आज के लेख में हम जानेंगे की Website Optimize Kaise Kare, जिस से ज्यादा से ज्यादा Orgaing Visitor को वेबसाइट या ब्लॉग पर लाया जा सके। सही तरीके से वेबसाइट को ऑप्टिमिज़्र करने से सर्च इंजन में Top Ranking प्राप्त होती है। अगर आप भी website loading time से परेशान है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
Website Optimization की जरूरत हमें अपनी Website को Fast Load कराने के लिए की जाती है। जो भी साइट जल्दी लोड होती है Google उनकी Ranking को बढ़ा देता है।
वही अगर वेबसाइट का लोडिंग टाइम ज्यादा है तो Google धीरे-धीरे आपके Article की Position को Down करता चला जाता है इसलिए यही हमें जरूरत पड़ती है अपने Website को Fully Optimize करने की।
इस पोस्ट में, आप सीखेंगे कि Step by Step अपनी Website Optimization Kaise Kare इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है।
Website Optimization Kya Hai (वेबसाइट ऑप्टिमाइजेशन क्या है)
Website Optimization के जरिये ब्लॉग या वेबसाइट को Search Engine के अनुसार बनाया जाता है। यह User Experince को बेहतर बनाने की process है।
सभी Search Engine अपने User Experience को बेहतर बनाने पर सबसे ज्यादा ध्यान देते है, जिस से Business की Growth को बढ़ने में मदद मिलती है। इसके लिए जो भी वेबसाइट Fast load होती है उनकी ranking में प्राथमिकता देते है।
अगर सही तरीके से Website optimize नहीं होती है तो Quality Traffic हासिल करने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके साथ उस Traffic को अपने Loyal Customers में Convert करने में भी काफी दिक्कत आएगी।
अगर Website Optimize नहीं करे तो user आपकी Site पर आएँगे, लेकिन loading ज्यादा देर तक होने की वजह से वापिस चले जायेंगे। इसके बाद Yser आपके Competitior की Site पे चले जाएंगे।
इसीलिए अपनी Website को सही तरीके से Optimize करना बहुत जरुरी है, जिस से user को आपकी website जल्दी आये और ज्यादा समय तक रुके। इसलिए यहाँ हम आपके लिए Techniques और Best Practices लेकर आये है ताकि आप अपनी Website को Profitable Business के रूप में Convert कर पाएं।
अब तो आप समझ ही गए होंगे की वेबसाइट ऑप्टिमाइजेशन क्या है, अब हम आपको Website Optimization करने के कुछ बेहतरीन तरीको के बारे में बता रहे है। जिन्हें Follow करके आप अपनी Website को Optimize कर सकते है।
Website Optimization कैसे करे
सभी ब्लॉगर और वेबसाइट डिज़ाइनर Performance को improve करने के लिए अलग-अलग tactics का इस्तेमाल करते है। इसके साथ Google ने भी इसके लिए guidlince निर्धारित की है। जिसके बारे में हम आपको निचे विस्तार से बता रहे है।
Core Web Vitals के जरिये
Google ने अपने core update के दौरान Core Web Vitals को Ranking Factor में जोड़ा है जो कि आपकी Site की Ranking को काफी प्रभावित करता है। अगर आप core web vitals को follow करते है तो वेबसाइट का User Experience के साथ-साथ Traffic भी improve हो जाएगा।
Technical Errors को Fix करके
Technical Errors वेबसाइट की रैंकिंग और लोडिंग टाइम दोनों के लिए जिम्मेदार हो सकता है। इसके लिए समय समय पर इस तरह की सभी errors को fix करना जरुरी होता है।
इन Errors का पता लगाने के लिए बहुत सारे onlint tools है, जिसमे से SEMRush और Ahref सबसे बढ़िया है। इसके लिए अपना domain name दर्ज़ करना होता है, जिसके बाद Report को Generate कर देता है। Reports में सभी error देखने को मिल जाएँगी, जिसके बाद आप अपनी Site के Technical SEO और Error को Fix कर सकते है।
Indexation Check Kare
वेबसाइट को ऑप्टिमाइजेशन करने का सबसे अच्छा तरीका है की वेबसाइट index हो रही है या नहीं। यदि website के बारे में search engine को पता नहीं तो ranking में नहीं आएगी। इसके लिए सभी search engine ने webmaster tool बनाये है जहा से वेबसाइट को index किया जा सकता है। Indexation का पता करने के लिए Simply Google “site:deepblogging.com” में अपनी Site को इस तरह से Enter करना है। जैसे ही आप ये करेंगे तो SERPs में index की हुई Post दिखने लगेगी। इस से पता चलेगा की कौन कौन से pages गूगल में index हो रहे है।
Robots.txt File Check Kare
वेबसाइट ऑप्टिमाइजेशन करने के लिए robots.txt सबसे प्रमुख file है, क्युकी गलत फाइल से website का ट्रैफिक पूरी तरह से डाउन हो सकता है। वेबसाइट की रोबोट्स फाइल को देखने के लिए yoursite.com/robots.txt इस पाथ को फॉलो करे। अगर फाइल में ये कोड गलत मिलता है तो उसको सही करे। वर्ना आपकी वेबसाइट search engine में block भी हो सकती है।
URL Canonicalization
अक्सर ज्यादातर SEO Professionals और Blogger इस issue से परेशान रहते है। आमतौर पर site की बहुत सी URL होती है, दाहरण के लिए:
Yourdomain.com
https://yourdomain.com
http://www.yourdomain.com
गूगल इसमें से किसी एक URL को ही सही मानेगा, लेकिन कभी कभी सभी URL को index भी कर लेता है। जिससे Search Engine कंफ्यूज हो जाता है की Duplicate Content को कैसे remove करे। इस वजह से कोई भी page रैंक नहीं करेगा।
Broken Link Fix Kare
वेबसाइट को search engine में Top Position पर बनाये रखने के लिए broken backlink को fix करना बहुत जरुरी है। इसके लिए Google Search Console जैसे Tool का use कर सकते हैं। जब भी आपको broken link और 404 Error का पता चले तो उसको सबसे पहले Fix करे। यदि आपकी साइट पर कोई पेज मौजूद नहीं है तो 301 rediection भी कर सकते है।
यदि आपकी website वर्डप्रेस पर है तो Broken Link Checker Plugin का इस्तेमाल भी कर सकते है। यहाँ से कुछ ही समय में Broken link और उनके source का पता चल जायेगा।
Site Structure
वेबसाइट को डिज़ाइन करते समय site structure पर इस तरह गलती हो जाती है। इस से विष्य में आपकी Site के Pages में प्रॉब्लम आ सकती है और वे ranking में भी धीरे धीरे down होने लगते है।
इसलिए website structure में जरुरी सुधार करके भी Website की ranking अच्छी कर सकते है। इसके साथ User Experience को भी अच्छा कर सकते है। Site Structure को Optimize करने के कुछ महत्वपूर्ण कारण आगे दिए गए हैं:
- वेबसाइट पर सही तरीके से केटेगरी को बनाये
- सभी आर्टिकल को केटेगरी के अनुसार ही पब्लिश करे।
- केटेगरी के अनुसार ही internal link होना चाहिए, अगर आप अपनी post में अलग category की internal link लगते है तो site structure बिगड़ जायेगा।
वेबसाइट कितनी अच्छी है और और उसका डिज़ाइन कैसा है ये रैंकिंग में ज्यादा मायने नहीं रखता, लेकिन site का structure सही होना चाहिए।
Rich-Snippets
Website को rank करने में Rich-Snippets का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल होता है। Schema Markup सर्च इंजन को यह समझने में मदद करता है कि Page (Post) किस बारे में है और इस web page पर किस तरह का कंटेंट है।
Schema Markup के जरिये Search Engine में High Ranking प्राप्त करने में मदद मिलती है। इसके साथ Website में स्कीमा मार्कअप को जोड़कर Search Engine CTR को बेहतर किया जा सकता है। अपनी वेबसाइट कंटेंट के अनुसार अलग अलग schema को जोड़ सकते है।
Schema के सबसे सामान्य रूप दिए गए हैं जिन्हें आप अपनी Site में Apply कर सकते हैं।
- Events
- Articles
- Recipes
- Star reviews
- Local business information
हर प्रकार का schema किसी भी वेबसाइट पर लागू नहीं हो सकता। लेकिन इनमे से किसी एक Schema को वेबसाइट पर Apply करना चाहिए।
अगर आप wordpress का इस्तेमाल कर रहे है तो बहुत सारे plugins मिल जायेंगे, जिस से Schema Add करना काफी आसान हो जायेगा। इसके लिए बस plugin को install करना होगा। जिसके बाद Setting में जाके Schema Type Choose करना होगा।
निष्कर्ष
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि website optimization kaise करे और इसके महत्वपूर्ण चरण क्या-क्या है। वेबसाइट ऑप्टिमाइजेशन के बहुत से तरीके है, जिसके बारे में हम आपको update करते रहेंगे।
अगर आपको यह पोस्ट useful लगी हो और आपको इसमें से कुछ भी जानने को मिला हो तो कृप्या करके इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया, फॅमिली और दोस्तों को जरुर शेयर करे.
हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर Follow करे।