बिटकॉइन एक वर्चुअल यानी आभासी मुद्रा (Virtual Currency) है, आभासी मतलब कि अन्य मुद्रा की तरह इसका कोई भौतिक स्वरुप नहीं है यह एक Digital Currency है। यह एक ऐसी करेंसी है जिसको आप ना तो देख सकते हैं और न ही छू सकते हैं। इसको आप अपने Wallet या घर में Store नहीं रख सकते. यह केवल इलेक्ट्रॉनिकली स्टोर होती है। क्योंकि यह किसी प्रकार का सिक्का (Coin) और नोट नही है। इसको आप सिर्फ ऑनलाइन (Online) माध्यम से उपयोग में ले सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम (Bitcoin Kya hai) बिटकॉइन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। तो सबसे पहले आइये यह समझते है कि Bitcoin Kya Hai? अगर आपको bitcoin के बारे में जानकारी नहीं हैं तो आप आज का हमारा ये पूरा आर्टिकल पढ़े इसमें आज हम आपको bitcoin के बारे में पूरी जानकारी बतायेगे की आप किस तरह से bitcoin खरीद सकते हैं अगर आपने bitcoin खरीद लिया हैं तो उसे कब व कैसे बेचना हैं आदि के बारे में आज के आर्टिकल में हम आपको बतायेगे.
Bitcoin Kya Hai? (What Is Bitcoin in Hindi)
बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी (Digital Currency) का ही रूप है जिसका उपयोग सिक्योर ऑनलाइन ट्रांसक्शन के लिए किया जाता है। बिटकॉइन सबसे पहली तथा सबसे ज्यादा Popular Cryptocurrency है। बिटकॉइन की कोई फिजिकल फॉर्म नहीं होती। ये तो मुख्यतः 0 तथा 1 के रूप में सीरीज होती है जिनको विश्वभर में कम्प्यूटर्स पर स्टोर किया जाता है।
इसका इस्तेमाल कही भी किया जा सकता है ये कसी ही थिरत पार्टी को आप bitcoin सेंड कर सकते है। यह digital currency है जिस वजह से इसका transection बहुत फ़ास्ट और पूरी तरह से सुरक्षित है। आने वाले समय में यह बहुत popular होने वाली है।
कब हुई थी बिटकॉइन की शुरुआत (History of Bitcoin)
बिटकॉइन (Bitcoin) के जन्मदाता संतोषी नाकोमोटो (Santoshi Nakomoto) थे। जिन्होंने वर्ष 2009 में इसका अविष्कार किया था। बहुत से लोगो ने अपने आप को सातोशी नाकामोतो होने का दावा करते रहे हैं, लेकिन आज तक इसके असली प्रोग्रामर का पता नहीं चला है। लेकिन दुनिया भर के programmers इसको सुरक्षित और मजबूत बनाने में लगे है।
एक समय Bitcoin की मिमत बहुत कम थी। लेकिन अब इसका इस्तेमाल ग्लोबल पेमेंट के लिए किया जा रहा है. कई देशों में इस वर्चुअल करंसी में ट्रेडिंग (Virtual Currency trading) को लीगल माना गया.
आपको बता दें कि बिटकॉइन की सबसे छोटी यूनिट संतोषी (Santoshi)और एक बिटकॉइन दस करोड़ santoshi होता है। जैसे भारतीय मुद्रा में एक रुपए बराबर 100 पैसे होते हैं। वैसे ही 10 करोड़ santoshi से मिलकर एक बिटकॉइन बनता है। मतलब आप एक बिटकॉइन को 8 डेसीमल तक ब्रेक कर सकते हैं। आप 0.0001 बिटकॉइन भी यूज कर सकते हैं।
- 1 Satoshi = 0.00000001 ฿
- 10 Satoshi = 0.00000010 ฿
- 100 Satoshi = 0.00000100 ฿
- 1,000 Satoshi = 0.00001000 ฿
- 10,000 Satoshi = 0.00010000 ฿
- 100,000 Satoshi = 0.00100000 ฿
- 1,000,000 Satoshi = 0.01000000 ฿
- 10,000,000 Satoshi = 0.10000000 ฿
- 100,000,000 Satoshi = 1.00000000 ฿
Cryptocurrency Kya Hai
क्रिप्टो करेंसी क्या है? यह कंप्यूटर एल्गोरिथ्म (Computer Algorithm) पर बनी हुई एक मुद्रा है। Crypto currency किसी Government या Institution द्वारा विनियमित नहीं होता। इस करेंसी पर किसी का स्वामित्व नही होता तथा यह एक स्वतंत्र मुद्रा हैं। इसका कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
यह पूरी तरह से Digital Currency है इसलिए इसको छुपाना बहुत ही आसान है। इसका इस्तेमाल आप किसी बैंक अथवा अन्य सरकारी संस्थान में नहीं कर सकते।
कैसे खरीदे बिटकॉइन (How to Buy Bitcoin)
कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से बिटकॉइन खरीद सकते है तथा इसकी प्रोसेस भी बहुत आसान है। बिटकॉइन को आप अपनी लोकल करेंसी से खरीद सकते हैं। आप अनेक cryptocurrency प्लेटफॉर्म्स में से किसी का भी चुनाव कर सकते है जैसे CoinSecure, DogeCoin, Zebpay, UnoCoin, Bitcoin आदि। इसके अलावा आप किसी इंटरनेट वेबसाइट या एप्लिकेशन की मदद से Bitcoin earn कर सकते हैं।
इन प्लेटफॉर्म्स पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए हमें ये डाक्यूमेंट्स सबमिट करने पड़ते है –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- ईमेल एड्रेस
- फ़ोन नंबर
Best Website to Buy And Sell Bitcoin
- WazirX Bitcoin Wallet
- Coinbase Bitcoin Wallet
- Unocoin Bitcoin Wallet
- Ledger Nano
- Guarda Wallet
- BuyU Coin
बिटकॉइन कब खरीदे
अगर आप बिटकाइन खरीदना चाहते हैं तो एक बात हमेशा याद रखे की जब बिटकाइन की कीमत काम चल रही हो तभी खरीदना चाहिए और अगर आप bitcoin मे new हैं तो याद रखे की शुरुआत मे आप उतना ही Invest करे जितना नुकसान आप सह सकते हो क्युकी अगर आपको Bitcoin में नुक्सान हो जाये तो आप को कुछ ना हो। क्युँकि इसमे पैसे डुबने का भी खतरा रहता हैं.
बिटकॉइन कब बेचे
वैसे ऐसा कोई सही समय नहीं है जब आप इसको बेच सके। लेकिन ज्यादातर लोग इसको ज्यादा दाम पर बेचते है। जब इसका rate मार्किट में ज्यादा हो तभी आप इसको बेच कर profit कमा सकते है।
Bitcoin को हमेशा अधिक किमत पर बेचना चाहिए तभी आपको फायदा होगा। फिर इसके लिए आपको महीने भर इन्तजार ही करना क्यु ना पडे। ध्यान दे की आप ने जिस कीमत में बिटकॉइन ख़रीदा था उस से ज्यादा की कीमत में बेचे आप चाहे तो इसकी कीमत बढ़ने का इंतज़ार भी कर सकते है जितना बिटकाइन की किमत बढेगी आपको उतने ज्यादा ही पैसे भी मिलेगे.
Bitcoin Wallet
Bitcoin को आप अपने घर या पॉकेट वॉलेट में नहीं रख सकते तो बिटकॉइन को कहा Store करने के लिए आपको Bitcoin Wallet की जरुरत होती है. Internet में बहुत सारे Application, Software और Cloud-Based Wallet है जिनमे आप Account बनाकर बिटकॉइन को स्टोर कर सकते है.
Bitcoin का अपना एक privet code number होता है जिस से आप इसको wallet में सुरक्षित रख सकते है। आप इस से किसी को भी cryprocurrency भेज सकते है और ले भी सकते है। यह आपके कम को आसान बना देता है।
बिटकॉइन की वजह से पूरे विश्व में मुद्राओं को लेकर एक अलग ही मुद्दा छिड़ गया है। हर कोइ बिटकॉइन में निवेश करके रातोरात अमीर बनना चाहता है मगर इनकी कीमत में होने वाले उतार चढाव से आप अपना बहुत बड़ा घाटा भी करवा सकते है। इसलिए अपनी क्षमता के अनुसार ही निवेश करना चाहिए।
बिटकॉइन कैसे काम करता है (How Does Bitcoin Work)
बिटकॉइन का आदान प्रदान पीयर टू पीयर (P2P) तकनीक से किया जाता है इसका मतलब आप एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में सीधे पैसे पंहुचा सकते है. इसका इस्तेमाल ब्लॉक चैन की मदद से किया जाता है के रूप में भेजा जाता है। जिस तरह से बैंक आपके पैसों का हिसाब रखता है वैसे ही ये ब्लॉक चैन हर बिटकॉइन का हिसाब रखते हैं. यानि आप दुनिया में कही भी किसी भी जगह bitcoin को भेजेंगे तो ये सभी लेनदेन का हिसाब रखेगा है.
इसके साथ ही आपके हर लेनदेन को वेरिफाई किया जाता है ऐसा इसलिए के किसी को भी धोखाधड़ी का सामना ना करना पड़े. इसलिए ये पूरी तरह से सुरक्षित है। बहुत ही पावरफुल कंप्यूटर्स इसके हर लेनदेन पर नजर रखते हैं.
