Google Search Operators एक विशेष तरह के google search commands होते हैं जिसके जरिये Search Result को अधिक सटीक और प्रभावी बनाया जा सकता है. इन Operators का इस्तेमाल करके सही जानकारी को प्राप्त कर सकते है. इनका इस्तेमाल Digital Marketing, SEO, और Research के लिए किया जाता है।
अगर आप Google Search Operators के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े. इस लेख में हम बताएंगे कि उनका प्रभावी ढंग से उपयोग कैसे किया जाए
Google Search Operators क्या हैं?
Search Operators ऐसे विशेष Keywords या Symbols होते हैं जिनका इस्तेमाल करके हम Google पर सटीक और प्रभावी तरीके से Search परिणाम देख सकते है. गूगल सर्च ऑपरेटर के जरिये सर्च रिजल्ट को विभिन्न तरीको से फ़िल्टर किया जा सकता है. यदि आप किसी Pdf फाइल को सर्च कर रहे है तो सिर्फ file type pdf का इस्तेमाल करके गूगल रिजल्ट में सिर्फ pdf result प्राप्त कर सकते है।
Important Google Search Operators
Operator | उपयोग | उदाहरण |
---|---|---|
“” | सटीक वाक्यांश खोज | “Digital Marketing Guide” |
site: | किसी विशेष साइट पर खोज | site:wikipedia.org SEO |
filetype: | विशेष फ़ाइल खोज | filetype:pdf SEO Guide |
intitle: | शीर्षक में शब्द खोज | intitle:”SEO Tips” |
inurl: | URL में शब्द खोज | inurl:blog SEO |
related: | समान साइट खोजें | related:amazon.com |
cache: | गूगल का कैश्ड वर्शन देखें | cache:example.com |
Site : गूगल पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला Search Operator है. इसके जरिये आप किसी वेबसाइट के सभी पेजो को phrase या किसी स्पेसिफिक वर्ड के साथ सर्च कर सकते है. इस से ये भी पता चलता है कि आपकी साइट के कितने pages को index किया है।
intitle: डिजिटल मार्केटर या SEO Experts और Bloggers द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाले सबसे पॉपुलर Google Operator है. इस ऑपरेटर के जरिये आप सिर्फ वही रिजल्ट देख सकते है जो अपने लिखा होगा. यह गूगल स्पेसिफिक आर्टिकल या ब्लॉग को सर्च करना का सबसे अच्छा ऑपरेटर है।
inurl: इसका इस्तेमाल करके आप वेबसाइट के URL में किसी स्पेसिफिक वर्ड के अनुसार सर्च रिजल्ट प्राप्त किये जा सकते है. यदि आप किसी विशेष वर्ड से जुडी URL को देखना चाहते है तो उसे इसके जरिये सर्च कर सकते है।
time [location] : इस Google Operator के जरिये आप किसी भी देश, सिटी या लोकेशन के वर्तमान समय का पता लगा सकते है. इसके लिए सिर्फ गूलग पर टाइम और लोकेशन का नाम लिखकर सर्च करना होता है।
Google Search Operators का इस्तेमाल कैसे करे?
हम अपने काम के अनुसान विभिन्न search operator का इस्तेमाल कर सकते है. अगर हम एक विशेष प्रकार के रिजल्ट को देखना चाहत है तो Search Operators से उनको filter कर सकते है. हम Search Operators का सही तरीके से इस्तेमाल करने के बारे में बता रहे है.
- यदि आपको कोई सटीक जानकारी चाहिए तो “quotation marks” का उपयोग करें।
- यदि आपको किसी website की जानकारी चाहिए तो site:example.com टाइप करें।
- यदि आपको किसी विशेष फ़ाइल की आवश्यकता है तो filetype:PDF का उपयोग करें।
- SEO Research के लिए, intitle:, inurl:, और related: Operators बहुत सहायक होते हैं।
कई बार उपयोगकर्ता गलत Search Operators का चयन कर लेते है जिस से परिणाम प्रभावित होते है. इसके साथ ही Google समय के साथ अपने Algorithm को Update करता है, जिस वजह से कुछ Operators बंद हो सकते हैं।
निष्कर्ष
Search Operators का इस्तेमाल Digital Marketing और SEO Experts द्वारा किया जाता है. जिसका इस्तेमाल करके सटीक रिजल्ट और जानकारी प्राप्त कर सकते है. हालाँकि इनका इस्तेमाल करते अच्छे से आना चाहिए तभी आपको बेहतर रिजल्ट मिलते है. आने वाले समय में AI के जरिये अन्य बहुत से Search Operator देखने को मिलेंगे।
आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।