Hostinger Se Hosting Kaise Kharide : अगर आप ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है तो अच्छी होस्टिंग की जरुरत होगी। किसी भी ब्लॉग की सफलता के पीछे होस्टिंग सबसे ज्यादा मायने रखती है, क्योंकि कोई भी वेबसाइट की स्पीड उसके Hosting के ऊपर निर्भर करता है. बाजार में बहुत सारी वेब होस्टिंग है, जिसमे से hostinger काफी सस्ती और आरामदायक है।
Hostinger के माध्यम से बहुत ही कम दाम में अच्छी होस्टिंग को खरीद सकते है। इस पोस्ट में होस्टिंगर से होस्टिंग कैसे ख़रीदे, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे है।
Hostinger क्या है
Hostinger एक Web Hosting Provider कंपनी है, जो की वेबसाइट को होस्ट करने की सुविधा देती है। आसान भाषा में कहे तो वेबसाइट की फाइल को स्टोर करने के लिए ऑनलाइन सर्विस को खरीदना होता है। ostinger का मुख्य उद्देश्य है वेबसाइट बनाना और वेबसाइट में आने वाले Traffic के लिए आसान बनाना है.
Hostinger की खास बात यह है, कि यह बहुत ही कम price में Speed, Safe और simple hosting Plan Provide करता है. होस्टिंगर बहुत ही बड़ी कंपनी है जो दुनियाँ के 178 देशो में अपनी सर्विस देती है जहाँ इसके User की संख्या करोड़ो में है. इस कंपनी की सर्विस बहुत ही अच्छी है, जिस वजह से करोडो यूजर इनका इस्तेमाल करते है।
Hostinger से होस्टिंग कैसे खरीदें
Hostinger से होस्टिंग खरीदना बहुत ही आसान है। खास कर नए ब्लोग्गेर्स के लिए तो ये सबसे बढ़िया विकल्प है। इसके लिए आप निचे दिए स्टेप को फॉलो कर सकते है।
Hostinger साइट पर जायें
होस्टिंग खरीदने के लिए सबसे पहले होस्टिंगर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहा पर आपको डोमेन और होस्टिंग दोनों को खरीदने का विकप दिखेगा.
Best Hosting चुने
साइट पर आपको विभिन्न प्रकार की होस्टिंग दिखेंगी, जहा से अपनी जरुरत के अनुसार होस्टिंग का चयन करना होगा। इसके बाद कितने सालो के लिए होस्टिंग को खरीदना है ये जानकारी भी दर्ज़ करनी होगी। आप 1 महीने, 1 साल या फिर 4 साल के लिए होस्टिंग को खरीद सकते है।
Hostinger पर Signup करें
अब आपको होस्टिंगर पर Hignup करना होगा, इसके लिए Google से या फिर अपने Gmail Id के माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।
सेलेक्ट पेमेंट ऑप्शन
अब आपको पेमेंट के ऑप्शन का चयन करना होगा। आप Upi, Paytm, Netbanking , Paypal जैसे विभिन्न ऑप्शन के माध्यम से पेमेंट कर सकते है। यहाँ पर आपको UPI का विकल्प भी मिलता है, जिसके जरिये आसानी से पैमेंट किया जा सकता है।
जैसे ही आपका पेमेंट पूरा होगा, आपके मेल पर होस्टिंग का मैसेज आ जायेगा। इसके बाद आप gmail id के माध्यम से लॉगिंग कर सकते है और अपना डोमेन कनेक्ट करके वेबसाइट को लाइव कर सकते है।
Hostinger के बेस्ट होस्टिंग प्लॉन
होस्टिंग खरीदने से पहले आपको ये जानना होगा की होस्टिंगर पर कितने प्रकार की होस्टिंग मिलती है। इसके साथ ही ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए कौन सी होस्टिंग सही रहेगी। तो होस्टिंगर में आपको निम्न प्रकार की होस्टिंग देखने को मिलेंगी।
- WordPress Hosting India
- Shared Web Hosting
- Cloud Hosting
- Vps Hosting
हालाँकि अधिकतर ब्लॉगर WordPress और share hosting को खरीदते है। बाकी होस्टिंग अलग्ग काम के लिए होती है। शेयर होस्टिंग में भी विभिन्न ऑप्शन देखने को मिलते है। जिसका बजट अलग-अलग होता है और सभी में अलग तरह की सुविधाएं मिलती है।
Hostinger से होस्टिंग खरीदने करने के फायदे क्या है?
होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने के बहुत सारे फायदे है, जिसमे प्राइस, फ्री डोमेन, अपटाइम, बैकअप जैसी सर्विसेज शामिल है। इस होस्टिंग की स्पीड काफी फ़ास्ट है और साइट कभी भी डाउन नहीं होती।
Price
होस्टिंगर की कीमत काफी कम होती है, जिस वजह से सभी ब्लॉगर की पसंदीदा होस्टिंग है। इसकी बेसिक होस्टिंग को महज 69 रूपए प्रतिमाह में खरीद सकते है। अगर आप होस्टिंग को 4 साल के लिए खरीदते है 1 साल के लिए मुफ्त होस्टिंग मिलती है।
Free Domain
ब्लॉग बनाने के लिए होस्टिंग के साथ डोमेन की भी जरुरत होती है। होस्टिंगर के साथ होस्टिंग खरीदते समय Free Domain भी मिलता है। यह फ्री डोमेन पुरे 1 साल के लिए मिलता है, जिस पर अपनी वेबसाइट को लाइव कर सकते है। यह प्लॉन एक नये Blogger के लिए काफी सही है जहाँ आपका सिर्फ होस्टिंग का पैसा लगता है डोमेन आपको फ्री में मिल जाता है.
Money Back गारंटी
होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने का एक फायदा ये भी है कि इसमें आपको Money Back गारंटी भी मिलती है। मान लीजिए यदि किसी को होस्टिंग अच्छी नहीं लगती तो 30 दिन के अंदर आप अपना पूरा पैसा वापस ले सकते है. हालाँकि नए ब्लोग्गेर्स को इसके बारे में जानकारी नहीं होती।
Automatic Back-up
अगर आप प्रेमिम होस्टिंग खरीदते है तो आपको daily backup की सुविधा भी मिलती है। हालाँकि single web hosting के साथ बैकअप की सुविधा नहीं मिलती। अन्य होस्टिंग कम्पनिया बैकअप के बड़े पैसा लेती है, लेकिन होस्टिंगर पर ये सुविधा फ्री में मिलती है।
SSL Certificate
होस्टिंगर के साथ SSL Certificate फ्री मिलता है, जो की आपकी वेबसाइट और Internet के बीच सुरक्षा का काम करता है. जिससे कोई भी हैकर आपकी साइट को आसानी से hack नहीं कर सकता. किसी अन्य होस्टिंग के साथ SSL के लिए अलग से पैसा देना होता है, जबकि यहाँ पर फ्री में मिलता है.
Customer Support
अक्सर लोग होस्टिंग को लेकर परेशानी का सामना करते है, लेकिन सपोर्ट नहीं मिलयता। लेकिन होस्टिंगर के साथ company 24*7 कस्टमर support मिलता है। जिस से आप एपीआई वेबसाइट में आने वाली प्रॉब्लम की फिक्स करवा सकते है।
Hostinger वाकई एक बढ़िया होस्टिंग है, जो की नए ब्लॉगर के लिए बढ़िए ऑप्शन है। जो भी ब्लॉग्गिंग कर रहे उनका बजट अधिक नहीं होता, जिस वजह से बढ़िया होस्टिंग खरीद नहीं सकते। इसलिए होस्टिंगर की होस्टिंग को खरीदने के साथ फ्री का डोमेन भी ले सकते है।