5 Best Motivational Books जो ज़िन्दगी को बदल देंगी

Neha Arya
5 Min Read
Best Motivational Books

अगर आप अपनी वर्तमान स्थिति से परेशान हैं और अपनी ज़िन्दगी में एक पॉजिटिव चेंज लाना चाहते हैं तो हम आपके लिए Motivational Books For Success लेकर आये है। अगर आप इन किताबों को पढ़ने के बाद बताई गई बातो को अपने जीवन में इस्तेमाल करते है तो आपकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी।

यहाँ पर बताई गई सभी motivational books को सफल authors द्वारा लिखा गया है। जिन्होंने जीवन में आने वाली परेशानिओ और स्ट्रगल का सामना किया है। इस तरह की किताबो में motivational quotes, कहानिया और आदर्श जीवन के बारे में जरुरी बाते लिखी होती है। जिसको पढ़ने से आपको उत्साह मिलेगा और आपको सफलता की ओर अग्रसर करेगी।

Best Motivational Books In Hindi

हम आपके लिए कुछ पॉपुलर motivational books लेकर आये है, जिसको पूरी दुनिया में बहुत पसंद किया गया। आज भी इन बुक्स के पढ़ने वाले बहुत से लोग है।

जीत आपकी

इस किताब की भाषा बहुत ही सरल है, जिस वजह से इसको पहले स्थान पर रखा गया है। इस किताब से आपको सफलता प्राप्त करने के तरीको के बारे में पढ़ने को मिलेगा। यह शिव खेड़ा द्वारा लिखित भारतीय बेस्टसेलर यू कैन विन (You Can Win) का हिंदी अनुवाद है। अगर आप अपने जीवन में सफल होना चाहते है तो इस book को जरूर पढ़े। यह किताब कामयाबी की ओर ले जाने वाली सीढ़ी है।

रिच डैड, पुअर डैड

इस किताब में आपको अमीर बनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। रिच डैड पुअर डैड एक ऐसी किताब है जो नवयुवकों के जीवन में तूफ़ान मचा रखा है। इस किताब को राबर्ट कियोस्की द्वारा लिखा गया जो की एक Best Selling Book है। इस किताब को पढ़ने वाले पूरी दुनिया में मिल जायेंगे। इस किताब में वे सभी तरीके है जिस से कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है।

इस किताब में उन सभी तरीको के बारे में बताया गया है, ये किताब बताती है की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है और उसमे समय लगता है। रॉबर्ट टी. कियोसाकी ने बताया की यदि कोई अमीर बनाना चाहता है तो नौकरी करने के बजाये बिज़नेस करना जरुरी है।

छू लो आसमान

इस बुक में भारत के अलग अलग स्टेट की महिलाओ की कहानिओ के बारे में बताया गया है। ये बुक वास्तव में महिलाओ को केंद्र में रखकर लिखी गई और देश की युवा महिलाओ के लिए Inspiration है। अक्सर महिलाये अपने जीवन में कमजोर पड़ जाती है उस समय उनको ये बुक जरूर पढ़ना चाहिए। ये आपकी कमजोरिओ को खुबीओ में बदलने का काम करती है और सफलता पाने के लिए inspire करती है।

इस बुक की भाषा बहुत ही सरल है, जो की आसानी से समझ में आ जाती है। इस किताब को रश्मि बंसल ने लिखा है और ये उनके करियर की सबसे सफल books में से एक है।

बड़ी सोच का बड़ा जादू

इस बुक के टाइटल से ही आप सांझ गए होंगे की self improvement पर आधारित एक book है। हम सभी ने सुना है की जैसा सोचेंगे वैसा ही होगा। ये बुक आपके दिमाग से नकारात्मकता को निकल कर उसे सकारात्मक विचारो से भर देता है। इस किताब को पढ़ने से आपके जीवन में बहुत बदलाव होगा और सफलता प्राप्त होगी।

ये सभी उम्र के लोगो के लिए है कोई भी इसको पढ़ सकता है। अगर आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते है तो इस Inspirational book को जरूर पढ़े।

निष्कर्ष

आज के खेल में Best Motivational Books for Success in Hindi के बारे में विस्तार से बताया। ये सभी बहुत पॉपुलर किताबे है और इसको पढ़ने वाले बहुत से लोग है, उम्मीद है की आपको ये लेख अच्छा लगा होगा। इन बुक्स को आप अपने friend और family के लोगो को gift भी कर सकते है।

इस तरह की बुक्स हमारे जीवन में सकारात्मक प्रभाव लाने का कार्य करती है, जिस से अपने जीवन में अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर पाए।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea पर प्रतिदिन Visit करते रहे साथ ही Facebook और Instagram पर Follow करे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और seo से जुड़े updates मिलते रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment