Call Details Kaise Nikale? किसी भी नंबर का पता कैसे करे

Neha Arya
6 Min Read
Call Details Kaise Nikale

Call Details Kaise Nikale : अगर आपने गलती से अपने फोन की कॉल हिस्ट्री डिलीट कर दी है और Call Details को पता करना चाहते है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. अब आप आसानी से मोबाइल की कॉल डिटेल्स को निकाल सकते है. चाहे वह Airtel, Jio, VI, BSNL या किसी भी अन्य नेटवर्क का नंबर हो. कुछ लोग कॉल लोग डिलीट कर देते है जिस वजह से सारे unsave नंबर डिलीट हो जाते है।

मोबाइल से हम दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं. ऐसे में कई बार हमें किसी कारण से कॉल डिटेल्स निकलने की जरुरत होती हैं. लेकिन इसके बारे में लोगो को पता नहीं होता कि call details kaise nikale तो हम आपके लिए कुछ आसान तरीके लेकर आये है.

Call Details Kaise Nikale

अगर आप भी अपनी कॉल डिटेल्स का पता करना चाहते है तो जैसे की मैसेज भेजकर, सिम कंपनी कि अधिकारी वेबसाईट पर जाके या फिर ऐप्स के मदद से, कॉल डिटेल्स निकाल सकते है. सभी कम्पनियो में Call Details निकालने के तरीके अलग-अलग होते है.

Airtel Call Details Kaise Nikale

अगर आप एयरटेल का नंबर इस्तेमाल करते हैं तो एयरटेल ऐप या फिर SMS के ज़रिए अपना monthly statement (कॉल हिस्ट्री) निकलवा सकते है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

Airtel Thanks App से

एयरटेल की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए Airtel Thanks app का इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले मोबाइल में App को डाउनलोड करने के बाद लॉगिन कर लेना है. इसके बाद माय एयरटेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जहा पर Call manager के विकल्प देखेगा. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा और स्क्रीन पर सभी कॉल डिटेल दिखने लगेगी।

SMS से

SMS के जरिये Call Details निकाले के लिए अपने Sim Nambar से मेसेज बॉक्स में “EPREBILL” टाइप करें और जिस महीने की कॉल डिटेल चाहिए, वो महीना लिखने के बाद अपना ईमेल टाइप कर दे और इस मैसेज को 121 पर send कर देना है. जिसके थोड़ी देर बाद अपने पास एक SMS आयेगा, जिसमे आपके उस महीने की कॉल डिटेल आ जायेगी।

यह भी पढ़े : Mobile Ka Lock कैसे तोड़े? मोबाइल पैटर्न लॉक तोड़ने के तरीके

MYjio App से कॉल डिटेल कैसे निकालें

अगर आप Jio SIm इस्तेमाल करते है तो आधिकारिक एप्लीकेशन और SMS के माध्यम से Call History का पता कर सकते है।

MYjio App से कॉल डिटेल कैसे निकालें

अगर आप Jio Sim का इस्तेमाल करते है तो MYjio App के जरिये आसानी से कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं. इस ऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड और लॉगइन कर लेना है. इसके बाद आपको नीचे ‘रिचार्ज ऐंड पेमेंट्स’ में My Statement पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आप आसानी से Call Details पता कर सकते है.

Jio की वेबसाइट से Call Details Kaise Nikale

Jio की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके कॉल डिटेल्स निकालना बहुत ही आसान है. जिओ वेबसाइट से कॉल डिटेल्स निकालने के लिए jio.com पर जाना है. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है. अब आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी, जिसके बाद Call History को आसानी से अपने लेपटॉप में डाउनलोड आकर सकते है।

यह भी पढ़े : Mera Live Location Kya Hai : जाने मेरी लोकेशन क्या है

BSNL Call Details Kaise Nikale

अगर आप BSNL Sim का इस्तेमाल करते है तो मैसेज के साथ USSD Code के जरिये भी कॉल डिटेल्स को निकाल सकते है।

USSD कोड से

इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में डायलर ओपन करना है और *123# USSD कोड डायल करना है. अब आपको 8 नंबर टाइप करके “Send” के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद 1 नंबर टाइप करके “Send” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर लास्ट 5 कॉल की जानकारी दिख जाएगी।

SMS से कॉल डिटेल्स निकाले

SMS के जरिये कॉल डिटेल्स पता करने के लिए सबसे पहले मैसेज में “HISTORY” लिख कर BSNL नंबर से 123 पर सेंड कर देना है. इसके बाद कुछ ही समय में आपके मोबाइल मैसेज आएगा, जिसमे आपके नंबर की लास्ट 5 कॉल डिटेल दिखेंगी।

अगर गलती से आपकी call history भी डिलीट हो गई है तो SMS, App या फिर USSD Code के माध्यम से कॉल लॉग को निकाल सकते है. इसके साथ ही थर्ड पार्टी सॉफ़्टवेयर की मदद से रिकवर भी कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास मोबाइल या लेपटॉप कि जरुरत होती है. अगर फिर भी आपको कॉल हिस्ट्री निकालने में परेशानी हो रही है तो यूट्यूब पर वीडियो देख सकते है।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment