Paymanager 2025 : Salary Slip Download and Employees login

Neha Arya
7 Min Read
Paymanager salary slip

पेमैनेजर (Paymanager) एक तरह का पोर्टल है जिसका इस्तेमाल मुख्यतः राज्य के सरकारी कर्मचारी के सैलरी,बिल और बैंकिंग से सबंधित कार्य के लिए उपयोग किया जाता है। इस पोर्टल को राजस्थान सरकार द्वारा बनाया गया है। इसके जरिये ई-सैलरी, Paymanager login, पे-बिल, बोनस, बैंक रजिस्ट्रेशन, HOD Registration, Password reset, IFMS circular आदि कार्यो को किया जा सकता है।

Paymanager पेमैनेजर क्या है?

पेमैनेजर एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग राजस्थान राज्य के सरकारी कर्मचारी के वेतन बिल तैयार करने में किये जाता है। अगर आप राजस्थान सरकार में कर्मचारी है तो इस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते है। इसका इस्तेमाल करने के लिए कर्मचारी को पहले अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।

राज्य सरकार द्वारा राज्य के पंचायत क्षेत्र के सरकारी कर्मचारी के लिए PRI-पेमैनेजर को बनाया गया है जो paymanager का ही एक भाग है। इस पोर्टल में भी Pay-manager जैसा ही समान कार्य होता है। हालाँकि इसका इस्तेमाल पंचायती राज के कर्मचारी द्वारा किया जाता है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pripaymanager.rajasthan.gov.in पर जाना होता है।

Paymanager में Login करें

  • सबसे पहले पेमैनेजर के ‘लॉगिन पेज‘ को खोलें।
  • अपना “User Name” और “Password” को डालें।
  • फिर, ‘Captcha Code’ को सही से भर लें।
  • इसके बाद छह विकल्प दिखाई देगा- (a) DDO, (b) Employee, (d) Digital, (c) Department, (e) Sub DDO और (f) HOD / Sub HOD में किसी एक को चुने। जिसका लॉगिन ID मौजूद हो।
  • अब, “Login” के बटन पर क्लिक करना है।

Paymanager में Salary Slip Status

1. सबसे पहले Official साइट पर अपने ID से लॉगिन कर लें।

2. लॉगिन करने के बाद “Employee Corner” पर क्लिक करे।

3. फिर, ‘TA Medical Bill’ को सेलेक्ट करे और “Bill Wise Status” को चुनें।

4. फिर, ‘Year’ और ‘Month’ को भी सेलेक्ट करे। अब, ‘Bill Type’ में ‘Salary’ को करना है।

बैंक रजिस्ट्रेशन करने का प्रक्रिया

  • पहले ‘Paymanager Bank Registration‘ के लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर, “First Name” और “Last Name” को डालें।
  • फिर,अपना ‘User Name’ चुन लें और “Check Availability” पर क्लिक करे। 
  • Treasury या Bank किसी एक को चुनें। 
  • चुने गए Option के अनुसार Treasury या Bank Name को चुन लें।
  • अगर आपने Treasury को सेलेक्ट किए तो ‘Sub Treasury’ कोड का चयन करे।
  • अपना “Address,Email Id,Phone Number और Office Name को भरना है।
  • Password डालें और Password Confirm के लिए दोबारा पासवर्ड डाले।
  • मोबाइल नंबर को भर लें और “Verify Contact” पर क्लिक करे।

HOD रजिस्ट्रेशन पेमैनेजर में कैसे करे?

HOD Registration में दो Section हैं – (a) Account Details और (b) Personal Details 

(a) Account Details में

  • सबसे पहले आप HOD Registration लिंक पर क्लिक करें। 
  • फिर,’Select Department’ में अपना डिपार्टमेंट चुनें
  • IFMS User Name और Password को भरे। 
  • Then, “Verify Login” पर क्लिक कर दें।

(b) Personal Details में

  • Search by में दो Option होगा- (1) Employee id और (2) Nicuid इनमें से एक को चुनें। 
  • फिर, NICUID / Employee ID को भरे।
  • Paymanager Name और ‘IFMS Name’ डालें। 
  • अब, ईमेल आईडी और ‘IFMS Email Id’ को भर लें।
  • पेमैनेजर तथा IFMS का मोबाइल नंबर को लिखें। इसके बाद ‘OTP Code’ भर लें। 
  • फिर, DSC Certificate और Generate OTP बॉक्स पर Check mark लगाएं। 

पासवर्ड रिसेट कैसे करे?

अगर आप पासवर्ड भूल गए तो Password Reset के लिए Request कर सकते हैं। पासवर्ड बदलने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे.

  • इसके लिए पहले ऑफिसियल पोर्टल के ‘Forget Password (Employee Login)‘ को Open कर लें।
  • अपना “Employee Id” और बैंक अकाउंट नंबर डालें। 
  • फिर, “Date of Birth” को भरें और ‘Mobile Number’ डाल सकते ये Optional है। 
  • Verify Contact No. पर क्लिक कर के Verify करना है। इसके बाद “Submit Details” पर क्लिक करें। 

Paymanager में लॉगिन के प्रकार

राजस्थान Paymanager पोर्टल का लाभ विभिन्न सरकारी कर्मचारी ले सकते है, सभी कर्मचारियों के लिए अलग-अलग लॉगिन प्रक्रिया है। वर्तमान में इस पोर्टल पर चार प्रकार के लॉगिन प्रक्रिया है जो निम्नलिखित है।

Bank Login: बैंकिंग विभाग से सबंधित कार्य के बैंक लॉगिन प्रकार का उपयोग होता है।
Department लॉगिन: इसे राजस्थान के डिपार्टमेंट द्वारा लॉगिन किया जाता है। ताकि विभाग के कार्य को देख रेख कर सके।
DDO Login: इसका उपयोग बिल भुगतान,बकाया बिल आदि के किया जाता है।
Employees लॉगिन: ये लॉगिन राजस्थान के सरकारी कर्मचारी द्वारा किया जाता है। जिनमें सैलरी स्लिप डाउनलोड,वेतन विवरण आदि कार्य के लिए उपयोग किया जाता है।

Employee Increment Date Update

  • सर्वप्रथम Employee अपने आईडी से लॉगिन कर लें।
  • फिर,’Employee Corner’ पर क्लिक करे और ‘Master Data Report’ के Update Emp. Pay Date पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद Type और Date दिखाई देगा। जिसका भी तारीख बदलना हो ‘Edit’ पर क्लिक करे।
  • Edit पर Click करते ही Date बॉक्स में तारीख Show होगी।
  • अब, डेट को बदले और एक फाइल अपलोड करनी होगी। जो अपने ऊपर के अधिकारी से पूछ सकते है।
  • फाइल अपलोड करने के बाद “Update” पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद ये Request, DDO के पास Send होगा। DDO द्वारा अप्रूवल होने के बाद HOD के पास अप्रूवल के लिए जायेगा।

यह पोर्टल सिर्फ राजस्थान राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए ही उपयोगी है। इसके जरिये राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी आसानी से सैलरी स्लिप को डाउनलोड कर सकते है।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *