SSC का फुल फॉर्म क्या है? SSC की तैयारी कैसे करे 2024

Neha Arya
12 Min Read
ssc-full-form-hindi

आज हम आपको SSC क्या है और SSC Full Form In Hindi क्या है इसके बारे में बता रहे है। बहुत से लोगो ने इसका नाम तो सुना, लेकिन इसका क्या काम है ये नहीं जानते। उनके लिए ये लेख बहुत उपयोगी साबित होगा। इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

भारत में आज भी अधिकतर लोग Business करने के बजाय सरकारी नौकरी को अधिक महत्व देते हैं, अगर आप भी सरकारी जॉब की तयारी कर रहे है तो SSC के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है। इसके द्वारा सरकारी नौकरी को प्राप्त करना थोड़ा सरल होता है। SSC एक तरह की exam होती है, जिसके माध्यम से भारत सरकार विभिन्न वभागो के लिए कर्मचारीओ का चयन करती है।

SSC में बहुत से group होते है जिसके नाम क्रमश ABCD होते है, इसके जरिये सभी प्रकार की सरकारी नौकरी को वर्गीकृत किया जाता है। जिसके लिए education qualification भी अलग अलग होती है। एसएससी 10th से लेकर Graduation किये छात्रो के लिए नौकरी निकालता हैं।

SSC क्या है?

SSC भारत सरकार के अधीन काम करने वाला ऐसा बोर्ड हैं जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में के अधीन कार्यालयों में अनेको पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए exam को करता है। SSC की संस्थापना सन 1975 में हुई। SSC का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। इसके साथ region के आधार पर भी इनके offices है जिसके लिस्ट निचे शेयर कर रहे है।

रीजन का नामराज्यों का नामSSC क्षेत्रीय वेबसाइट
MP Sub-RegionMadhya Pradesh (MP), and Chhattisgarhwww.sscmpr.org
Western RegionMaharashtra, Gujarat, and Goawww.sscwr.net
North Western Sub-RegionJ&K, Haryana, Punjab, and Himachal Pradesh (HP)www.sscnwr.org
Central RegionUttar Pradesh (UP) and Biharwww.ssc-cr.org
KKR RegionKarnatka Kerala Regionwww.ssckkr.kar.nic.in
Eastern RegionWest Bengal (WB), Orrisa, Sikkim, A&N Island and Jharkhandwww.sscer.org
Southern RegionAndhra Pradesh (AP), Punduchery, and Tamilnaduwww.sscsr.gov.in
North RegionDelhi, Rajasthan, and Uttarakhandwww.sscnr.net.in
North Eastern RegionAssam, Arunachal Pradesh, Meghalaya, Manipur, Tripura, Mizoram, and Nagalandwww.sscner.org.in

Governmetn Job पाने के लिए ये exam बहुत जरुरी होती है। SSC के द्वारा हर साल अनेको प्रकार की Exam करायी जाती है, जिसमे लाखो लोगो को सरकारी नौकरी मिलती है। इसके जरिये आप सभी डिपार्टमेंट्स के recruit हो सकते है। बहुत से लोग सरकारी नौकरी तो करना चाहते है, लेकिन आवेदन कहा करना है इसके बारे में सही जानकी नहीं होती। उन सभी के लिए SSC (Staff Selection Commission) एक अच्छी process है। जिसके जरिये सरकारी नौकरी के लिए आपका चयन किया जाता है।

SSC की स्थापना

SSC की स्थापना 4 नवंबर 1975 को हुई थी। इसकी स्थापना के अब 46 साल हो चुके हैं और 46 साल से यह संस्थान कई सारी नियुक्तियां कर चुका है। वर्तमान समय में SSC के चैयरमैन“ब्रज राज शर्मा” हैं। यह UPSC के फॉर्मर सेक्रेटरी भी रह चुके हैं।

SSC Full Form In Hindi

SSC का फुल फॉर्म Staff Selection Commission होता है और हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते है। इसकी स्थापना 4 नवम्बर 1975 में की गयी थी। शुरुआत में इसका नाम Subordinate Services Commission जिसे 1977 में बदलकर Staff Selection Commission कर दिया गया। Staff Selection Commission यानी SSC केंद्र सरकार के अधीन काम करती है और भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के विभिन्न के पदों के लिए Group B और C के कर्मचारियों की भर्ती करती है। इसका Headquarters नई दिल्ली में है। जिसके अंतर्गत 7 क्षेत्रीय अर्थात Regional Office है, जो इलाहाबाद, मुंबई, बंग्लौर,चेन्नई, कोलकाता और गुवाहाटी में स्थित है।

SSC द्वारा आयोजित कराई जाने वाली परीक्षाएं

Indian Government द्वारा बनाई गई एक भर्ती प्रकिर्या है। Staff Selection Commission (SSC) के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए हर साल बहुत तरह की प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करना है। जिसकी लिस्ट निचे दी गई है।

  • SSC Combined Graduate Level Exam(CGL)
  • SSC Combined Higher Secondary Level Exam(CHSL)
  • Junior Engineer
  • Junior Hindi Translator
  • SSC Multitasking
  • Central Police Organization
  • Stenographer

CGL (Combined Graduate Level Examination)

CGL सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। इसके माध्यम से, उम्मीदवार को केंद्र सरकार के विभिन्न बड़े विभागों, मंत्रालयों और संगठनों में भर्ती किया जाता है। यह परीक्षा 4 चरणों में आयोजित की जाती है।

CHSL (Combined Higher Secondary Level Exam)

हर साल भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों और संगठनों के लिए संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की भर्ती का आयोजन करता है, जिसके तहत कुछ महत्वपूर्ण पदों को Cover किया जाता है।

SSC JE (Junior Engineer)

SSC JE भर्ती सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटी सर्वेक्षण और अनुबंध डोमेन जैसे ग्रुप ’बी’ के पदों के लिए है। साथ ही SSC संस्थान इस परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष करता है।

SSC JHT (Junior Hindi Translator)

SSC हर साल जूनियर हिंदी अनुवादक की परीक्षा भी आयोजित करता है, जिसके लिए काफी सारे उम्मीदवार उत्सुक रहते हैं।

SSC Multi Tasking

Multitasking भर्ती के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण पद भरे जाते हैं, जिनमें चपरासी, गार्डनर दफ्तरी, जमादार, जूनियर गेस्ट ऑपरेटर, चौकीदार, सफाईवाला, आदि शामिल हैं।

Central Police Organization

इस परीक्षा के माध्यम से SSC दिल्ली पुलिस और कुछ पैरामिलिट्री फोर्सेज में SI यानी कि सब-इंस्पेक्टर के पदों को भरता है। यह परीक्षा भी हर वर्ष कराई जाती है।

SSC परीक्षा हेतु शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

SSC परीक्षा के माध्यम से अलग-अलग विभागों के लिए अलग पद निर्धारित किये गये है, जिसके कारण शैक्षिक योग्यता भी अलग होती है। SSC के सभी वर्ग के जरिये 10वी से पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा आदि के लिए बहुत से पद होते है, इसलिए SSC के लिए अपनी आयु और शैक्षिक योग्यता के आधार निर्भर करती है और इसी के अनुसार आवेदन कर सकते है।

SSC परीक्षा में सम्मिलित होनें के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा को 27 वर्ष से बढ़ाकर 30 वर्ष कर दिया गया है, अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष है, पूर्व में यह आयु सीमा 18-27 वर्ष थी, आरक्षित वर्ग SC/ST/OBC के आवेदको को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

SSC की तैयारी कैसे करें

SSC Exam पास करना इतना आसान नही है लेकिन अगर आप इसको अन्य Competitive Exam जैसे UPSC आदि से compare करे तो यह इतनी कठिन एग्जाम नहीं है। यदि आप अच्छी तरह से पूरी लगन के साथ SSC Exam की तैयारी करते है तो आप SSC Exam क्लियर कर सरकारी नौकरी पा सकते हैं। तो चलिए देखते हैं SSC Exam तैयारी के कुछ मुख्य बिंदुओ को:

