Happy Independence Day Wishes, Messages, Images 2024

Neha Arya
6 Min Read
Happy Independence Day Wishes Quotes and Messages

Happy Independence Day Wishes: स्वतंत्रता दिवस निकट है! हर साल की तरह इस साल भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। 2024 का स्वतंत्रता दिवस भारत का 76वां स्वतंत्रता दिवस होगा। स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाते हैं? यह महत्वपूर्ण दिन उस दिन को चिह्नित करेगा जब भारत को 250 साल के ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी।

75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए प्रत्येक भारतीय काफी उत्साहित है। तो देशभक्ति से भरे इस महत्वपूर्ण दिन को अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करने के लिए, यहां कुछ बधाई और संदेश दिए गए हैं।

Happy Independence Day Whishes Message
Happy Independence Day Whishes, Message, Quotes

स्वतंत्रता दिवस क्या है? (What is Independence Day in Hindi)

स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय अवकाश (National Holoiday), ये वो दिन होता है जब किसी देश को आजादी मिली हो और इसे राजपत्रित छुट्टी के नाम से जाना जाता है इसे आजादी का दिन भी कहा जाता है। इस दिन सभी आजादी का जश्न मनाते हैं। हर देश देशों में यह अलग अलग दिन मनाया जाता हैं

भारत में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाता हैं (Independence Day Wishes) क्युकी हमारा देश 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से आज़ाद हुआ था ये भारत का राष्टीय त्यौहार है इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले से देश को संबोधित करते है और राष्टीय ध्वज को फहराते है।

75th Independence Day 2024 Quotes

यहाँ पर आपको Happy Independence Day Quotes in Hindi मिल जायेंगे जिनगी आप Independence Day Wishes, सोशल मीडिया पोस्ट यही कही पर भी कॉपी करके शेयर कर सकते है. ये सभी आपके लिए फ्री है

1. फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती। वंदे मातरम्

2. मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं, ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।

3. दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी शान है, सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक तुझमें जान है. Happy Independence Day

4. ना दूध दूंगा ना खीर दूंगा, कश्मीर की तरफ देखेगा तो चीर दूंगा, ये तो हमारे नेता ही नाकारा हैं, तभी तो पकिस्तान नाम “तुम्हारा” है, मिटा दूंगा हस्ती तुम्हारी “Bharat” नाम हमारा है।

5. ना पूछो ज़माने को, क्या हमारी कहानी हैं, हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं.

6. काँटों में भी फूल खिलाएं इस धरती को स्वर्ग बनाएं, आओ, सबको गले लगाएं हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं

7. यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का, नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का, Jay Hind

8. शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे, भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे

9. देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम, कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम

Best 15 August Text Messages 2024

10. We are Indians, firstly and lastly.” – B.R. आंबेडकर

11. We celebrate the bravery of our fathers and their gift of freedom. Long may our flag wave!

12. We will not rest in peace till we make our country the best in the world. Happy Independence Day!

13. You must be the change you want to see in the world. – Mahatma Gandhi

14. Democracy and socialism are means to an end, not the end itself.

15. Let new India arise out of peasants’ cottage, grasping the plough, out of huts, cobbler and sweeper.

16. I hope this Independence Day brings you happiness and hope!

17. I wish you all a safe and happy Independence Day celebration.

Independence Day Wishes in Hindi

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!


वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी,
सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं।


सरफ़रोशी की शमा दिल में जला लू तो क्या होगा?
सारा लहू अगर शरहदों पे बहा दूँ तो क्या होगा?


उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं


कहते हैं तुझसे ए दुश्मन मत ले हमारा इम्तेहान……..
तू क्या जाने ताकत वतन की जिसे सब कहते हैं हिन्दुस्तान


जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये।


बेबी को बेस पसन्द हैं, सलमान को केस पसन्द हैं,
मोदी को विदेश पसन्द हैं, और मुझे मेरा देश पसंद हैं।

FAQs: Independence Day

15 अगस्त क्यों मनाया जाता है?

स्वतंत्रता दिवस 15 august 1947 में ब्रिटिश शासन से भारत की आजादी की याद में मनाया जाता है। 

पहला स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया?

फिर देश को आजादी मिलने के बाद 15 अगस्त 1947 को अधिकारिक रूप से स्वतंत्रता दिवस घोषित किया गया।

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे. अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है

Share This Article
Leave a comment