Types of Loan : लोन कितने प्रकार के होते हैं?

Neha Arya
5 Min Read
types of loan offered by bank

यहाँ आपको हम बताएँगे की लोन कितने प्रकार के होते हैं? हम सभी से कभी ना कभी लोन तो जरूर लिया है, कभी घर बनाने के लिए तो कभी गाडी खरीदने के लिए। लेकिन बहुत ही कम लोगो को पता है की लोन बहुत तरह का होता है, और सभी के लिए पात्रता और डॉक्यूमेंट अलग-अलग होते है। अगर आप भी इस सवाल का जवाब देना चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे हैं।

बैंक के साथ बहुत सी फाइनेंसियल कंपनी है जो लोन की सुविधा प्रदान करती है। इन कंपनी के जरिये सभी तरह के लोन को ले सकते है और होनी जरूरतों को पूरा कर सकते है।

लोन कितने प्रकार के होते हैं?

लोन कई प्रकार के होते है, लेकिन समझने के लिए इसको दो भागो में बात गया है।

  1. Unsecured Loan
  2. Secured Loan

अनसेक्युरड़ बैंक लोन (Unsecured loan)

अनसिक्योर्ड एक लोन का मतलब होता है, जो की बिना किसी सुरक्षा के दिया जाता है। इसकी ब्याज दर काफी ज्यादा होती है। अगर अगर उधारकर्ता दिवालिया हो जाता है तो बैंक को पैसा वसूलने में काफी परेशानी होती है। इस प्रकार के लोन को सिर्फ अच्छा credit acore वाले लोगो को दिया जाता है साथ ही इनकम के स्रोत का होना आवश्यक है।

पर्सनल लोन

जब हम अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए जो पैसा बैंक से लेते है उसे हम पर्सनल लोन कहते है। इसके तहत बैंक बिना किसी सुरक्षा में लोन की राशि प्रदान करता है, लेकिन इस स्तिथि में ब्याज अधिक देना होता है।

शिक्षा लोन

कई ऐसे छात्र है जिनके पास पढाई करने के लिए पैसे नहीं होते या फिर विदेश में किसी बड़े शैक्षणिक संस्थान में एडमिशन लेना चाहते है ऐसे में छात्र बैंक से शिक्षा लोन लेते हैं। शिक्षा लोन भी एक प्रकार का Unsecured loan के अंतर्गत आता है।

गृह लोन

कोई व्यक्ति अपना घर खरीदना या फिर बनानाना चाहता है तो बैंक के माध्यम से होम लोन ( Home Loan ) ले सकते है। लोन लेने के लिए आप जहां से भी घर खरीद रहे हैं उसके आवश्यक डॉक्यूमेंट अपने पास जमा रखेगा। जब आप होम लोन का पैसा चूका देंगे तो बैंक सारे दस्तावेज़ वापस कर देगा।

सेक्युरिटीज़ पर लोन (Secured Loan)

अगर आपके पास शेयर, म्युचुअल फंड या बॉन्ड संबंधित डॉक्यूमेंट है तो उसको बैंक में रखकर लोन ले सकते है। इस प्रकार के लोन को Secured Loan कहा जाता है, क्युकी लोन के बदले कुछ security रखना होता है। अगर उधारकर्ता लोन नहीं चुकाता तो बैंक उसके उसके म्युचुअल फंड शेयर को बेचकर अपने पैसे वसूल करता है।

गोल्ड लोन

गोल्ड को बैंक में रखकर उसके बदले Gold Loan लिया जा सकता है। बैंक सोने की कीमत के अनुसार आपको लोन देगा और अगर ग्राहक लोन चुकाने में असमर्थ होते है तो बैंक आप सोने को बेच कर पैसा वसूल कर लेगा।

म्युचुअल फंड और शेयरों पर लोन

म्यूच्यूअल फंड और शेयर को गरीवी रख कर बैंक लोन देता है। इसके लिए म्यूच्यूअल फंड और शेयर संबंधित दस्तावेज़ों को बैंक में जमा करना होता है, जिसके बाद बैंक के अधिकारी आपकी म्युचुअल फंड और शेयर की वर्तमान कीमत का आंकलन करेंगे जिसके बाद लोन दे दिया जायेगा।

हर किसी को कभी ना कभी लोन लेने की जरुरत पड़ती है। अब तो आप समझ ही गए होंगे की लोन कितने प्रकार का होता है। अपनी पसंद और जरुरत के अनुसार लोन ले सकते है।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment