हेलो दोस्तों आज हम Podcast Kya Hai और Podcast Kaise Kare के बारे, आजकल आपने पॉडकास्ट का नाम तो सुना होगा लेकिन शायद ही आप इसके बारे में सही से जानते होंगे. आज के समय बहुत सी Podcasting काफी लोकप्रिय हो रही है और अन्य देशों में यह काफी चलन में भी है।
Podcast सुनने वालो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अमेरिका, चीन और ब्रिटेन जैसे देशो में ये बहुत पॉपुलर है। इसके जरिये आप अपनी knowledge को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते है। कुछ तो इसके जरिये लाखो रूपए भी कमा रहे है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है जिनको इसके बारे में जानकारी नहीं है।
आज मैं आपको पॉडकास्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाला हु कि Podcast क्या है और आप अपना पॉडकास्ट कैसे शुरू कर सकते है और Podcast से Paise Kaise Kamaye इसके बारे में भी बताऊंगा. तो चलिए जानते है कि आखिर ये Podcast क्या है?
Podcast Kya Hai? (What is Podcast in Hindi)
Podcast एक तरह से Blogging ही है. Podcast रेडियो से मिलता जुलता प्लेटफॉर्म है कंटेंट का ऑडियो फॉर्म (Audio Form) Podcast कहलाता है जैसा कि आप यह कंटेंट रिटर्न फॉर्म में पढ़ रहे हो लेकिन यह रिटर्न फॉर्म में ना होकर ऑडियो की फॉर्म में होता तो यह एक तरह का Podcast कहलाता। Podcast में हम अपने मर्ज़ी के topic जब मन चाहे तब सुन सकते हैं।
जब हम इस Podcast को किसी प्लेटफार्म पर अपलोड करते है तो आपके Visitor आकर उस पॉडकास्ट को सुनते हैं तो इसे हम Podcasting कहते हैं। बहुत सी कंपनियों ने अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए Podcast का माध्यम चुना है अगर आप भी अपना इसमें कैरियर बनाना चाहते हो तो यह आपके लिए एक Better Option साबित हो सकता है
आज के समय पॉडकास्ट सुनने के लिए बहुत सी Websites और Podcast App उपलब्ध है । Google Podcasts भी एक लोकप्रिय पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म (Popular Podcast Platform) है, जहाँ बहुत से पॉडकास्ट फ्री में सुने जा सकते है।
Podcasting कैसे करे? (How To Start Podcast)
पॉडकास्ट क्या होता है आपको ये तो समझ आ गया होगा। पॉडकास्ट करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपके पास Compute या Mobile होना चाहिए। अगर आप Computer पर Podcast बना रहे है तो एक अच्छा mic बहुत जरुरी है।
Podcast बनाने के लिए कुछ चीजें की जरुरत पड़ती है
- Computer/ Smartphone
- Microphones
- Pop Filter
- Mic Stands
- Shock Mount
- Headphones
- Headphone Amplifier
- Audio Interface
- Mixer
- Recording and editing software
- Design software
Podcast Record करने के लिए आप बहुत सी Websites है मगर आप Anchor website को चुन सकते है। Anchor एक podcasting plateform है जहा पर किसी भी topics से related पॉडकास्ट सुन सकते है और अपना Podcast बना भी सकते है।
इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर Basic डिटेल्स डाल कर account Create कर सकते है। इसके बाद आप अपना पॉडकास्ट बना सकते है। इसके साथ ही आप यहाँ पर अपने पॉडकास्ट को Monatize भी कर सकते है।
NOTE: Podcast Record करने के लिए MIC का Use जरूर करे क्योंकि ज़ब आपका ऑडियो अच्छा होगा तभी आपका पॉडकास्ट कोई सुनेगा।
Podcast के फायदे: Podcast Ke Kya Fayde Hai
Podcast (Podcast Kya Hai) सुनने का सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि Podcast को कही भी सुना जा सकता हैं. पॉडकास्ट को सुनने के लिए आपको अलग से टाइम निकलने के आवस्यकता नहीं है इसको आप Gym में training या morning में jogging कर रहे हो आप कभी भी Podcast सुन सकते हैं।
1. Brand Awareness
Podcast की मदद से आप Self Branding कर सकते है। अगर आपका पॉडकास्ट लोगो को अच्छा लगेगा तो लोग आपको Follow करेंगे। इसकी मदद से आप एक अच्छे Speaker भी बन सकते है।
2. Earn Money With Sponsership
अगर आपके Padcast के फोल्लोवेर्स बहुत ज्यादा है तो company आप से खुद कांटेक्ट करेगी और अपने प्रोडक्ट्स और services को promote करने के लिए approch करेंगी। इस तरह से आप अपने podcast के माध्यम से दुसरो के services को promote कर सकते है जिसके लिए आप अच्छा खासा चार्ज कर सकते है।
3. Padcast Subscription
आप अपने Podcasts को Paid या Subscription Based भी कर सकते है। इसमें आप कुछ Podcasts को Free रखे और उसके बाद आप अपने listeners को कह दे कि, अगर आप आगे के Podcasts सुननना चाहते है, तो आप। Monthly Subscription buy कर सकते है।
अगर आप 50 rupees per month अपने Podcasts के लिए Subscription Charge रखे और 100 लोगो ने आपका subscriptions ले रखा है तो आपकी Earning कुछ ऐसी होगी।
50×100= ₹5,000
यह Model ज्यादा Profitable है। Podcast की मदद से आप अपना Brand Build भी कर सकते है।
Podcast Kis Topic pe Suru Kare
बहुत से लोगो के दिमाग़ मे ये सवाल है होना भी चाहिए क्योंकि अभी ये ज्यादा पॉपुलर नहीं है तो सभी को थोड़ा Confusion रहेगा ही, लेकिन मै यहाँ आपके डाउट को क्लियर कर देता हूँ आप कई सारे Topic पर Podcast Start कर सकते है
आप अपने Knowledge और passion को ध्यान में रख कर poadcast शुरू करे। इस तरह से आप लोगो की अच्छी तरह से मदद कर पाएंगे।
- Technology
- Love Story
- Poems
- News
- Life Hacks
- Personal
- Entertainmemt
- Motivational
- Review
- Health
और भी बहुत से टॉपिक से है जिसपर आप पॉडकास्ट बना सकते है एक बात का हमेशा ध्यान रखे की जिस टॉपिक मे ज्यादा इंटरेस्टेड हो
Podcast करने के लिए Best Plateform
Podcast करने के लिए बहुत से प्लेटफॉर्म है जहाँ आप पॉडकास्ट बना और सुन सकते है जैसे की Google Podcast, Apple podcast, Spofity anchor.fm etc. इसके अलावा और भी कई प्लेटफॉर्म है जहाँ से आप पॉडकास्ट को सुन सकते है
ये कुछ पॉपुलर Podcast Plateform है यहाँ से आप दुसरो के पॉडकास्ट को सुन भी सकते है और अपने कंटेंट को upload भी कर सकते है। ये पूरी तरह से free है।
Digital ज़माने के साथ New Technology आते जा रही है। इनमे से एक Podcast भी है, जिसके जरिये आप अपने कंटेंट कको ऑडियो में कन्वर्ट करके सोशल मीडिया पर पब्लिश कर सकते है। User अपने मोबाइल या leptop के माध्यम से इसको सुन सकता है। आप अपने knowledge और expert के अनुसार किसी भी niche पर podcast शुरू कर सकते है। जिसमे शायरी, स्टोरी, मोटिवेशनल स्पीच, न्यूज़, इतिहास और एजुकेशन बहुत ही पॉपुलर है।
FAQs – Podcast Kya Hai
जब भी किसी Content को Audio के रूप में बनाया जाता है और जिसको बहुत सारे लोग एक साथ सुन सकते है। उसे Podcast कहा जाता है। इसके लिए आपको अपने content को Podcast plateform पर अपलोड करना होता है
जी हाँ, पॉडकास्ट फ्री और पैड दोनों रूप में उपलब्ध है। कुछ पॉडकास्ट प्लेटफार्म ऐसे हैं, उसके लिए चार्ज लेते हैं।
एक पॉडकास्टर प्रति एपिसोड लगभग 10,000 डाउनलोड के साथ $100 से $500 के बीच कमाई की उम्मीद कर सकता है। हालाँकि आपकी podcast income बहुत से कारणों पर निर्भर करती है
आखिर में:-
दोस्तों हमे आशा हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ कर आप समझ ही गये होंगे कि Podcast Kyae Hai or पॉडकास्ट कैसे शुरू करें? उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको Podcast से रिलेटेड कोई भी सवाल या डाउट हो तो आप कमेंट के जरिये पूछ सकते है
हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर Follow करे।