WordPress Website या ब्लॉग के लिए Cache Plugin का होना बहुत जरुरी है। यह वेबसाइट की स्पीड को बढ़ने का काम करता है। इस लेख में हम Best Cache Plugins for WordPress Website के बारे में बता रहे है। इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
किसी भी वेबसाइट और ब्लॉग के loading speed बहुत मायने रखती है। यदि आपकी साइट slow load होती है तो आपके वेबसाइट या ब्लॉग से visitor जाना पसंद नहीं करेंगे या फ्री तुरंत ही वेबसाइट को बंद कर देंगे। यदि visitor ज्यादा समय तक नहीं रुकेंगे तो Bounce Rate भी बढ़ने लगेगा, जो की वेबसाइट के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होगा।
ज्यादातर ब्लॉगर अपनी साइट का SEO तो कर लेते है लेकिन website loading speed पर ध्यान नहीं देते। Google पर site को रैंक करने के बहुत सारे फैक्टर है, उसमे से website speed एक है। जितना जल्दी आपकी वेबसाइट लोड होगी या फिर तेज खुलेगी उतनी ही search ranking अच्छी होगी।
वेबसाइट की स्पीड बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है कि अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में एक अच्छी Cache Plugin को इनस्टॉल करे। जो कि वर्डप्रेस वेबसाइट की स्पीड को इम्प्रूव करने के लिए सभी अच्छा तरीका है।
Best Cache Plugins For WordPress
WordPress में बहुत सारे Cache Plugin मिल जायेंगे, लेकिन इनमे से बहुत से किसी काम के नहीं होते या फिर ये आपकी साइट को नुकसान भी पंहुचा सकते है। एक एक करके plugin को टेस्ट करने से बहुत समय बर्बाद हो सकता है। इसलिए आपकी मदद के लिए Top 5 Best Cache Plugins For WordPress के बारे में बताएँगे, जिनका इस्तेमाल अपनी वेबसाइट के लिए कर सकते है।
1. WP Rocket
इस लिस्ट में सबसे पहना नाम WP Rocket Plugin का है, जो कि एक प्रीमियम WordPress Caching Plugin है।। इसमें वे सभी फीचर्स मिल जायेंगे जो कि वेबसाइट कि स्पीड को बढ़ाने में मदद करेंगे। Paid Plugin होने कि वजह से इसको खरीदना जरुरी है, इसके लिए $49 प्रति वर्ष देना होता है। यदि आप एक प्रोफेशनल ब्लॉगर है तो आपको WP Rocket में जरूर इन्वेस्ट करना चाहिए।
यह प्लगइन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है। WP Rocket में File Optimization, GZip Compression, Image Optimization, Media, CDN Integration और सभी जरुरी optimization features मिल जाते हैं। यदि आप LiteSpeed Hosting का इस्तेमाल कर रहे है तो ये सबसे बढ़िया option है।
2. LiteSpeed Cache
यदि आप वेबसाइट के लिए Litespeed Server का इस्तेमाल कर रहे है तो आप LiteSpeed Cache Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पूरी तरह से फ्री है और इसको WordPress Panel से सीधे इनस्टॉल किया जा सकता है। यह प्लगइन बहुत ही अच्छा स्पीड रिजल्ट देता है और सर्च इंजन रैंकिंग में मदद करता है।
फ्री प्लगइन होने कि वजह से इसमें किसी भी प्रकार का कोई restriction नहीं मिलता और इसके सभी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है। ज्यादातर website designer और SEO Experts इसका इस्तेमाल Website Optimization के लिए करते है।
3. WP Super Cache
WP Super Cache एक पॉपुलर प्लगइन है, जो कि फ्री में मिलता है। इसके Paid Vershion का इस्तेमाल करके इसमें एडवांस्ड फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है। हालाँकि इसके प्रीमियम Versiom को खरीदना होगा। इस प्लगइन को अपनी वेबसाइट के माध्यम से ही इंस्टाल किया जा सकता है।
4. W3 Total Cache
W3 Total Cache एक बहुत ही लोकप्रिय और सबसे ज्यादा Rating वाली प्लगइन है। इसके Free और Premium दोनों तरह के Version उपलब्ध है। Basic Feature के लिए Free और एडवांस्ड फीचर के लिए W3 Total Cache का प्रीमियम वर्जन खरीद सकते है। इस प्लगइन को इंस्टाल करने के बाद कुछ सेटिंग करने के बाद आपकी वेबसाइट या ब्लॉग कि स्पीड Impove ह जाएगी।
5. WP Fastest Cache
Best Cache Plugins For WordPress List में अगला नाम WP Fastest Cache का है, जिसका इस्तेमाल वेबसाइट या ब्लॉग के लोडिंग टाइम को speedup करने के लिए किया जाता है। महज कुछ ही सेटिंग करने के बाद ये ऑटोमेटिकली वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ कर देता है। WP Fastest Cache को वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन करके अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में इनस्टॉल कर सकते हैं।
FAQs
यदि आप अपनी वेबसाइट के जरिये पैसा कमा रहे है तो WP Rocket का इस्तेमाल कर सकते है, जो कि वर्डप्रेस वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को तेज कर देता है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने Top 5 Best Cache Plugins For WordPress के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इसका इस्तेमाल करके वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को Improve कर सकते है। यहाँ पर Free और Paid दोनों तरह की प्लगिन्स के बारे में बताया है।
अगर आप फ्री Cache Plugin का इस्तेमाल करना चाहते है तो W3 Total Cache का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो की litespeed Hosting के साथ भी अच्छे से काम करती है। यदि आप प्रोफेशनल ब्लॉगर है और Money-Making Website के लिए प्लगइन तलाश रहे है तो WP Rocket को खरीद सकते है।
यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।