आज के लेख में हम Email मार्केटिंग क्या है और इसकी आपको क्यों जरूरत है, Best Email Marketing Tools and platforms के बारे में बता रहे है। अगर आप ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर है तो इसके बारे में जरूर सुना होगा। ईमेल मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का एक रूप है, जिसके जरिये व्यावसायिक उत्पादों या सेवाओं के प्रमोशन के लिए email का उपयोग किया जाता है।
बड़ी बड़ी कम्पनिया और ब्रांड्स इसका इस्तेमाल करते है, इसके साथ जब किसी भी ऑनलाइन साइट पर account create करते है तो email verification की जरुरत होती है। यहाँ तक की एफिलिएट मार्केटर email के जरिये लाखो रूपए कमा रहे है।
ईमेल मार्केटिंग के जरिये अपने बिज़नेस, प्रोडक्ट्स, सर्विसेज आदि को प्रमोट कर सकते है, हालाँकि जीमेल से एक दिन में limited मेल कर सकते है। इसलिए आज हम आपको Email Marketing Platforms के बारे में बता रहे है। जिस से आसानी से ईमेल मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है, इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
Email Marketing Kya Hai?
Email Marketing का मतलब mail को भेज कर अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को प्रमोट करना है। हम सभी जानते है की Email दो शब्दों से मिलकर बना है Email और मार्केटिंग। ईमेल भेजने के लिए आपके पास customers के Email ID होना जरुरी है। इसके साथ आप अपने ग्राहकों को डायरेक्ट Mail के जरिये offer दे सकते है, या फिर अपनी services के बारे में बता रभी सकते है।
Best Email Marketing Tools
Email marketing के लिए आपको Tools की जरुरत होती यही, जहा से आप एक समय में लाखो लोगो को mail send कर सकते है। ऑनलाइन बहुत सारे टूल्स और वेबसाइट है, जिसका इस्तेमाल करके ग्राहकों को मेल कर सकते है। इसमें से बहुत से फ्री है तो कुछ paid है।
हालाँकि यदि आप business कर रहे है तो paid tools का इस्तेमाल करना चाहिए, हम आपको कुछ popular email marketing tools के बारे में बता रहे है। जिसकी लिस्ट को आप निचे देख सकते है।
Mailchimp
Mailchimp एक professional email marketing website है, इसके paid और free दोनों version है। Free version के साथ आपको एक सिमित limit में mail सेंड करने को मिलेगा। इसके साथ आप सिर्फ 1000 लोगो का data ही collect कर सकते है। इसके साथ यदि आपको mail करना है तो एक एक करके सभी को सेंड करना होगा।
Feed burner
ये google की free services है, जो की feed burner subscriber के लिए सबसे अच्छा है। कोई भी blogger या digital marketer इसका इस्तेमाल कर सकता है। इसको setup करने के लिए GmaiL ID से लॉगिन करना होगा।
ConvertKit
ConvertKit एक बहुत ही पॉपुलर email marketing tools है, इसको users की सुविधा के अनुसार बनाया गया। इसके साथ Email automation भी setup कर सकते है। Paid Version के साथ बहुत सारे अन्य features भी मिलते है।
GetResponse
ईमेल मार्केटिंग सर्विसेज में यह best autoresponder tools है। अगर आप पहली बार ईमेल सेंड कर रहे है तो ये ये software आपके लिए सबसे बढ़िया है। इसके साथ GetResponse में भी कुछ unique और interesting features भी मिलेंगे। Mail Collect करने के लिए Landing Page और Newsletter बना सकते है।
इसकी flexible pricing, जो कि नए शुरुआती ब्लॉगर्स के लिए affordabe होता है। अगर आप blogging और Affiliate marketing में नए है तो इसका इस्तेमाल कर सकते है।
ईमेल मार्केटिंग टिप्स
ईमेल मार्केटिंग करने के लिए आपके पास skill का होना बाहर जरुरी है, इसके साथ आपकी english भी अच्छी होनी चाहिए। जिस से आप लोगो को अपनी सर्विसेज और प्रोडक्ट्स से जुड़े Mail सेंड कर सकते है।
- ईमेल के जरिये आप अपने प्रोडक्ट्स और services के बारे में ग्राहकों को बता सकते है।
- ईमेल के जरिये डायरेक्ट User को mail सेंड कर सकते है।
- अपनी वेबसाइट पर email subscription का बटन होना बहुत जरुरी है।
- ईमेल मार्केटिंग के लिए आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक होना जरुरी है।
- हर हफ्ते में एक बार mail send करना बहुत जरुरी है।
ईमेल मार्केटिंग पूरी तरह से free है और इसको कोई भी कर सकता है। हालाँकि इसके लिए टूल्स की जरुरत होगी, जिसके लिए आपको पैसे देना होगा। अधिकतर ब्लॉगर और Affiliate marketer इसके जरिये अच्छी कमाई कर रहे है।
निष्कर्ष
आज के लेख में हमने आपको ईमेल मार्केटिंग क्या है और Best Email Marketing Tools के बारे में बताया। हर डिजिटल मार्केटर और एफिलिएट मार्केटर ईमेल कलेक्ट करने का बोलते है जिस से वे email marketing करके पैसा कमा सकते है। इसके साथ अपने blog का promotion भी कर सकते है।
शा करता हूँ ये जानकारी ईमेल मार्केटिंग क्या है और कैसे करे आपके लिए उपयोगी रही होगी, जिससे आपको बहुत कुछ सिखने को मिला होगा। अगर आप भी ईमेल मार्केटिंग करना चाहते है तो लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही Facebook पर Follow करे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और seo से जुड़े updates मिलते रहेंगे।