क्या आप SEO के लिए Best Keyword Research Tools खोज रहे हैं? बिना कीवर्ड के आपका Article किसी काम का नहीं। keyword आपके वेबसाइट पर traffic लाने में मदद करते है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ Tools के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप best free tools for keyword research के बारे में बताने जा रहे है। जो की आपके काम को आसान बना देंगे।
किसी भी blogger के लिए traffic पर जरुरी होता है जिसके बिना, आप अपनी ब्लॉग या वेबसाइट को सफल नहीं बना सकते हैं। इसके लिए Keyword research बहुत जरुरी है। कीवर्ड SEO के सबसे महत्वपूर्ण भागों में से एक हैं। हम पहले ही SEO में Keywords के महत्व के बारे में बता चुके हैं।
बहुत सी company लाखो रूपए का investment सिर्फ keyword research पर करती है जिस से उन्हें एक अच्छा content मिल सके। अक्सर नए bloggers के पास इतना पैसा नहीं होता है की वो किसी agency hire करके अपने लिए keywords को search करवा पाए। इसलिए आज हम आपको free keyword research tools for SEO के बारे में बताएँगे। तो चलिए शुरू करते है।
Keywords क्या हैं?
जब भी आप search engine में किसी भी word को सर्च करते है तो इसको Keywords कहा जाता है। Keywords किसी भी site के लिए बहुत important होते है। इन words से Search Engine को पता चलता है की आपकी Website या Blog पर किस तरह का content है। हमेशा Focus keyword को ध्यान में रख कर ही content लिखा जाता है।
किसी भी keywords को चुनते समय बहु सी बातो का ध्यान रखा बहुत जरुरी है इसके लिए आपको बहुत से data को analyze करना होता है। इस पुरो प्रोसेस को ही Keyword Research कहा जाता है।
Best keyword Research Tools List
वैसे तो Online बहुत सारे टूल्स available है जिसकी मदद से आप free में profitable keyword को search कर सकते है। यहां हमने कुछ Best keyword research tool की लिस्ट आपके लिए त्यार की हैं जिन्हें आप keyword research and analysis के लिए उपयोग कर सकते हैं।
- Google Keyword Planner
- KWfinder
- SEMrush
- spyfu
- KeywordTool.io
- Ubbersuggest
- Keyword Everywhere
- Ahref
- Google Trends
1. Google Keyword Planner Tools
Google Keyword Planner blogger और google adword experts के लिए सबसे लोकप्रिय कीवर्ड रिसर्च टूल में से एक है। यह Google के द्वारा बनाया गया एक free tool है। इस टूल का उपयोग करना बहुत आसान है। nayeblogger के लिए ये सबसे अच्छा है।
1: Go to https://adwords.google.co.in/KeywordPlanner
2: अगर आपके पास पहले से कीवर्ड प्लानर में अकाउंट है या अपनी जीमेल आईडी से साइनअप है तो लॉग इन करें।
3: खोज बॉक्स में अपना मूल कीवर्ड या लैंडिंग पृष्ठ दर्ज करें और “विचार प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करें।
4: अब सूची से अपने उपयुक्त कीवर्ड चुनें।
2. KWFinder
KWFinder Google एक बहुत ही अच्छा keyword suggestion tool है। इसकी मदद से आप Long Tail Keywords का पता लगा सकते है। यह आपको keywords के साथ उसका monrhly volume, cpc, seo dificulty को भी देख सकते है। KWFinder आपको आपको ऐसे कीवर्ड सर्च कर देता है जिस से आप अत्यधिक ट्रैफ़िक को प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही इस टूल के माध्यम से आपको ये भी पता चल जायेगा की आप किसी keyword को कितनी आसानी से rank कर सकते है।
इस Keywords research tool का इस्तेमाल आप Hindi Bloggging site के लिए keywords निकलने में भी कर सकते है। अगर आप blogging में नए है तो ये आपके लिए बेस्ट है।
1: KWFinder की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
2: खोज बॉक्स में कीवर्ड दर्ज करें।
3: उस लक्षित देश का चयन करें जिस पर आप ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।
4: भाषा दर्ज करें।
5: एक्सेल फॉर्मेट में कीवर्ड एक्सपोर्ट करें।
- What is LSI Keyword | Latent Semantic Indexing
- 5 Best Blog Title Generator Tools | Idea Generator Tool
3. SEMrush
SEMrush एक बहुत ही पावरफुल Keyword research and analysis tool है। जहा से आप शॉर्ट और लॉन्ग-टेल दोनों तरह के कीवर्ड को सर्च कर सके है इसके साथ उस keyword की सभी प्रकार की जानकारी जैसे Organic Traffic, CPC Rate, Keyword Dificulty और ऑर्गेनिक ट्रैफिक जैसे कीवर्ड पर कुछ जानकारी प्रदान करता है।
इसके अलावा, आप अपने Competitor पर भी नजर रख सकते हैं जिस से आपको Backlinks और ranked Keywords को ढूंघने में मदद मिलेगी और आप आसानी से अपने keyword को rank कर पाएंगे।
1: Go to semrush.com
2: खोज बॉक्स में रूट कीवर्ड दर्ज करें।
3: यदि आप रूट कीवर्ड से अवगत नहीं हैं, तो अपने प्रतियोगी की वेबसाइट दर्ज करें जो आपको लगता है कि इंटरनेट स्पेस में शानदार प्रदर्शन कर रही है।
4: उस लक्षित देश का चयन करें जिस पर आप ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।
5: एक्सेल फॉर्मेट में कीवर्ड एक्सपोर्ट करें।
4. SpyFu
SpyFu एक प्रतियोगी खोजशब्द अनुसंधान उपकरण है जो आपके व्यवसाय से जुड़े keywords के परिणामों को बेहतर बनाने में आपकी मदद करता है। अक्सर bloggers अपने प्रतियोगी अपने मार्केटिंग अभियान में कीवर्ड का उपयोग कैसे कर रहा है, तो मेरा सुझाव है कि इस टूल को आज़माएं। इस टूल में, आप अपने प्रतियोगी का URL दर्ज कर सकते हैं, और SpyFu उस पर सभी कीवर्ड डेटा को खींच लेगा।
इसके साथ आप ये भी देख पाएंगे कि आपकी साइट कितने कीवर्ड पर रैंक कर रही हैं, साइट को प्रति माह क्लिक की अनुमानित संख्या, और इसके साथ आप ऑर्गेनिक ट्रैफ़िक का का अनुमान भी लगा सकते है।
1: spyfu.com पर जाएं
2: सर्च बॉक्स में प्रतियोगी वेबसाइट दर्ज करें और एंटर दबाएं।
3: अपने प्रतियोगी और उसके कीवर्ड के बारे में सभी विवरण देखें।
5. Keyword Tool
Keywordtool.io अंग्रेजी और हिंदी भाषा के Keyword Research के लिए एक और Online Keyword Research Tool है। यहां से आप बहुत से plateform के लिए कीवर्ड्स सर्च कर सकते है जैसे की Google, Bing, Yahoo, Youtube, Amazon सहित अन्य Search Engines के लिए Keyword Research करने का अच्छा तरीका है।
अगर आप एक Youtuber है तो आप इसकी मदद से अपने videos के tags को भी search कर सकते है। Keywordtools.io tool के free vesion के साथ आप 750 keywords को एक साथ generate कर सकते है।
6. Ubbersuggest
UberSuggest एक बहुत अच्छा और लोकप्रिय keyword suggestion tool है। इस टूल को कुछ साल पहले लोकप्रिय वेबमास्टर Neil Patel के द्वारा Launch किया गया है। यह टूल आपको best long tail keywords को खोजने में मदद करता है। इसके आप हर country के हिसाब से keyword research कर सकते है।
इसके साथ ubersuggest आपको content idea, keyword ideas अपने अपनई वेबसाइट के rank tracking भी कर सकते है। और अपनी website को analayze भी कर सकते है। जिहोने भी अभी अपना ब्लॉग शुरुर किया है, उनके लिए ये सबसे अच्छे keyword research tools में से एक है।
यह एक paid tool है जिसमे आपको registration करने पर 1 महीने का trial फ्री दिया जाता है। जिसमे आपको अपने credit cards की डिटेल्स को डालना होता है।
7. Keyword Everyware
Keyword Everyware क्रोम और फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र के लिए एक सबसे अच्छा Free keyword research tool है, जो की बहुत से ऑनलाइन टूल्स जैसे Ubersuggest, Answer the Public, Google Search, Google Analytics, और Search Console सहित सबसे लोकप्रिय कीवर्ड टूल में से डेटा को जोड़ कर दिखता है।
इसको आप अपने Chrome Browser पर install कर सकते हैं। जब भी आप किसी keyword को search करते है तो आपको sidebar में Keyword देखने को मिल जायेंगे। इसके साथ आपको LSI keyword भी आसानी से मिल जाते है। बहुत से bloggers इसका इस्तेमाल करते हैं।
8. Ahref
Ahref एक बहुत ही popular free keyword रिसर्च tools है लेकिन इस से आप सिर्फ english में ही केवीर्ड रिसर्च कर सकते हैं। अगर आप blogger है तो ये आपके लिए सबसे अच्छा है। इसके साथ site audit भी कर पाते है। इस एक टूल्स की मदद से आप अभूत तरह के काम को एक साथ कर पाते हैं। Ahref tool पर आप volume के साथ competition भी देख पाते है इसके साथ search engine पर rank करने के लिए कितनी backlink चाहिए ये भी पता चल जाता हैं। इस तरह से आप अपने blog को बहुत ही आसानी से rank कर पाते हैं
9. Google Trends
इस टूल्स का इस्तेमाल आप अपन news site के लिए कर सकते हैं ,बहुत से ब्लॉगर इस इस niche पर अपनी साइट बनाना चाहते है लेकिन keywords research की नहीं कर पाते। Google Trends से आप trending topics को निकल कर उस पर article बना सकते हैं जिस से आपको तुरंत ranking मिलेगी और आपकी site पर तुरंत quality traffic आने लगेगा।
यह Google का free tool है जो की bloggers के लिए बहुत ही useful हैं। अगर आप web story पर काम कर रहे है तो Google Trends का इस्तेमाल जरूर करे। िक्स इस्तेमाल आप YouTube Keyword Research के लिए भी कर सकते हैं।
ये कुछ popular keyword research tools है जो की आपकी blogging career को पूरी तरह से बदल देगा। एक अच्छा keyword आपकी site पर traffic और earning दोनों को बढ़ा देता हैं। बहुत से new blggers keyword research पर ध्यान नहीं देते जिस वजह से आपकी साइट search engine पर रैंक नहीं हो पाती।
FAQs : Keyword Research Tools Hindi
सर्च इंजन में वेबसाइट को rank करने के लिए keyword research बहुत जरुरी हैं।
Content लिखते समय कीवर्ड रिसर्च करके आप अपने ब्लॉग को users के लिए और उपयोगी बना सकते हैं और अपने टॉपिक्स के बारे में अच्छे से जानकारी दे सकते हैं। इस तरह से आपकी site पर traffic और earning दोनों बढ़गी
निष्कर्ष : Free Keywords Research Tools
Blogging करने के लिए keyword research सबसे जरुरी है इसके बिना किसी भी article को रैंक करना बहुत मुश्किल है यहाँ पर हमने आपको कुछ Popular keyword research tools के बारे बताया। Pro bloggers और SEO expert इन्ही tools का इस्तेमाल करते है।
आशा है की आप लोगों को ये आर्टिकल Best Keyword Research Tools पसंद आया होगा। इनकी मदद से आप अपने ब्लॉग और website के लिए अच्छे कीवर्ड को चुनने में मदद मिलेगी। आपकी जानकारी के लये बता दू की हमने जो लिस्ट आपके साथ शेयर की है उसमे कुछ टूल्स Free तो कुछ Paid है।
आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमें comment करके जरूर बताये। हमारी इस पोस्ट को Social media पर जरूर शेयर करे।
हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और SEO से जुड़े updates मिलते रहेंगे।
Please tell me how can I find long tail keyword ?
Really informative, thanks for sharing this!
This is a very nice. I have learned a lot, I am starting in this world.
Thanks for the quality post! I like the fact that you are demystifying.
Thanks for pointing out all those things. A few months ago My teams already testes the methods you mentioned
Your posts are so informative and easy to read, plus those graphics are gorgeous!
Hi! This is my first comment here so I just wanted to give a quick shout out and say I genuinely enjoy reading your blog posts. Can you recommend any other Best Keyword research tools for SEO blogs that go over the same topics? Thanks a ton!