Saving Account Vs Current Account में क्या अंतर है?

Neha Arya
9 Min Read
Saving Vs Current Account
Saving Vs Current Account

Saving Account Vs Current Account (सेविंग और करंट अकाउंट में क्या अंतर है?) – जब भी आप ATM में जाते है तो आपको बचत खाते (Saving Account) या चालू खाते (Current Account) के बीच किसी एक से पैसे निकलने का विकल्प मिलता है। ये दो प्रकार के Account हैं जो विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति के लिए स्थापित किए गए हैं और विभिन्न प्रकार के उपयोगकर्ताओं की Financial जरूरतों को पूरा करते हैं।

अगर आपको नहीं पता की Current account क्या होता है? और saving account क्या होता है? और इन दोनों में क्या अंतर है के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है। जिस से आप ये समझ सकेंगे की आपको अपनी जरुरत के अनुसार कौन सा Account Open करवाना है।

सेविंग अकाउंट क्या है (What is Saving Bank Account)

saving account

सेविंग अकाउंट जिसको हिंदी में बचत खाता भी कहा जाता है. जैसा की नाम से समझ आता है की ये एक ऐसा बैंक अकाउंट होता है जहा पर कोई व्यक्ति अपने कमाई से बचाये गए पैसो को जमा करता है. इस तरह का Bank Account एक आम व्यक्ति के लिए बहुत जरुरी होता है जहा पर वो थोड़ा थोड़ा पैसा बचा कर जमा कर सके, ताकि जरुरत पड़ने पर उस पैसे का सही इस्तेमाल कर सके। सेविंग अकाउंट में आप एक दिन में अधिकतम 5 बार लेन-देन कर सकते हैं।

Saving Account पर 3% से 4% का Intrest भी मिलता है। बैंको के हिसाब से Saving Account Intrest Rate अलग अलग हो सकते है।

सेविंग अकाउंट की प्रमुख विशेषताएँ व लाभ

बचत खाता खोलने का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि इससे आप पैसे की बचत कर सकते है और आप इस जमा राशि पर ब्याज भी कमा सकते हैं। सेविंग बैंक डिपॉज़िट अकाउंट की कुछ सामान्य विशेषताओं के बारे में बताया है:

  • बचत खाते पर users को 3.5% से 7% प्रति वर्ष ब्याज मिलता हैं।
  • किसी भी बैंक अकाउंट में आईएमपीएस/एनईएफटी/आरटीजीएस/यूपीआई सुविधाओं का उपयोग करके आसानी से फंड ट्रांसफर करें
  • सिक्योरिटी के लिए पर्सनलाइज़्ड चेक
  • पर्सनलाइज़्ड अकाउंट नंबर
  • डेबिट पर कई ऑफर और छूट
  • आप कितनी भी राशि जमा कर सकते हैं
  • सेविंग बैंक अकाउंट के ज़रिए आरडी डिडक्शन या लोन ईएमआई को लिंक करने की सुविधा

टॉप बैंक जो सेविंग अकाउंट प्रदान करते हैं

भारतीय नागरिकों के लिए अधिक ब्याज दरों पर बैस्ट सेविंग अकाउंट के विकल्प प्रदान करने वाले बैंक नीचे दिए गए हैं:

बैंकब्याज दर
डीबीएस बैंक7% प्रति वर्ष
इंडसइंड बैंक6% प्रति वर्ष
कोटक महिंद्रा बैंक6% प्रति वर्ष
आईडीएफसी बैंक4% प्रति वर्ष
यस बैंक6.25% प्रति वर्ष (1 लाख रुपये से अधिक की राशि पर)
एक्सिस बैंक50 लाख रु. से कम की राशि पर- 3.5% प्रति वर्ष50 लाख रुपये से कम की राशि पर- 4% प्रति वर्ष

करंट अकाउंट क्या है (What is Current Bank Account)

current account opening

करंट अकाउंट (Current Account) को आम भाषा में चालू खाता कहा जाता है ये सेविंग अकाउंट से अलग होता है. करंट अकाउंट का उपयोग विभिन्न प्रकार के लेन-देन के लिए किया जाता है. या अगर किसी भी व्यक्ति को रोजाना पैसे का लेन-देन करना हो तब वह करंट अकाउंट खोलता है.

Current Account का इस्तेमाल किसी Company, Businessman, Public Enterprises के लिए किया जाता है और इसमें पैसे निकालने और जमा करने की कोई लिमिट नहीं होता है आप एक दिन में कितने पैसे निकाल रहे या जमा कर रहे है.

करंट अकाउंट में आपको बैंक से किसी भी प्रकार का कोई इंटरेस्ट नहीं मिलता है जबकि आपको अपने अकाउंट को मैनेज करने के लिए बैंक को पैसे देना होता है. ऐसे में अगर आप बिज़नेस करते है तो आपको इस तरह के अकाउंट की जरुरत होगी.

Saving Account Vs Current Account में क्या अंतर है

सेविंग और करंट अकाउंट एक दूसरे से पूरी तरह अलग है। जरुरत के अनुसार किसी एक का चयन करके account opne कर सकते है। आमतौर पर saving account normal होता है जिस कोई भी use कर सकता है। जबकि current account कंपनी के उपयोग के लिए होता है। इसके साथ इन दोनों में बहुत difference है, जो की आप निचे देख सकते है।

Saving Accounts

  • Saving Account को मुख्य रूप से बचत के पैसे को जमा करने के लिए Use किया जाता है।
  • इस प्रकार के account में यदि आप पैसे जमा करते है तो Bank हर साल आपको कुछ % interest दिया जाता है।
  • इसमें आपको Minimum amount को Maintain करना होता है.
  • Saving account कोई एक एकेला व्यक्ति या join account दो व्यक्तियों के साथ मिलकर ओपन कर सकते है

Current Accounts

  • Current account केवल ऐसे व्यक्तियों को दिया जाता है जो की regular transaction करते है. खाशकर businessman जो की daily बहुत से transaction करते हैं.
  • जितने भी small firms, business, Realtors या कोई businessman होते है वो केवल current अकाउंट open करते है.
  • Current account में interest नहीं मिलता है. जबकि आपको अपना Account Manage करने के लिए Bank को पैसे देना होता है.
  • इसमें आप जितना कहे उतने Transections कर सकते है इसमें कोई Translation Limit नहीं होती बस आपको Proof देना होता है की यह translation आप किस वजह से कर रहे है.
  • इसमें पहला 50 चेक की बुक फ्री में मिलती है.
  • मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, पहले साल फ्री एटीएम कार्ड भी दिए जाते हैं.

अगर आपको सेविंग करना है तो नार्मल Saving account ही ओपन करे। यदि आप business चला रहे है है तो current bank account खोल सकते है। जरुरत के अनुसार किसी भी एक का चयन कर सकते है। वैसे इंडिया में सबसे ज्यादा saving accounts ही है।

FAQ – Saving Account Vs Current Account

नियमित बचत खाता खोलने की योग्यता क्या है?

10 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति नियमित बचत खाता खोलने के योग्य है।

Current Account क्या है?

करंट एकाउंट का उपयोग व्यापारिक लेंन देंन के लिया किया जाता हैं। इस में आप प्रतिदिन कितने भी Transection कर सकते है।

क्या मैं एक से अधिक चालू खाता खोल सकता हूं?

नही, आपको किसी विशेष उत्पाद श्रेणी के अंतर्गत केवल एक ही खाता खोलने की अनुमति है।

निष्कर्ष – सेविंग अकाउंट क्या है

तो दोस्तों आशा करते हैं आपको Saving Account Vs Current Account सेविंग और करंट अकाउंट में क्या अंतर है आर्टिकल अच्छा लगा हो। यदि आपको हमारी ह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

अगर आपको blog promotion कैसे करे से हुडा कोई सवाल हो तो comment लिख कर जरूर बताये हम एके सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश करेंगे।

आशा करते है की आपको यह लेख Saving Account Kya Hai पसंद आया होगा। इस पोस्ट को अपनों दोस्तों के साथ Social Network जैसे Facebook, Twitter पर जरूर शेयर करे। जिस से उनको भी saving account के बारे में जानकारी मिल सके।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही हमसे Facebook पर Follow करे।

यह भी पढ़े:-

Share This Article
Leave a comment