Sewayojan Portal – Online Registration, Login at sewayojan.up.nic.in

Neha Arya
5 Min Read
Sewayojan Portal Online Registration

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार नागरिको को रोजगार देने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओ को शुरू किया है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने रोजगार पोर्टल “Sewayojan Portal” को जारी किया है। इस पोर्टल के जरिये नागरिक विभिन्न प्रकार के जॉब नोटिफिकेशन को देख सकते है। जो युवा रोजगार की तलाश कर रहे है, उनके लिए सेवायोजन पोर्टल बहुत ही सहायक है।

यदि आप भी रोजगार के तलाश में है और जॉब की तलाश कर रहे है तो Sewayojan Portal के जरिये जॉब नोटिफिकेशन देख सकते है। इसके साथ ही नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तथा रोजगार पाने के अवसर का लाभ उठा सकता है।

Sewayojan Portal क्या है?

राज्य का प्रशिक्षण एवं रोजगार विभाग ने युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से सेवायोजन पोर्टल को शुरू किया है। इस पोर्टल के जरिये उत्तरप्रदेश राज्य में लगने वाले रोजगार मैले, सरकारी नौकरी और अन्य नौकरी के नोटिफिकेशन को देख सकते है। यहाँ पर आपको छोटे-बड़े सभी रोजगार की जानकारी मिलती है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे

यदि आप Sewayojan Portal पर पंजीकरण करना चाहते है तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाके रजिस्ट्रेशन करना होता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।

  • सबसे पहले ऑफिसियल साइट के ‘Jobseeker Sign Up‘ लिंक को खोलें।
  • फिर, आवेदक का नाम,मोबाइल नंबर,Email ID,यूजर आईडी आदि को डालें।
  • इसके बाद ‘Password’ और ‘Confirm Password’ को भी लिखें।
  • अब, Agree के बॉक्स में टिक मार्क करे और कैप्चा कोड को भरे एवं “Verify Aadhar No” पर क्लिक करना है।
  • कैप्चा को फिर से भरे और ‘ओटीपी भेजे’ का बटन पर क्लिक करे। मोबाइल नंबर में आये OTP को Verify कर लें।
  • इतना करते ही आवेदक का यूजर-आईडी बन जायेगा। जिससे लॉगिन करना होगा।
  • फिर, यूजर को व्यक्तिगत विवरण,फोटो अपलोड,सम्पर्क,शारीरिक,शैक्षिक,भाषा,अनुभव,कौशल,वरीयता आदि विकल्प को भरे।
  • अंतिम स्टेप में ‘घोषणा’ सेक्शन को भर लेना है तथा “सुरक्षित करे” लिखा बटन पर क्लिक करे।

User ID और Password रिसेट करे

यदि आपने अपना ‘User ID’ और ‘Password’ भूल गए हैं, तो Reset किया जा सकता है। पासवर्ड दोबारा बनाने के लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का होना जरुरी है। क्युकी OTP रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है, जिसको verify करना जरुरी है। Password रिसेट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे।

  • पहले सेवायोजन पोर्टल के Forget Password के लिंक को खोल लें।
  • फिर, ‘Jobseeker’ विकल्प को चयन करना है।
  • Password Reset करना है,तो “मैं अपना पासवर्ड भूल गया हूँ (Forget Password)” को सेलेक्ट करे।
  • और अगर User ID भूल गए है, तो “मैं अपना यूजर आई०डी भूल गया हूँ” को चुनें। Then, “जारी रखें” पर Click करे।
  • आगे आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डालें। जो पंजीयन के समय डाले थे।
  • Captcha कोड को भरे और “जारी रखे” पर क्लिक करे।
  • फिर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में OTP आएगा,उसे भरे और Verify कर लें।
  • आगे की प्रक्रिया में नया यूजर आईडी या पासवर्ड रख कर सबमिट करना होगा।

उत्तर प्रदेश राज्य सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है। यहाँ पर बेरोजगारी की संख्या भी अधिक है, जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने Sewayojan Portal को शुरू किया है। इस पोर्टल के माध्यम से बेरोजगार युवाओ को निजी और सरकारी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *