Whatsapp Channel Se Paise Kaise Kamaye: व्हाट्सप्प एक पॉपुलर सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल करके Photo, Video, Audio, File और Text Message शेयर कर सकते है. दुनियाभर में करोडो लोग इसका इस्तेमाल अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगों से बातचीत करने के लिए करते हैं.
Whatsapp अपने युजर्स को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए नए फीचर्स जोड़ता रहता हैं. कुछ समय पहले Whatsapp ने एक नया फीचर्स लॉंच किया था जिसका नाम Whatsapp Channel है। अब आप टेलीग्राम की तरह Whatsapp ने भी चैनल बनाने का विकप्ल दिता था.
Whatsapp पर कोई भी अपना Whatsapp Channel बना सकते है और इसका इस्तेमाल करके पैसे भी कमा सकते है. अगर आप भी इसके माध्यम से पैसा कमाना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।.
व्हाट्सएप चैनल क्या होता है?
Whatsapp Channel व्हाट्सएप का नया फीचर है, जिसको 16 सितंबर 2023 को भारत सहित 150 देशों में लॉच किया गया. इसके जरिये अब आप टेलीग्राम की तरह व्हाट्सएप में भी अपना चैनल बना सकते है. पहले व्हाट्सएप युजर्स को ग्रुप बनाने का फीचर्स मिलता था लेकिन इसके केवल 250 लोगो को ही जोड़ सकते थे. लेकिन अब Whatsapp Channel बना कर आप उसमे असीमित लोगों को जोड़ सकते हैं।
Whatsapp Channel से कितने पैसे कमाए जा सकते है?
व्हाट्सप्प से सीधे पैसे नहीं कमाए जा सकते थे क्योंकि उसमें 256 से अधिक लोगों को नहीं जोड़ सकते थे. इसके साथ ही सभी को एक-एक करके मैसेज करना काफी मुश्किल भरा काम है. लेकिन अब Whatsapp Channel बनाकर उसमे असीमित लोगों को जोड़ सकते हैं।
व्हाट्सएप चैनल का इस्तेमाल करके आप अपने subscribers के साथ blog link, Affiliate Products और Products Sell करके पैसे कमा सकते है. हालाँकि इसके जरिये होने वाली कमाई चैनल में जुड़े लोगो पर निर्भर करती है. तो चलिए अब हम जानते है कि आप व्हाट्सएप चैनल से किन-किन तरीको से कितने पैसे कमा सकते हैं?
यह भी पढ़े: Dollar Kamane Wala App
अगर आपके Whatsapp Channel में 10,000 से 20,000 लोग शामिल है तो इसका इस्तेमाल करके आप अनुमानित निम्नलिखित आय अर्जित कर सकते है:
Whatsapp Channel से पैसे कमाने का तरीका | प्रति माह कमाई |
---|---|
Affiliate Marketing | 20k – 30K |
App Promotion | 20K – 50K |
Referral Program | 10K – 25K |
Sponsorship | 30K – 1 Lakh |
Sell Digital Product | 20K – 40K |
PPD Networks | 10K – 50K |
Paid Membership | +15K |
Cross Promotion | 30K – 1 Lakh |
Short Link | 12K – 20K |
Sell Whatsapp Sticker | 20K – 40K |
Whatsapp Channel Se Paise Kaise Kamaye – व्हाट्सएप चैनल से पैसे कैसे कमाए
इस लेख में हम व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाने के आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे है जिसका इस्तेमाल करके आप प्रति माह 10 हजार से 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते है।
व्हाट्सएप चैनल से Website पर ट्राफिक भेजकर पैसे कमाए
अगर आपके पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो Whatsapp Channel का इस्तेमाल करके वेबसाइट पर traffic प्राप्त कर सकते है. इसके लिए आपके व्हाट्सएप चैनल पर अच्छे खासे फॉलोअर्स का होना जरुरी है. वेबसाइट पर quality traffic लाने के साथ इसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए कर सकते है।
आज के समय में हर बड़ी News Website और Blog ने अपना व्हाट्सएप चैनल बना रखा है जहां पर वो आपनी पोस्ट के लिंक शेयर करते रहते है. व्हाट्सएप चैनल के जरिये वेबसाइट पर ट्राफिक भेजकर पैसे कमाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना जरुरी है:
- सबसे पहले किसी भी टॉपिक पर वेबसाइट बनाकर उस पर जानकारी प्रदत पोस्ट लिखें।
- फिर वेबसाइट को Google Adsense के अप्लाई करके मुद्रीकृत करें।
- अब आप अपनी ब्लॉग पोस्ट के लिंक को व्हाट्सएप चैनल में शेयर करें।
- अब जितना ज्यादा ट्राफिक आपकी वेबसाइट पर जाएगा उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी।
व्हाट्सएप चैनल के जरिये एफ्लिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
आज के समय में पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing सबसे अच्छा तरीका है. अगर आपके Whatsapp Channel पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स है तो एफ्लिएट मार्केटिंग करके हर माह आसानी से 20 से 30 हजार रुपये कमा सकते है. लेकिन इसके लिए आपको एफ्लिएट प्रोग्राम ज्वॉइन करना होगा।
इसके बाद आप जिस भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते है, उसकी affiliate link को चैनल पर साँझा करनी होगी. जब भी कोई आपकी लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेगा तो इसके बदले आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता हैं. नीचे कुछ वेबसाइट के बारे में बता रहे है, जिनको ज्वाइन कर सकते है।
- Amazon
- Clickank
- FlexOffers
- Bigrock Affiliate Program
- PartnerStack
रेफर करके Whatsapp Channel से पैसे कमाए
रेफर प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए Whatsapp Channel एक सबसे अच्छा प्लेटफार्म है. इंटरनेट पर बहुत सारे Real Paisa Kamane Wala App है जो रेफर करने पर पैसा देती है. ऐसे में पैसा कमाने के लिए इन पर अकाउंट क्रिएट करके referal link को व्हाट्सप्प चैनल में शेयर कर सकते है. जितने ज्यादा लोग आपकी लिंक पर क्लिक करके signup करेंगे तो आपको कुछ पैसे मिलते है. इस तरह आप रेफरल से प्रति माह 10 से 25 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते है।
एप का नाम | कमीशन प्रति रेफरल |
MPL | ₹500 से ₹10,000 |
Navi | ₹100 से ₹250 |
My11Circle | ₹51 से ₹551 |
Google Pay | ₹100 |
Phone Pay | ₹100 |
Amazon Pay | ₹25 |
CTED | ₹500 |
Zupee | ₹12 से ₹500 |
Winzo | ₹50 से ₹500 |
यह भी पढ़े: Online Business Idea in Hindi
क्रॉस प्रमोशन करके व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाए
जब आपके Whatsapp Channel पर 10 हजार या उससे अधिक फॉलोवर्स हो जाते है तक आपके पास कंटेंट प्रोमोट करने के ऑफर आने लगते है. क्रॉस प्रमोशन के जरिये आप दुसरे ब्लोग या यूट्यूब चैनल को अपने व्हाट्सप्प पर promote कर सकते है. यह बहुत ही आसान तरीका है और इसमें कुछ मेहनत भी नहीं लगाती. आप क्रॉस प्रमोशन करके आसानी से हर महीने 30 हजार से 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
App Promotion करके Whatsapp Channel Se Paise Kamaye
अगर आपके Whatsapp Channel कर अच्छे खासे फोल्लोवेर्स है तो दुसरो की App Promotion करके पैसे कमा सकते है. इंटरनेट पर बहुत साड़ी gaming app है जो अपने user बढ़ाने के लिए promotion करवाती है. हालाँकि इसमें अधिक पैसा खर्च होता है, जिस वजह से छोटे क्रिएटर्स को Hire करते है।
अगर आपके पास भी Whatsapp Channel है और उसमे बहुत से सब्सक्राइबर्स है तो ऐप प्रमोशन करके आसानी से प्रति माह 20 से 30 हजार रुपये तक कमा सकते है. हालांकि इससे होने वाली कमाई आपके फॉलोवर्स की संख्या पर निर्भर करती है।
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि Whatsapp Channel से पैसे कैसे कमाए. हालाँकि इसके जरिये पैसे कमाना है तो चैनल में बहुत सारे सब्सक्राइबर होना जरुरी है. इसके साथ अगर आप अपने ब्लॉग कि लिंक को शेयर कर रहे है तो कंटेंट अच्छा होना चाहिए।
निष्कर्ष
Whatsapp Channel से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, जिनके जरिये महीने के लाखो रूपए कमा सकते है. हालाँकि इसके लिए सही जानकारी होना आवश्यक है. अगर आप भी Side Income के तरीके तलाश रहे है तो ये सबसे अच्छा तरीका है।
अधिकतर लोगो Whatsapp Channel Se Paise Kaise Kamaye के बारे में नहीं पता. अधिकतर लोग ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब के जरिये एअर्निंग करते है, लेकिन इसी के जरिये व्हाट्सप्प चैनल का इस्तेमाल करते हुए इनकम को बढ़ा सकते है।