बिहार सरकार द्वारा बालिकाओ को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana को शुरू किया है. इस योजना का मकसद महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाना है. जो भी बालिकाएं 10वीं, 12वीं एवं स्नातक पास करती है उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में 10 हजार, 25 हजार एवं ₹50000 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है.
इस योजना को बिहार राज्य के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू किया गया है. इसके तहत लड़की के जन्म से लेकर स्नातक होने पर विभिन्न सुविधाओं का लाभ मिलता है. इस योजना के तहत अब तक लगभग 1,50,00,000 लड़कियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा चुकी है।
CM Kanya Utthan Yojana
योजना का नाम | मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना |
किसने लांच किया | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार |
विभाग | महिला कल्याण विभाग |
लक्ष्य | छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना |
लाभार्थी | राज्य की लड़कियां |
स्कीम का प्रकार | राज्य सरकार योजना |
आवेदन का तरीका | Online |
सरकारी वेबसाइट | https://medhasoft.bih.nic.in/ |
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है. जिसका उद्देश्य राज्य में लड़कियों की शिक्षा और विकास को प्रोत्साहित करना है. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana) के तहत बालिका को सेनेटरी नैपकिन के लिए 300 रुपये, कक्षा 1 से कक्षा 2 में आने पर पोशाक के लिए 600 रुपये, कक्षा 3 से कक्षा 5 के लिए पोशाक के लिए 700 रुपये इसके साथ ही कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए पोशाक के लिए 1 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे. वही कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की पोशाक के लिए बिहार सरकार द्वारा 1500 रुपये दिये जायेंगे।
जब लड़की ग्रेजुएशन पूरी कर लेगी तो उसे 50,000 रुपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना के अंतर्गत सिर्फ गरीब परिवार की बालिकाऐ ही आवेदन कर सकती है. अब तक इस स्कीम का लाभ लाखो बालिकाओ को मिल चूका है. अगर आपके घर में भी बेटी है तो आप भी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं।
Kanya Utthan Yojana में मिलने वाली धनराशि
ग्रेजुएशन के बाद मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि के साथ विभिन्न कामो के लिए भी सहायता राशि दी जाती है. यहाँ आप देख सकते है कि सरकार कौन-कौन से खर्चे के लिए आर्थिक सहायता राशि दे रही है।
सेनेटरी नेपकिन के लिए | 300 रूपये |
ड्रेस के लिए 1-2 वर्ष की उम्र में | 600 रूपये |
3-5 वर्ष की उम्र में | 700 रूपये |
6-8 वर्ष की उम्र में | 1000 रूपये |
9-12 वर्ष की उम्र में | 1500 रूपये |
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना पात्रता मानदंड
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए, ये हैं:
- आवेदक को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के लिए केवल बिहार राज्य की महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।
- इस योजना का लाभ किसी भी परिवार की दो बच्चियों को मिल सकता है।
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए केवल बिहार राज्य परिवारों की लड़कियाँ ही आवेदन कर सकती हैं।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आवश्यक दस्तावेज
बिहार राज्य की इस विशेष योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे, वे आवश्यक दस्तावेज हैं
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण
- राशन कार्ड
- माता-पिता का आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण
- आवेदक पुत्री की 10वीं, 12वीं एवं स्नातक की मार्कशीट
- बेटी के माता-पिता के मोबाइल नंबर
- बेटी का मोबाइल नंबर
- बैंक खाता संख्या (आधार संख्या से लिंक होना चाहिए)
- पासपोर्ट साइज फोटो
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Apply Online
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सभी पात्र बालिकाएं इसके लिए आवेदन कर सकती है और आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते है।
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको स्टूडेंट क्लिक हियर टू अप्लाई विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, वहां आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा, उस आवेदन पत्र में सभी जानकारी को दर्ज़ करे और दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
- अंत में आपको आवेदन पूरा करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
इस तरह से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको एक आवेदन संख्या मिलेगी. जिसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास संभाल कर रख ले. इसके जरिये आवेदन स्तिथि चेक करने में मदद मिलेगी।
बिहार राज्य की बालिकाओ को उच्च शिक्षा के लिए प्रोस्ताहित करने के उद्देश्य से इस स्कीम को शुरू किया गया है. जब भी कोई बालिका ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर लेती है तो उसे सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशि दी जाती है. जो भी माता पोता आर्थिक रूप से कमजोर है वे इसके लिए आवेदन कर सकते है, उनकी बेटियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रही है।