Motivational Quotes in Hindi :  प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

Neha Arya
10 Min Read
Status, Golden Motivational Quotes in Hindi

Motivational Quotes in Hindi : दोस्तों आपको मोटीवेट और इंस्पायर करने के लिए मोटिवेशनल कोट्स का कलेक्शन लेकर के आये हैं. जो दुनिया के महान लोगो द्वारा कहे गए है हर सफल व्यक्ति को जीवन में सफल होने के लिए मोटिवेशन की आवश्यकता होती है जो उसके अन्दर की शक्ति को जगाए.

हम सभी में बहुत ताकत होती है लेकिन उनके बारे में हम ध्यान नहीं देते जिस से वो तरक्की नहीं कर पाते। मोटिवेशन का कार्य हमारे अन्दर छुपी हुई पॉवर को बाहर निकलना है। जिससे हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जी जान से मेहनत करने लगते हैं। इस तरह के गोल्डन कोट्स इन हिंदी आपको लाइफ में सक्सेस की और ले जाएगा। ये आपको motivate करने का काम करते है।

Motivational Quotes in Hindi

सफलता पाने के लिए प्रत्येक दिन आपको मेहनत करना होता हैं जिस से आप अपने लक्ष्य के थोड़ा नज़दीक जा सके और इसके लिए आपको अपने आप को बेहतर बनाने के हर एक अवसर को उपयोग करना चाहिए। आप अपनी महत्वकांक्षा, कड़ी इच्छा शक्ति और दिए गए मोटिवेशनल कोट्स को पढ़ कर खुद को त्यार कर सकते हैं।

Motivational Quotes Thought Status In Hindi

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें! किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं..

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है…!

जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं, वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं..

ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं और अनुभव से अर्थ!!

सीढीयों कि जरूरत उन्हें है, जिन्हें छत तक जाना है। मेरी मंजील तो आसमान है, रास्ता भी खुद ही बनाना है।

जीवन की अधिकांश गलतियां जल्दबाजी में लिए गये फैंसलों के कारण होती है; सोचें, विश्लेषण करें और फिर उस पर काम करें।

जिसने भी खुद को खर्च किया है दुनिया ने उसी को Google पर search किया है

जो अपनी गलतियों से सीखता है और दुसरे तरीकें अपनाता है; वह् सफल होता है।

असफलता भले ही आपको बुरी लगे पर यही असफलता आपको पहले से बेहतर करने की सीख देता हैं।

काम ऐसा करो की लोग आपको फेसबुक में नहीं गूगल पर सर्च करें।

जब तक जीवित हो सीखने की आदत हमेशा बनाये रखना, इस संसार में अनुभव से बड़ा सर्वश्रेष्ठ शिक्षक कोई नहीं हैं।

आपका व्यवहार ही आपके संस्कार की देन होती हैं इसे कभी खोने न देना।

बिना दूरी तय किये आप आप अपनी मंज़िल तक कभी नहीं पहुँच सकते हैं उठिये और चलना शुरू कीजिये।

असली जीत वही है जो कड़े संघर्ष के बाद मिले। आसानी से मिली हुई जीत बहुत जल्द अपना महत्त्व खो देता हैं।

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है। बहादुर वो कहलाते है जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

नाकामयाब लोग दुनिया के ड़र से अपने फैसले बदल लेते है, और कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है।

जिनके उपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है उनके पास रूठने और टूटने का वक्त नहीं होता है.

Motivational Quotes In Hindi For Students

विधार्थी जीवन बहुत ही चंचलता भरा हुआ हैं. कई बार ऐसा होता है कि हमें लगातार कठोर मेहनत करने के बाद भी सफलता नही मिलती है ऐसे समय मे उसे जरूरत होती है किसी ऐसे व्यक्ति या साधन की जो उसे सफलता के लिए प्रेरित करे जिससे वो एक नयी ऊर्जा और उत्साह से प्रफुल्लित होकर पुनः अधिक जोश तथा जुनून के साथ अपने मंज़िल को पाने के लिए जुट जाएं।

निंदा’ से घबराकर अपने “लक्ष्य” को ना छोड़े
क्योंकि ‘लक्ष्य’ मिलते ही “निंदा” करने वालों की
राय बदल जाती है


समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति
को सफल बना देता है


विद्यार्थी जीवन में आपके पास
बहुत मौके होते हैं गलती करने के लिए
आप जितना ज्यादा गलती करते जायेंगे
उतना ही सीखते जायेंगे


आपका समय बहुत ही कीमती है इसलिए
इसे अपने काम करने में लगाएं ना की
नेगेटिव लोगों की बातों को सुनने में

आप वो काम करें
जिसमे आपको मज़ा आता है
वरना आप सारी ज़िन्दगी
किसी और की ज़िन्दगी जीते रहेंगे

लोग कोशिश करते हैं और हार जाते हैं
फिर कोशिश करते हैं फिर हार जाते हैं
यही हार उनको मजबूत और
सफलता की ओर ले जाती हैं

रास्ते में Problems आएंगी जरूर
लोग तुमको डराएंगे जरूर
बस तुम रुकना नहीं और भरोसा रखो क्योंकि
ऊपर वाले ने तुम में हर वो गुड़ दिया है
जो एक कामयाब इंसान में होते हैं

जब आप कामयाब बन जाओगे तो
बुराई करने वाले भी तारीफ करने
लग जाएंगे अगर सहमत हो तो
लाइक जरूर करना.

Popular Motivational Quotes in Hindi

आज रांस्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी ॥
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन
जरूर रंग लाएगी !!

जब तक आप जीत नहीं जाते
तब तक किसी को आपके
कहानी में INTEREST नहीं होगा
तो पहले दुनिया को जितके दिखाओ.

धूप कितनी भी तेज हो
समुन्दर सूखा नही पड़ सकता।
उसी तरह उमीदों का सागर
किसी एक हार से खाली नही हो सकता।

सफलता उस इंसान को ढूंढती है
जो अच्छे चरित्र वाला है
अच्छी पर्सनालिटी वाला है
जब सफलता को वो इंसान मिल जाता है
तो वो उससे चिपक जाती है

जब लक्ष्य जीत का हो
तो उसे हासिल करने में
कितना भी परिश्रम कोई भी मूल्य क्यों ना हो
उसे चुकाना ही पड़ता है

बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो।
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो॥

जब आंखों में अरमान लिया,
मंजिल को अपना मान लिया।
है मुश्किल क्या आसान क्या,
जब ठान लिया तो ठान लिया॥

सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का
इंतज़ार मत करो !
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो !!”

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है|
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता

हवा में ताश का महल नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता।
दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त,
एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता॥

Popular Motivational Quotes for morning

दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता।
मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता॥

अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा।

सफर में मुसीबत आए तो हिम्मत बढ़ जाती है,
कोई रास्ता रोके तो जुर्रत बढ़ जाती है।
अगर बिकने का इरादा हो तो कम हो जाते है दाम अक्सर,
ना बिकने की ठान ली हो तो कीमत बढ़ जाती है॥

क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा।
बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम,
कुछ ना मिला तो क्या तजुर्बा तो नया होगा॥

कोई लाड प्यार नहीं रास्ते धमकाने पड़ते हैं
मंजिल से जुड़ने के लिए
सिर्फ छलांग लगाने से कुछ नहीं होता जनाब
पंख फैलाने पड़ते हैं उड़ने के लिए..!!

मंजिल पाने का जज्बा ऐसा होना चाहिए
कि लाखों ठोकरें लगने के बाद भी
मंजिल की ओर बढ़ते कदम रुकने ना पाए..!!

जब मेहनत और आत्मविश्वास
निरंतर आदत बन जाता है
तब सफलता का आना निश्चित हो जाता है..!!

समय को कलाई पर नहीं
समय के साथ चलना चाहती हूं
हालात के साथ चलना नहीं
हालात बदलना चाहती हूं..!!

जब आप आलस करते हो
तो सब कुछ मुश्किल लगता है
लेकिन जब आप मेहनत करते हो तो
सब कुछ आसान लगता है..!!

मंजिलों को मन्नतो में मांगा-संवारा नहीं करते
मुसाफिर बारिश में भी सड़कों से किनारा नहीं करते
जिसके सोच में ही खुद के सपनों का आशियाना हो
वो दूसरों के घर बैठकर दिन-ब-दिन गुजारा नहीं करते..!!

रुकावटें सबके रास्ते में होती हैं
कोई थक कर किस्मत को कोसता है
तो कोई किस्मत से लड़कर
अपनी तकदीर लिखता है..!

ये कुछ famous motivational कोट्स है जो की दुनिया भर की मशहूर हस्तीओ द्वारा कहे गए है। इनको पढ़ कर कोई भी motivate हो सकता है और आपको career में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

निष्कर्ष

आशा करता हु की आपको यह Motivational Quotes in Hindi पसंद आया होगा। इनको पढ़ के आपको जिंदगी आगे बढ़ने का हौसला मिलेगा जिसकी मदत से आप बहुत जल्दी से आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं।

Motivational Quotes In Hindi को अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर फेसबुक, Whatsapp, Instagram आदि पर शेयर करना ना भूलें.

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment