Blogger Ki SEO Setting Kaise Kare? SEO Guide in Hindi

Neha Arya
5 Min Read
Blogger Ki SEO Setting Kaise Kare

ब्लॉग्गिंग के जरिये बहुत से लोग पैसा कमा रहे है, लेकिन इसके लिए ब्लॉग का Top Search Ranking में आना जरुरी है। इसके साथ ही SEO का ज्ञान होना भी आवश्यक है। एक छोटी सी गलती और गलत SEO Setting आपके पुरे ब्लॉग को बिगाड़ सकती है। तो चलिए Blogger Ki SEO Setting Kaise Kare, इसके बारे में जानते है।

अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है तो SEO के बारे में जरूर जानते होंगे। किसी भी ब्लॉग को शुरू करने से पहले SEO Setting करना जरुरी होता है। अगर आप blogger पर ब्लॉग बना रहे है तो निचे दिए steps को फॉलो करके SEO Setting पूरी कर सकते है।

Blogger Ki SEO Setting Kaise Kare

Blogger की SEO Setting करने के लिए निचे बताये step by step को follow करे। इसके लिए सबसे पहले Blogger Dashboard में Login कर लेना है, जिसके बाद बायीं तरफ Setting वाले विकल्प पर क्लिक करना है। यहाँ पर आपको सभी Setting दिखेगी।

General Setting

Title : सबसे पहले blog के SEO Title को बनाना होता है, इसके लिए आप Title वाले स्थान पर एक उचित Title को डालना है। मतलब जो आपके ब्लॉग का नाम है उसे Title वाले option में डालना है.

Description : यहाँ पर आपको अपने ब्लॉग का एक अच्छा Description लिखना है. Blog Description में आपको Focus Keyword का भी इस्तेमाल करना होता है। Blogger में आप अधिकतम 500 शब्दों का डिस्क्रिप्शन लिख सकते हैं पर मैं आपको Recommended करूँगा कि आप 150 – 160 शब्दों का ही डिस्क्रिप्शन लिखे।

Blog Language : अब आपका ब्लॉग जिस भी भाषा में है उसे Select कर लेना है। इससे ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक करवाने में मदद मिलती है।

Adult Content : अगर आप अपने Blog में ऐसा Content Publish करते हैं जी केवल 18+ वालों के लिए हैं तो इस विकल्प को Enable कर दीजिये. अन्यथा इसे Disable ही रहने दीजिये।

Visible to Search Engine : इस Option को हमेशा ON ही रखना है, जिससे आपका ब्लॉग हमेशा Search Engine में दिखाई देगा। अगर आप चाहते है कि कोई भी Search Engine आपका ब्लॉग ना देख पाए तो आप इसे Off कर सकते है।

HTTPS Setting

यहाँ से आप SSL सर्टिफिकेट को Activate कर सकते हैं. अच्छी रैंकिंग के लिए आपको अपने Blog में HTTPS Redirect को हमेशा On रखना है, इससे आपकी Website Secure रहती है और SSL Certificate एक Direct SEO Ranking Factor है।

Permission Setting

Blog Admin and Authors : एक ब्लॉग में बहुत से Admin और Author हो सकते है। हालाँकि सभी के कार्य अलग-अलग हो सकते है, जिसका निर्धारण इस सेटिंग से किया जा सकता है।

Pending Author Invite : अगर आपने किसी Author को Invite किया है और उसकी Request Pending हैं तो आप यहाँ से Check कर सकते हैं।

Invite More Author : यहाँ से आप अपने ब्लॉग में किसी अन्य Author को Invite कर सकते है। इसके लिए सिर्फ Gmail ID कि जरुरत होती है, इसके बाद वह अपने ब्लॉग पर article लिख सकते है।

Post Setting

Max Post Show on Main Page : यहाँ से आप अपने Home पर दिखने वाले पोस्टो कि संख्या का निर्धारण कर सकते है। अधिकतर ब्लॉगर 10 पोस्ट दिखाते है उसकी Setting यहाँ से कर सकते हैं।

Image Lightbox : Image Lightbox को Enable करने पर जब कोई यूजर आपकी Image पर क्लिक करता है तो उसके सामने Image Open हो जाएगी जिससे यूजर को आपके Image देखने में आसानी होगी।

Formatting Setting

Time Zone : यहाँ से आपको अपने Country का Time Zone का चयन करना है। अगर आप India में रहते हैं तो Kolkata का चयन करना है।

Date Header Format : इस Option से आप Date Format की Setting कर सकते हैं. आप जिस भी Format में Date Show करवाना चाहते हैं उसे यहाँ से Select कर लीजिये।

निष्कर्ष

इस लेख में Blogger Ki SEO Setting Kaise Kare के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है। इस लेख को पढ़ कर आसानी से Blogger Setting पूरी कर सकते है।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही हमसे Facebook पर Follow करे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *