चयन कर सकते है या फिर आप एक समय में दोनों का इस्तेमाल कर सकते है।
आशा करते है की आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपका इस से जुड़ा कोई सवाल हो तो comment कर के जरूर बताये। इसके साथ इस पोस्ट को social media पर जरूर शेयर करे।
धन्यवाद!
- Podcast Kya Hai ? पॉडकास्ट कैसे शुरू करें
- Benefits of Digital Marketing in Hindi
- Top 10 Digital Marketing Trends