जैसे bank में बहुत सारे क्लर्क होते है जो आपके payments को verigy करते है उसी तरह bitcoin में इन्हे माइनर्स कहा जाता है। जो आपके हर लेनदेन पर नज़र रखते है। माइनर को एक तरह के गणित की समस्या को हल करने में लगे रहते है। जो जितनी जल्दी इस समस्या को हल करेगा उसे इसके बदले 12.5 bitcoin मिलते है और इसके बाद ये digital Market में आ जाते है। इस तरह से ये एक व्यवस्था का निर्माण करते हैं।
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दू की सभी समस्या एक समय बाद घाट कर आधी हो जाती है। शुरू में 1 ब्लॉक में से 50 bitcoin निकलते थे। लेकिन प्रति 4 साल में ये आधी होती जा रही है इस तरह से लगभग 125 वर्षो में नए bitcoin का बनाना बंद हो जायेगा। तब तक पूरी दुनिया के बाजार में 2 करोड़ 10 लाख बिटकॉइन आ जायेंगे। इसके बाद ये ख़त्म हो जायेंगे। इसलिए एलपीजी इनको ज्यादा से ज्यादा खरीदने में लगे हुए है।
बिटकॉइन के फायेदे
यह एक DIgital Currency है जिसके बहुत सारे फायदे है लेकिन उनमे से कुछ के बारे में हम यहाँ बता रहे है. अब चलिए जानते हैं की बिटकॉइन के फ़ायेदे क्या क्या हैं.
- यह चूँकि डिजिटल है अतः इसमें धोखाधड़ी की बेहद कम उम्मीद है.
- Bitcoin को आप दुनिया में कहीं भी और कभी भी भेज सकते हैं बिना किसी परेशानी के.
- यहाँ पर bitcoin का account block नहीं होता जैसे कभी कभी किसी कारण से bank हमारे credit या debit card को block कर देता है, तो वो समस्या यहाँ नहीं होती.
- अगर आप long term के लिए bitcoin में invest करते हैं तो इससे आपको बहुत ज्यादा फायेदा हो सकता है
- Bitcoin की transaction process में कोई सरकार या authority जो है वो आपके ऊपर नज़र नहीं रखती है तो बहुत से लोग हैं जो इसका इस्तेमाल गलत काम करने के लिए भी करते हैं तो ये उनके लिए फायेदमंद होता है.
- इसके लिए बहुत कम अतिरिक्त चार्ज देने की आवश्यकता होती है. बिटकॉइन ट्रांजक्शन फीस से मुक्त है.
बिटकॉइन से नुकसान (Bitcoin Loss)
बिटकॉइन के फायेदे तो बहुत है, लेकिन कुछ नुक्सान भी है। इस वजह से बहुत से लोग आज भी इसमें इन्वेस्ट नहीं करते और किसी को सलाह भी नहीं देते। चलिए इसके नुक्सान के बारे में जानते है।
- यश एक Virtual Currency है इसको कंट्रोल करने के लिए किसी भी प्रकार की अथॉरिटी या सरकार नहीं होती हैं, जिस वजह से इसकी कीमत में बहुत जल्दी उत्तार चढ़ाव होता है।
- Bitcoin का इस्तेमाल दो लोगों के बीच बहुत आसानी से किया जाता है इसलिए आज कल कुछ लोग इसका प्रयोग गलत कामों के लिए जैसे हथियार खरीदने ड्रैग सप्लाई ऐसे और भी गलत काम में भी करने लगे हैं. जोकि बहुत खतरनाक साबित हो सकता है.
- इसका सबसे बड़ा नुकसान ये है की यदि आपके खाते को किसी हैकर द्वारा हैक कर लिया जाए, तो आप अपने बिटकॉइन खो सकते हैं यह आपको वापस नहीं मिल सकते हैं. क्युकी Bitcoin को Digital Wallet में रखा जाता है और यदि इसको हे हैक कर लिए जाये तो आपका बिटकॉइन कोई भी चुरा सकता है।
क्या बिटकॉइन क़ानूनन सही है (Is Bitcoin Legal Rights)
आप जिस देश में रह रहे है ये उस पर निर्भर करता है. जापान में इससे कानूनी इजाज़त दे दी गयी है, लेकिन बहुत से देशो में अभी इसको सहमती नहीं दी गयी है. इस देसो में आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते। कुछ देसो में इसे औपचारिक तौर पर बैन किया गया है। अगर India की बात की जाये तो इसको Legalize कर दिया गया है लेकिन इसके आप Bitcoin proffit का 30% tex भारत सरकार को देना होगा।
Bitcoin पूरी तरह से safe है, इसमें निवेश करके आसानी से पैसा कमा सकते है। Digital Currency होने की वजह से इसको खरीदना भी बहुत आसान है। आप playstore से official apps को download करके Bitcoin को खरीद सकते है।
FAQ – Bitcoin Kya Hai
जी है, बिटकॉइन इंडिया में लीगल है.
भारत में क्रिप्टो करेंसी Wazirx Platform के ज़रिए ख़रीद सकते हैं।
बिटकॉइन का मुद्रा कोड BTC and XBT हैं। जबकि इसका यूनिकोड वर्ण ₿ है।
निष्कर्ष – Bitcoin Kya Hai
उम्मीद करते है दोस्तों Bitcoin Kya Hai. यह कैसे काम करता है दी गयी जानकारी आपको अच्छे समझ में आ गयी होगी अगर इसमें आपका कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे.
आशा करते है की आपको ये लेख पसंद आया होगा। यदि इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। इसी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमरे ब्लॉग पर विजिट करते रहे। हमारी Team आपको इसी तरह की जानकारी देती रहेगी।
SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।
- WazirX क्या है और P2P Crypto Exchange कैसे काम करता है?
- CoinSwitch Kuber App: Cryptocurrency Rs.100/- में खरीदें