Syllabus के According तैयारी करे

SSC के Exam की सबसे अच्छी बात यह हैं की इसके लिए आपको इस एग्जाम के Syllabus का पता होना जरुरी है। इस से आपको तयारी करने में आसानी होगी और सही तरह से पढ़ भी पाएंगे। अक्सर देखा गया की जो लोग पहली बार exam देते है उनको syllabus की बारे में सही जानकारी नहीं होती। जिस वजह से exam को पास नहीं कर पाते। SSC Syllabus आपको आसानी से online मिल जायेगा।

Study Material

Syllabus पता चल जाने के बाद study material के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सही Study Material का होना बहुत जरुरी है। इसके लिए आप Internet का सहारा ले सकते हैं। अगर आप चाहे तो Study Material Collect करने के लिए कोई Coaching भी Join कर सकते हैं। इसके बाद आप चाहे तो घर से भी अपनी तयारी कर सकते है।

Time Table

एक अच्छा और सही Time Table आपके जीवन में बहुत परिवर्तन ला सकता है। आप exam की तयारी करने के लिए एक अच्छा टाइम टेबल जरूर बनाये। इस से आप अपने hard subjects को अच्छे से पढ़ पाएंगे और उनमे अधिक नंबर ला सकते है। और जिन subjects में आप अच्छे है, उनको कम समय दे सकते है। इस तरह से आप सभी subjects को टाइम दे सकते है।

पढ़ने के टाइम टेबल के साथ साथ अपने पुरे दिन के schedule को भी प्लान करे। इस तरह से आपको पढ़ने के लिए अधिक समय निकाल पाएंगे।

पिछली परीक्षाओ के Papers देखे

SSC का Exam देने वाले हो तो पिछले कुछ सालो के papers को जरूर देख ले. इससे आपको यह जानने में सहायता मिलेगी की आपका पेपर कैसा होगा और आप इसके लिए कैसे तैयारी कर सकते हैं। Sample paper को समय समय पर solve करते रहे। ये आपकी exam देने के time को improve कर देता है।

Notes तैयार करे

अक्सर Students एग्जाम की तयारी के लिए Coaching को ज्वाइन करके सिर्फ Teachers के बनाये गए Notes को ही पढ़ते हैं। जिस से की आप अच्छे से नहीं पढ़ पाते। SSC exan को आसानी से पास करने के लिए अपनी Knowledge के अनुसार Notes बनाने की कोशिश भी जरूर करे। इससे आपके दिमाग में सभी Questions Clear हो जाते है और फिर कभी भी नहीं भूलते।

बहुत से लोगो का सपना सरकारी नौकरी करने का हॉट अहइ जिनमे से बहुत से लोग तो SSC की तयारी में लगे होते है। लेकिन सफल नहीं हो पा रहे। आप ऊपर बताये गए tips को follow करके आसानी से इस exam को पास कर सकते है।

FAQs : SSC Full Form In Hindi

SSC का full form क्या है?

SSC का पूर्ण रूप Staff Selection Commission है

SSC से क्या बनते हैं?

SSC Multitasking के जरिये बहुत से पद भरे जाते है, जिनमें चपरासी, गार्डनर दफ्तरी, जमादार, जूनियर गेस्ट ऑपरेटर, चौकीदार, सफाईवाला, आदि शामिल हैं।

निष्कर्ष – SSC क्या है

तो अब आप जान गए होंगे कि SSC Full Form In Hindi क्या है, इसके तहत कौन सी एग्जाम आयोजित की जाती है और SSC की तयारी कैसे करे। उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।

अगर आपको यह पोस्ट useful लगी हो और आपको इसमें से कुछ भी जानने को मिला हो तो कृप्या करके इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया, फॅमिली और दोस्तों को जरुर शेयर करे

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment