10 Amazing Websites जिनके बारे मे अपने कभी नहीं सुना होगा

Neha Arya
9 Min Read
Amazing websites on internet

आज के समय में ऐसी बहुत सी Amazing websites है जो की आपके काम को बहुत ही आसान बना देती है। आप में से बहुत से लोगो को तो इनके बारे में पता भी नहीं होगा। यदि आप इन sites के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। ये सभी साइट जरूर इस्तेमाल करे.

अगर आप इंटरनेट उपयोगकर्ता है तो जाहिर सी बात है आपने इंटरनेट पर information, jokes, games, music, videos, movies, technology आदि कई सारी केटेगरी की वेबसाइट को जरूर visit किया होगा। लेकिन यहाँ पर हम कुछ amazing sites के बारे में बता रहे है जिसके बारे में बहुत कम लोगो को पता है।

इसमें से कुछ साइट्स तो वरदान से कम नहीं है, जैसे आप अपनी किसी भी फाइल को online किसी भी forment में convert कर सकते है। आशा करता हु की इन्हे आप अपने ब्राउज़र में bookmark जरूर कर लेंगे।

Amazing Websites List

यहाँ पर हमने आपके लिए कुछ Amazing Sites की लिस्ट त्यार की है इन websites कि जरिये आप अपने बहुत से कामो की कुछ ही समय में कर सकते है। आशा करता हु की आपको ये पसंद आये।

1. Zamzar.com

Zamzar file convertor

यह एक बहुत ही बेहतरीन और पॉपुलर साइट है। इस वेबसाइट में आप अपनी किसी भी File formate को दुसरे फोर्मेट में चेंज कर सकते है। यहाँ पर आप 50 Mb तक की फ़ाइल को बिना sign up या registration किए convert कर सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की यहाँ पर आप 1,200 से भी ज्यादा formate की फाइलों को देख सकते है।

किसी भी file को convert करने के लिए आपको बस इसमें अपनी फाइल अपलोड करना होगा इसके बाद जिस भी फॉर्मेट में कन्वर्ट करना है उसको सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको अपना Mail id डालना होगा जिसके बाद आपकी फाइल convert होने के बाद आपके Mail पर Send कर दी जाएगी. जहा से आप अपनी फाइल्स को download कर सकते है।

2. PrivNote.com

PrivNote document share

यदि आप किसी भी document जैसे ATM पिन या कोई बैंक का पासवर्ड को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर करना चाहते हैं, तो आप इस वेबसाइट की मदद ले सकते है। इस से आपकी information पूरी तरह से secure रहती है।

इसकी ख़ास बात ये है की जब आपके share की गई Details को पढ़ लेता है तो ये automatically delete हो जाता है। इसके साथ ही आप एक निश्चित समय भी सेट करते सकते है इसको डिलीट करने के लिए।

3. Mega

यह एक online file storage website है जहा पर आप अपनी किसी भी files को upload कर सकते है। इसके साथ ही इस लिंक को किसी दूसरे के साथ भी शेयर कर सकते है, जिसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। यहाँ पर आप Free में 50 GB तक file को upload कर सकते है वो भी बिना किसी registration किए।

4. TwoFoods.com

जो लोग अपनी सेहत को लेकर बहुत जागरूक रहते है उनके लिए TwoFoods.com बहुत ही अच्छी वेबसाइट है। जो अपने कैलोरी सेवन पर नज़र रखना चाहते हैं। इस वेबसाइट बहुत सिंपल और एक सिंगल पेज इंटरफ़ेस के साथ आती है। जिस से आप अलग-अलग foods की comparison को देख सकते है।

इस साइट में आप जिस भी डिश के नाम को डालेंगे तो यह साइट आपको उसके बारे में सभी जानकारी बताएगा जैसे की उसमे कितनी calories, carbs, fats और protein शामिल है। जिस से आप अपनी diet पर अच्छे से ध्यान दे सकते।

5. EveryTimeZone

धरती पर हर जगह अलग अलग Time होता है। यह साइट आपको दुनिया भर के प्रमुख क्षेत्रों में वर्तमान समय दिखा कर आपके काम को बहुत आसान बनाती है। यहाँ पर आप किसी भी जगह के Timezone को आसानी से देख सकते है। जो लोग देश विदेश में travel करते है, उनके लिए ये बहुत ही उपयोगी site है। यहाँ से आप different time zone को देख कर traveling planning कर सकते है।

6. Weather Underground

यह एक बहुत ही popular website है जहा से आप दुनिया भर के प्रमुख क्षेत्रों की मौसम की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके साथ आप अपने क्षेत्र के मौसम की जानकारी भी check कर सकते है।

ये कुछ popular websites है जिसके बारे में हर किसी को पता होना चाहिए, हर किसी के दैनिक जीवन के काम को ये बहुत आसान बना सकती है। Health Tips से लेकर मौसम की जानकारी भी यहाँ से प्राप्त कर सकते है। ऐसी ही बहुत सी sites online उपलब्ध है जो की पूरी तरह से free है और कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है।

7. Archive.org

इंटरनेट पर जाजारो website है जो की किसी वजह से बंद हो गई है या फिर उन्हें बैन कर दिया गया है। इस website के जरिये आप अपनी साइट के पुराने अवतार को देख सकते है। इस वेबसाइट पर सलगभग सभी sites का data और screenshot उपलब्ध है, जिसको आप तारीख के अनुसार देख सकते है। यह वेबसाइट ना केवल काफी रोचक है बल्कि कई लोगों के लिए उपयोगी भी हैं।

8. Omegle

Omegle एक बहुत ही पॉपुलर website है, जिसका दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाता है। यह एक तरह का Online Video Chat platform है, जहा से आप किसी के साथ भी video chat कर सकते है। यह पूरी तरह से मुफ़्त है और इसके लिए आपको signup करने की जरुरत भी नहीं होती। Communication की दृष्टि से ये सबसे अच्छी website है।

9. PDFDRIVE

अगर आप बुक प्रेमी है तो इस साइट के बारे में जरूर जानते होंगे। इस वेबसाइट पर अलग – अलग भाषा में लिखी हुयी सभी किताबों डाउनलोड करने को मिल जाएँगी। बहुत से लोगो को किताबो का पढ़ने का बहुत शौक होता है, लेकिन पैसे ना होने की वजह से किताबे नहीं खरीद पाते वो यहाँ से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। यहाँ पर आपको हिंदी भाषा में लिखी हुयी बहुत कम किताबें मिलेंगी।

10. TempMail

इस वेबसाइट के मदद से अपना खुद का Temporary Mail बना सकते है। जिसके मदद से आप बहुत से वेबसाइट पर अपना एकाउंटेंट खोल पायेंगे। अक्सर लोगो को किसी भी website पर signup करने के लिए gmail id की जरुरत होती है। यदि आप अपनी personal mail id का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो इस site से अपने लिए एक Temporary Mail को बना कर किसी भी site पर लॉगिन कर सकते है। जानकारी के लिए बता दे कि Temporary Mail ज्यादा समय तक नहीं रहता यह कुछ दिनों या कुछ घंटों के बाद नष्ट हो जाते है।

ये कुछ popular sites है जो की आपके दैनिक जीवन में बहुत उपयोगी है। इन websites के जरिये आप अपने बहुत से कामो को आसानी से कर सकते है।

FAQs on Amazing Website

सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली वेबसाइट कौन सी है?

दुनिया में सबसे ज्यादा देखि जाने वाली साइट Google.com है, हर कोई इसको अपने मोबाइल, लेपटॉप में open करता है।

दुनिया भर में कुल कितनी site है?

आज Internet पर पर लगभग 1 Billion+ Website है और हर रोज 10000 से भी ज्यादा Domain name register हो रहे है।

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने आपको Amazing Websites List के बारे में विस्तार से बताया। ये सभी sites बहुत ही अच्छी है जिसको पूरी दुनिया में उपयोग किया जाता है। इनमे से कुछ तो बहुत पॉपुलर है, जिसका इस्तेमाल हर कोई करता है।

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment