E Shram Card Registration : असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसमे आर्थिक, स्वास्थ्य, शिक्षा शामिल है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने इ-श्रम कार्ड योजना को शुरू किया है। इस योजना के जरिये मजदूर और श्रमिक वर्ग के लोगों का डाटा आधार कार्ड से लिंक किया जायेगा। जिस से भविष्य में शुरू होने वाली सरकारी योजनाओ का लाभ सीधे मिल सके।
अगर आप भी E Shram Card बनवाना चाहते है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस लेख में हम आपको ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन (E Shram Card online registration) से जुडी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है। चलिए देखते हैं की कैसे आप घर बैठे ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन बना सकते है वो भी बिलकुल फ्री।
ई-श्रम कार्ड क्या है?
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो के लिए श्रमिक कार्ड या ई-श्रम कार्ड योजना को शुरू किया है। इस कार्ड के जरिये असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों को 60 वर्ष के बाद पेंशन, मृत्यु बीमा, अक्षमता की स्थिति में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही दुर्भाग्य से श्रमिक की दुर्घटना या फिर मृत्यु होने पर आश्रित को प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपए की अतिरिक्त आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी।
ई श्रम कार्ड पंजीकरण की पात्रता
ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आपको इन पात्रता मानदंडों का पालन करने की आवश्यकता है। अगर आप निचे दी पात्रता को पूरा करते है तो ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है।
- श्रमिक की आयु 16 से 59 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है, तभी वह आवेदन कर सकते हैं।
- इनकम टैक्स पेयर अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
- सिर्फ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक/मजदूर ही आवेदन कर सकते हैं।
- ESIC और EPFO के सदस्य ई-श्रम कार्ड पंजीकरण के लिए पात्र नहीं हैं।
ऑनलाइन श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आवेदन करते समय आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने ज़रूरी है, सुनिश्चित करें की ये सारे दस्तावेज आपके पास पहले से मौजूद हैं।
- आधार कार्ड नंबर
- मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए)
- बैंक के खाते का विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र (अगर श्रमिक SC,ST या OBC है तो)
- शैक्षणिक योग्यता से संबंधित डॉक्यूमेंट
- व्यवसाय और कौशल से संबंधित डॉक्यूमेंट
ई-श्रम कार्ड के ऑनलाइन आवेदन के स्टेप्स
ई-श्रम कार्ड का लाभ असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों को मिल रहा है। आवेदक नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करके खुद से ई-श्रम कार्ड का ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
- ई-श्रम पोर्टल (सेल्फ-रजिस्ट्रेशन पेज) पर विजिट करें.
- आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘सेंड ओटीपी’ बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. ओटीपी दर्ज करें और वेरीफाई बटन पर क्लिक करें.
- पता, शैक्षणिक योग्यता जैसे सभी जरुरी डिटेल्स दर्ज करें इसके बाद कौशल का नाम, व्यवसाय की प्रकृति और कार्य का प्रकार चुनें.
- अब अपने बैंक की डिटेल्स सबमिट करें. इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे दर्ज करें
- अब आपके स्क्रीन पर ई-श्रम कार्ड की डिटेल्स प्रदर्शित हो जाएगी. अब आप अपना ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
इसके बाद श्रमिकों को आर्थिक सहायता मिलना शुरू हो जाएगी। ई-श्रम कार्ड योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3,000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जा रही है।
- PM Internship Yojana क्या है? हर महीने मिलेगा ₹5000 का इंटर्नशिप भत्ता
- Samadhan Portal क्या है? अपनी कंपनी से हैं परेशान तो यहां दर्ज कराएं शिकायत
- Intra Haryana : e Salary Slip Download, Registration and login
- Sewayojan Portal – Online Registration, Login at sewayojan.up.nic.in
- PMEGP Loan Yojana 2025: व्यवसाय करने के लिए सरकार दे रही लोन