आज के लेख में जानेंगे की Page Authority Kya Hai? और ये किस तरह से काम करता है। अगर आप blogging और SEO field में नए है तो अपने Page Authority के बारे में जरूर सुना होगा, अगर नहीं तो हम आपको Page Authority kya hai के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है। इसके साथ किस तरह से इसकी मदद से अपनी website को आसानी से रैंक करा सकते है, ये भी बता रहे है. आज के लेख में हम जानेंगे की पेज अथॉरिटी क्या है और ये किस तरह से काम करती है। इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
नए bloggers को DA और PA के बारे में जानना बहुत जरुरी है। हम आपको Domian Authority के बारे में पहले बता चुके है की Domain Authority Kya Hai. इस लेख में पेज अथॉरिटी के बारे में बता रहे है।
अगर आपने मन मे Page authority ओर Domain Authority एक लग रहा हैं तो आप बिल्कुल गलत है क्युकी ये एक दूसरे से पूरी तरह different हैं। किसी भी webpage को सर्च इंजन में रैंक करने में ये दोनों बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर सही तरीके से SEO किया जाये तो Page Authority को आसानी से बढ़ाया जा सकता है।
Page Authority Kya Hai?
PA की एक प्रकार का SEO Score होता हैं जिसे moz द्वारा development किया गया है Domain Authority की तरह ही Page Authority का Score भी 0 से 100 के बिच होता है। वैसे समय समय Google Algorithm के अनुसार Page Authority Change होती रहती है।
सरल भाषा में कहे तो Page Authority आपकी Website की किसी भी Page Ranking की क्षमता को दर्शाता है। जिस पेज का Score जितना अच्छा होगा वो Search Engine में उठा हे रैंक करेगा। जिस से आपकी वेबसाइट कर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आएगा और आपकी Website earning भी बढ़ेगी। सबसे खास बात यह है की जितनी ज्यादा आपकी वेबसाइट की Page Authority होगी उतनी ही Domain Authority होगी।
वेबसाइट की Page Authority कैसे बढ़ाये
अपने blog के page authority को बढ़ाना का सीधा मतलब है की search engine पर high rank पाने के chances को बढ़ाना. Page authority को बढ़ने के लिए सबसे ज्यादा फायेदेमंद साबित होता है वो links जो आपके site पर उस site से आ रही होती है जिसका DA rank अच्छा और ज्यादा होता है।
अगर आप भी अपनी website की Page Authorty को बढ़ाना चाहते है तो आपको निचे दिए गए कुछ आसान से तरीको का पालन करने PA Increase कर सकते है।
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी वेबसाइट का On Page SEO अच्छे से करना होगा।
- अपने ब्लॉग पेज में Internal Linking सही तरह से करे जिस से आपकी वेबसाइट का PA के साथ साथ Bounce Rate भी अच्छा होगा।
- अपनी वेबसाइट के High DA Dofollow Quality Backlink बनाये।
- अपनी Blog post को Social media पर जरूर शेयर करे।
- अपनी पोस्ट को समय के साथ Update करते रहे और उसमे नए content को add करते रहे।
ऊपर बताये सभी Tips को follow कर के आप अपने वेबसाइट पेजेज की PA Rating को बहुत आसानी से बढ़ा सकते है। हर किसी वेब पेज की अथॉरिटी अलग अलग हो सकती है, लेकिन सभी पेज के लिए डोमेन अथॉरिटी एक ही रहेगी
Page Authority कैसे Check करे
इंटरनेट पर आपको ऐसी बहुत सी Online site मिल जयएंगी जहा से आप अपने वेबसाइट की Page authority को आसानी से चेक कर सकते है और यह पूरी तरह से फ्री है।
यहाँ हम आपके साथ कुछ sites को शेयर करने जा रहे है जो आपको पेज अथॉरिटी के साथ साथ डोमेन अथॉरिटी भी बताते है।
- Moz Explorer Tool
- Smallseotool
- Ubersuggest
इस वेबसाइट पर जाके आपको अपनी साइट की URL को डालना होगा इसके बाद आपको आपकी साइट की Page Authority दिख जाएगी।
Domain Authority और Page Authority में अंतर क्या है?
डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी दोनों में बहुत सी समानतायें हैं और इन दोनों को MOZ ने बनाया है। हालाँकि बहुत से लोग इसको लेकर confuse हो जाते है। वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करने के लिए इन दोनों का high होना बहुत जरुरी है, जो की backlinks पर निर्भर करता है। नीचे हमने आपको डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी के बीच अंतर बताया है.
Domain Authority | Page Authority |
डोमेन अथॉरिटी पुरे Domain की सर्च इंजन में रैंकिंग की Ability को बताती है. | पेज अथॉरिटी किसी एक Particular वेबपेज की सर्च इंजन में रैंकिंग की Ability को बताती है. |
डोमेन अथॉरिटी को अधिक महत्व दिया जाता है. | डोमेन अथॉरिटी की तुलना में पेज अथॉरिटी को कम महत्व दिया जाता है. |
डोमेन अथॉरिटी को Increase करने के लिए आपको पुरे डोमेन पर काम करना पड़ता है. | पेज अथॉरिटी को Increase करने के लिए आपको वेबसाइट के वेबपेजों पर काम करना होता है. |
किसी भी साइट को search engine में रैंक करने के लिए Domain और Page Authority अच्छी होना जरुरी हैं। इस से Search Engine आपकी website पर trust बढ़ जाता हैं। बहुत से नए blogger अपनी साइट पर content publish करते रहते है लेकिन साइट authority पर ध्यान नहीं देते। जिस से उनकी साइट पर traffic नहीं आता। इसलिए अपनी साइट के webpage कि PA Authority पर जरूर काम करे।
FAQs – Page Authority क्या है
पेज अथॉरिटी का मतलब क्या होता है?
यह MOZ द्वारा विकसित किया गया एक ranking score हैं जो की सर्च इंजन पर WebPage कितनी अच्छी तरह से rank कर्ज इसके बारे में बताता है।
अथॉरिटी स्कोर क्यों महत्वपूर्ण है?
DA और Page Authority ये निर्धारित करती है कि आपकी साइट कितनी भरोसेमंद हैं
क्या Backlinks बनाने से पेज अथॉरिटी बढती है?
अगर आप अपनी साइट पर Internal link करते है तो ये page authority को बढ़ने में मदद करेगा।
निष्कर्ष
किसी भी webpage या उसके keywords को search engine में 1st पेज पर rank करने के लिए उस पेज की Page Authority अच्छी होनी चाहिए। ये जितना ज्यादा होगी आपके site pages उतने ही ज्यादा rank करेंगे। इसलिए नए bloggers को PA और DA बढ़ने पर जरूर काम करना चाहिए।
मुझे आशा है के आपको समझ में आ गया होगा के Page Authority Kya Hai और इसको कैसे बढ़ाये और इसकी मदद से कैसे अपने keywords को search engine पर rank करे। इन सभी के बारे में आपको विस्तारपूर्वक बताया।
अगर आपको यह पोस्ट useful लगी हो और आपको इसमें से कुछ भी जानने को मिला हो तो कृप्या करके इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया, फॅमिली और दोस्तों को जरुर शेयर करे
- 35 Best Free SEO Tools You Should Use
- SEO Kya Hai (What is SEO in Hindi)
- Best long Tail Keyword Research Tools
SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।