Ghar Baithe Job For Female: आजकल महिलाओं के लिए घर से काम करना एक बेहतर विकल्प बन गया है, खासकर उन महिलाओं के लिए जो अपने परिवार की ज़िम्मेदारियों को निभाते पैसे कमाना चाहती है. अगर आप भी महिलाओ के लिए घर बैठे की जाने वाली जॉब तलाश कर रही है तो हम आपके लिए कुछ Jobs लेकर आये है, जिन्हें आप घर बैठे ही आसानी से कर सकती हैं।
आज के समय में में महिलाये आत्म सामान के साथ जीवन यापन कर रही है और घर बैठे पैसे भी कमा रही है. जॉब करने से महिलाये आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत महसूस करती है.
अगर आपको भी अपने करियर के कुछ करना है तो यहाँ बताई गई जॉब्स (Work from home jobs for women) को कर सकते है. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी शानदार घर बैठे जॉब के विकल्प बताएंगे, जिन्हें आप घर बैठे आसानी से शुरु कर सकती हैं।
महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब: ऑनलाइन और ऑफलाइन जॉब्स
Offline Ghar Baithe Jobs For Female | Online Ghar Baithe Jobs For Female |
---|---|
सिलाई का काम | ऑनलाइन योगा ट्रेनिंग देना |
मेहंदी आर्ट | सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर |
ब्यूटी पार्लर | ब्लॉगिंग |
आचार-पापड़ बनाना | ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट सेल करना |
प्रोडक्ट पैकिंग करना | एफिलिएट मार्केटिंग |
साबुन बनाना | फ्रिलांसिंग जॉब्स |
मोमबत्ती और अगरबत्ती बनाना | ई-बुक लिखना |
हस्तकला से जुड़े प्रोडक्ट बनाना | प्रोडक्ट रिसेल करना |
टिफिन सर्विस | ऑनलाइन सर्वे / टास्क कंप्लीट करके पैसे कमाना |
घर बैठे जॉब करके महिलाएं कितना कमा सकती है?
घर बैठे काम करके पैसे कमाना बहुत ही आसान हो गया है. ऐसे बहुत सी Jobs है, जिसको करके महिलाये काफी अधिक पैसा कमा सकती है. अगर एक महिला के तौर पर घर बैठे पैसे कमाने की सोच रही है तो यहाँ पर दी गई Ghar Baithe Job For Female को कर सकते है. इन जॉब्स को करके महीने के लाखो रूपए तक की कमाई की जा सकती है, हालाँकि होने वाली कमाई पूरी तरह से जॉब की फील्ड, नेचर और आपकी लगन और मेहनत पर निर्भर करती है।
आसान जॉब से: 6-11 हज़ार रुपए (पैकिंग का काम)
थोड़ा मुश्किल जॉब से: 9000 से 19000 रुपये (विडियो एडिटिंग, प्रूफरीडर जॉब डाटा एंट्री)
छोटे मोटे स्किल वाले जॉब से: 21-35 हज़ार रुपए (कंटेंट लेखन, SMA मैनेजमेंट)
प्रोफेशनल जॉब से: 36-70 हजार रुपये (ग्राफ़िक डिजाईन, वेब डेवलपमेंट आदि)
अपनी हार्ड वर्किंग स्किल से: ₹100,000 से ज्यादा (एफिलिएट, ब्लॉग्गिंग, फ्रीलान्स जॉब इत्यादि)
यहाँ पर हमने प्रतिमाह घर बैठे काम करके की जाने वाली कमाई के बारे में बताया है. भारत में बहुत सी घरेलू महिलाएं और 8-12th पास लड़कियां घर बैठे अपना जॉब करके मासिक ₹1 लाख से ऊपर भी कमाई कर रही हैं।
Ghar Baithe Job For Female
आमतौर पर घर बैठे फुल अथवा पार्ट टाइम जॉब करने का विकल्प मिलता है, इसमें से अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक का चयन करके काम शुरू कर सकते है. Housewife या लड़किया अपनी काबिलियत के हिसाब से घर बैठे की जाने वाली जॉब का चयन कर सकती है. तो चलिए Ghar Baithe Job For Female के बारे में जानते है.

डाटा एंट्री जॉब (Data Entry Job)
डाटा एंट्री का काम महिलाओ के लिए सबसे आसान है. बड़ी-बड़ी कम्पनियो के साथ सरकारी/प्राइवेट कार्यालयों, अस्पतालों, कंपनियों और अन्य विभागों में डाटा एंट्री (Data Entry) का काम होता है. अगर आप 10th या 12th कक्षा पढ़ी है तो भी इस काम को कर सकती है. यह काम आप घर बैठे आराम से कर सकती हैं और इसके लिए ज्यादा अनुभव की जरूरत भी नहीं होती।
डाटा एंट्री जैसी घर बैठे जॉब को करने के लिए एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, नोट पैड जैसे सॉफ्टवेयर की जानकारी होना जरुरी है. बस इसमें आपको डाटा फिलिंग स्पीड की ज़रूरत होती है, जो की समय के साथ बढ़ते जाती है. सबसे अच्छी बात की भर बेतेह डाटा एंट्री की जॉब आसानी से मिल जाती है।
यह भी पढ़े : Amazon Work From Home Jobs: घर बैठे करें काम, मिलेगी ₹32,500 सैलरी
आर्टिकल लिखने का जॉब (Content Writing Job)
अगर आपके पास Content Writing Skill है तो आप फ्रीलांस राइटिंग से घर बैठे कमाई शुरू कर सकती हैं. इसमें आप कंटेंट राइटिंग, ब्लॉग राइटिंग, या कॉपीराइटिंग का काम कर सकती हैं. बहुत सारी कंपनियां, न्यूज़ पब्लिशर्स, ब्लॉगर्स के लिए कंटेंट राइटर हायर करते हैं. इसके साथ ही Freelance Content Writer के तौर पर Upwork, Fiverr, और Freelancer जैसे कई प्लेटफार्म्स पर भी काम कर सकती है।
आप अगर किसी ख़ास विषय में रूचि रखती हैं और आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है तो कंटेंट राइटर बने आप अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं. इसके लिए बस आपको अच्छी लेखन शैली और भाषा का थोड़ा ज्ञान होना चाहिए।
यह भी पढ़े : Paise Kamane Wali Website : पैसा कमाने वाली वेबसाइट से रोज ₹1000 कमाए
कॉल सेंटर जॉब फ्रॉम होम (Call Centre Representative)
कॉल सेंटर की नौकरी करने पर काफी बढ़िया पैसा मिलता है. महिलायों के कम्फर्ट को देखते हुए कंपनियों द्वारा अब इस काम को घर बैठे करने का अवसर दिया जा रहा है. महिलाये घर बैठे Call Centre Representative के रूप में काम करते हुए कस्टमर्स की परेशानियों को सुनना और उनका निदान करना होता है।
इसके लिए बस आपको अच्छी कम्युनिकेशन स्किल और बेसिक कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए. इसके बाद आप Amazon, Flipkart जैसी बड़ी कंपनियों में काम करने के लिए Apply कर सकती है।
यह भी पढ़े : Ludo Khel Kar Paise Kaise Kamaye: लूडो से पैसे कमाने वाले बेस्ट ऐप्स
वेब डेवलपर होम जॉब (Web Development)
अगर आप घर बैठे जॉब करना चाहती है तो Web Development में नौकरी कर सकती है. आज के डिजिटल युग में सब कुछ ऑनलाइन हो गया है. ऐसे में कम्पनिया डेवलपर को नौकरी पर रखती है, अधिकतर लोगो को Work From Home के तौर पर Hire करती है. हालाँकि इस तरह की जॉब करने के लिए आपको वेब डेवलपमेंट आनी चाहिए।
एक सफल वेब डेवलपर को इन Bright Skills पर काम करना चाहिए
- HTML
- CSS
- PHP (फेसबुक PHP पर ही बना है)
- JavaScript
- Bootstrap
- NodeJS
- Ruby on Rails
घर बैठे Web Development का काम करके महोने के लाखो रूपए कमा सकते है. यदि आपको डेवलपमेंट की जानकारी नहीं है तो यूट्यूब के जरिए सीख सकते है।
यह भी पढ़े : Website Se Paise Kaise Kamaye – वेबसाइट से पैसे कमाने के तरीके
इंटीरियर डिजाईन जॉब लेडीज के लिए (Interior Designer)
महिलाओ के लिए सब बढ़िया काम Interior Designer है. अगर आपको डिज़ाइन की अच्छी जानकारी है तो इंटीरियर डिज़ाइन के तौर पर काम कर सकते है. जब भी कोई अन्य नया घर बनाता है तो डिज़ाइन जरूर करवाता है, जिस से उनका घर सुंदर दिखे।
वर्तमान समय में Interior Designers की डिमांड बड़े शहरों के साथ छोटे गांव और कस्बों में भी बढ़ती जा रही है. अगर आपके पास Creative Mind है तो डिज़ाइनर कंपनियों के लिए घर बैठे Interior Designer का काम कर सकती है।
यह भी पढ़े : Facebook Se Paise Kaise Kamaye – इन 10 तरीको से डेली ₹2000 कमाए
ऑनलाइन कंसल्टेंसी (Online Consultancy)
अगर आप किसी फील्ड में एक्सपर्ट हैं, तो महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब के रूप में ऑनलाइन कंसल्टेंसी का काम कर सकती है. इसके लिए आप Zoom या Skype जैसे प्लेटफार्म्स के जरिये क्लाइंट से जुड़कर Consultation दे सकती है. बहुत सी कंपनियों में भी Online Consulatnt को हिरे किया जाता है।
महिलाओं को घर बैठे रोजगार के लिए ज़रूरी चीजें
अगर आप घर बैठे जॉब करने का सोच रही है तो ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन दोनों तरह की जॉब कर सकती है. महिलाओ को वर्क फ्रॉम होम जॉब करने के लिए इन आवश्यक संसाधनों की ज़रूरत पड़ेगी.
स्मार्टफोन, कंप्यूटर अथवा लैपटॉप
इन्टरनेट प्लान (सिर्फ ऑनलाइन जॉब के लिए)
सिखने और करने की ललक
कोई एक अच्छा लेडीज जॉब आईडिया
घर बैठे जॉब करने के लिए इन सभी सिज़ो की जरुरत होती है. हालाँकि अधिकतर कंपनियों द्वारा इन सभी के पैसा प्रदान किया जाता है. इसके साथ ही आपको इन सबके बारे में अच्छे से जानकारी होना बहुत जरुरी है।
निष्कर्ष
पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प है, लेकिन महिलाओ के लिए घर बैठे पैसे कमाने के विकल्पों के बारे में काम होगा को पता है. इस लेख में Ghar Baithe Job For Female के बारे में बताया, जिसमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी तरीका अपना सकती हैं और पैसा कमा सकती है.
इस लेख में लिस्ट की गई महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब आईडिया आपके लिए Useful साबित होगी. अगर आप महिला है और घर बैठे काम करना चाहती है तो बताई गई जॉब्स को कर सकती है.