Mudra Loan Yojana : पात्रता, ब्याज, लाभ Online Apply कैसे करे

Neha Arya
7 Min Read
mudra loan yojana apply online

कई लोग अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है, लेकिन पैसे ना होने की वजह से नहीं कर पाते। ऐसे लोगो की सहायता के लिए केंद्र सरकार द्वारा Mudra Loan Scheme को शुरू किया गया है। इसके जरिये छोटे कारोबारियों, दुकानदारों और नए उद्यमियों को बिज़नेस शुरू करने के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है। इसके तहत बिना किसी गारंटी के 20 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है, जिसको चुकाने की अवधि 5 साल होती है।

अगर आप अपना नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या फिर मौजूदा कारोबार को बढ़ाना चाहते हैं तो मुद्रा लोन योजना (Mudra Loan Yojana) आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। अधिकतर लोग बिज़नेस लोन ले लेते है जिसका ब्याज काफी अधिक होता है। लेकिन मुद्रा लोन के जरिये आसानी से वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते है।

मुद्रा योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है. इस लेख में हम मुद्रा लोन से सम्बंधित जानकारी जैसे – Mudra Loan Kaise Milta hai और मुद्रा लोन के लिए कैसे अप्लाई करें, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज़ आदि के बारे में बता रहे है।

मुद्रा लोन क्या है? What is Mudra Loan in Hindi

मुद्रा लोन भारत सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana – PMMY) के तहत दी जाने वाली एक सरकारी लोन योजना है। जिसके जरिये छोटे कारोबारियों, स्टार्टअप्स, स्वरोज़गार और सूक्ष्म/लघु उद्यमों को बिना किसी गारंटी के ऋण प्रदान करना है।

मुद्रा लोन किसको मिलता है?

  • व्यवसायी (Entrepreneurs)
  • किराना और खुदरा दुकानदार (Retail Businesses)
  • टेक्नोलॉजी स्टार्टअप (Tech Startups)
  • मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर (Manufacturing & Service Sector)
  • ट्रांसपोर्ट बिजनेस (Transport Business – ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्शा)
  • शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं (Education & Healthcare Services)

Mudra Loan Yojana में आवेदन करने के लिए पात्रता

मुद्रा लोन योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा पात्रता निर्धारित की गई है। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई पात्रताओं को पूरा करना जरूरी है:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • बिजनेस का स्पष्ट और व्यवहारिक बिजनेस प्लान होना चाहिए।
  • आवेदक पहले से किसी बैंक डिफॉल्टर की श्रेणी में नहीं आना चाहिए।
  • बिजनेस गैर कानूनी गतिविधियों में संलग्न नहीं होना चाहिए।

मुद्रा लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

आवेदन के लिए विभिन्न बैंकों के अनुसार अलग-अलग दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है. बैंक अधिकारी आपसे इन दस्तावेजों की मांग कर सकते हैं।

  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म के साथ हाल की पासपोर्ट साइज़ फोटो जमा करें
  • आवेदक के KYC दस्तावेज़ जैसे-पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • अगर आवेदक SC/ ST/ या किसी अन्य कैटेगरी से है, तो उससे संबंधित दस्तावेज़
  • बिज़नेस एड्रेस और विंटेज प्रूफ
  • बिज़नेस एस्टेब्लिशमेंट सर्टिफिकेट (मौजूदा उद्यमों के लिए)
  • पिछले 12 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • बैंक द्वारा मांगे गए कोई अन्य डॉक्यूमेंट्स

Mudra Loan कितनी तरह का होता है?

सरकार ने मुद्रा लोन की तीन कैटेगरी बना रखी है। इसमें जरूरत के हिसाब से कर्ज लेने के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

शिशु लोन (Shishu Loan)

  • लोन राशि: अधिकतम ₹50,000
  • किनके लिए: यह उन लोगों के लिए है, जो छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।
  • उदाहरण: बुटीक, किराना दुकान, सर्विस सेंटर, ऑनलाइन स्टार्टअप आदि।

किशोर लोन (Kishore Loan)

  • लोन राशि: ₹50,000 से ₹5 लाख तक
  • किनके लिए: उन लोगों के लिए, जो पहले से बिजनेस चला रहे हैं और उसे बढ़ाने के लिए पूंजी की जरूरत है।
  • उदाहरण: मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, सर्विस सेक्टर, ट्रेडिंग बिजनेस आदि।

तरुण लोन (Tarun and Tarun+ Loan)

  • लोन राशि: ₹5 लाख से ₹20 लाख तक
  • किनके लिए: तरुण लोन बड़े स्तर पर व्यापार विस्तार के लिए दिया जाता है। इसमें 5 से 10 लाख रुपये तक लोन मिलता है, जिसको चुकाने के बाद तरुण+लोन के लिए पात्र हो जाते हैं। इसमें 10 से 20 लाख रुपये तक का लोन मिलता है।
  • उदाहरण: मीडियम लेवल इंडस्ट्री, फ्रेंचाइज बिजनेस, होटल और रेस्टोरेंट सेक्टर आदि।

मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

सरकारी, प्राइवेट, विदेशी, सहकारी, और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के द्वारा मुद्रा लोन दिया जाता है। इसके साथ ही NBFC या MFIs की नजदीकी शाखा में जाके भी लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

स्टेप 1: बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें
स्टेप 2: लोन एप्लीकेशन फॉर्म में सारी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट्स लगाएं
स्टेप 3: बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और रेफरेंस आईडी संभाल कर रख लें।
स्टेप 4: बैंक अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और लोन से जुड़ी सारी फॉर्मेलिटिज़ पूरी करवाई जाएंगी। जिसके लिए रेफरेंस आईडी की ज़रूरत होगी।
स्टेप 5: आपके लोन एप्लीकेशन के वेरीफाई हो जाने के बाद, आपके अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

मुद्रा लोन के लिए ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करें?

मुद्रा लोन लेने के लिए सरकार द्वारा ऑफलाइन प्रक्रिया को भी शुरू किया गया है। अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स का पालन करें।

  • सबसे पहले नज़दीकी ब्रांच में जाये जो PMMY के तहत मुद्रा लोन ऑफर करते हैं।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर सभी आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ उसे बैंक काउंटर में जमा कर दें।
  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें
  • बैंक की सभी औपचारिकताओं और प्रक्रियाओं को पूरा करें
  • सभी दस्तावेजों के वैरिफिकेशन के बाद, लोन स्वीकार हो जाएगा
  • लोन अप्रूव होने के बाद, लोन राशि, तय कार्य दिवसों के भीतर बैंक खाते में आ जाएगी

माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड (MUDRA) सरकार की एक स्कीम ऐसी स्कीम है, जिसके जरिये खुद का बिज़नेस शुरू करने के इच्छुक नागरिको को कोलैटरल-फ्री बिज़नेस लोन और वर्किंग कैपिटल लोन दिया जाता है। इस लोन स्कीम के तहत चयनित बैंको द्वारा दिए गए लोन को चुकाने की अवधि 5 साल होती है।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *