Savings Account Minimum Balance Limit – बैंक में कितना होना चाहिए मिनिमम बैलेंस

Neha Arya
7 Min Read
Savings Account Minimum Balance Limit
Savings Account Minimum Balance Limit

हर किसी के पास बैंक अकाउंट होता है, जिसके जरिये वित्तीय लेन-दें के साथ बचत के पैसे जमा कर सकते है. किसी भी बैंक में दो तरह के अकाउंट खोले जा सकते है, पहला सेविंग अकाउंट और दूसरा करंट अकाउंट है. इसमें से Saving Account को सबसे ज्यादा खोला जाता है, जो आम लोगो के लिए होता है. बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना काफी जरूरी होता है।

अगर कोई व्यक्ति अपने सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस को मेंटेन नहीं रखता है तो उसे जुर्माना देना पड़ सकता है. सभी बैंको की मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance Limit) लिमिट अलग होती है. ऐसे में कई बार लोगो को यह कि जिस अकाउंट धारक के पास जीरो बैलेंस अकाउंट होता है तो क्या उन्हें भी मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना पड़ता है?

बैंक में कितना होना चाहिए मिनिमम बैलेंस, Savings Account Minimum Balance Limit

इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपको विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित सेविंग अकाउंट के लिए न्यूनतम बैलेंस कितना होना चाहिए के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. ताकि आप Penalty Charges से बच सके, तो चलिए शुरू करते है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

एसबीआई बैंक (SBI) ने सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस लिमिट को खत्म कर दिया है. इस से पहले बैंक ग्राहकों को अपने अकाउंट में 3,000 रुपये, 2,000 रुपये या 1,000 रुपये रखना होता था। लेकिन अब आप जितना चाहे रख सकते हैं, इनपर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहक को सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस बनाए रखना होता है। हालाँकि minimum बैलेंस लिमिट शहरी और ग्रामीण बैंक साखाओ पर निर्भर करती है। शहर में मिनिमम बैलेंस क्राइटेरिया 10,000 रुपये है। वहीं सेमी अर्बन ब्रांच में यह लिमिट 2500 रुपये है।

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में भी सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस को मेंटेन करने की जरूरत है। इसके लिए ग्राहक को कम से कम 10,000 रुपये अपने अकाउंट में रखना होता है। वहीं सेमी अर्बन ब्रांचों के ग्राहकों को 5,000 रुपये तक का मिनिमम बैलेंस रखना होता है। यदि आप इस रकम से कम पैसे अपने बैंक में रखते हैं तो आपको पेनल्टी देनी पड़ेगी।

पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों को सेविंग बैंक खाते में 10,000 रुपये, इसके साथ सेमी-अर्बन के ग्राहक को 2,000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहको को 1000 रुपये का बैलेंस मेंटेन रखना जरुरी है। अगर आप PNB Bank में सेविंग अकाउंट ओपन कर रहे है तो minimum balance limit के बारे के जरूर पता करे।

केनरा बैंक

केनरा बैंक (Canra Bank) ने भी ग्राहकों के लिए सेविंग अकाउंट पर मिनिमम लिमिट को निर्धारित किया रखा है. जब भी खता खोलते है तो अपने अकाउंट में कम से कम 2,000 रुपये रखना होता है. ग्रामीण क्षेत्र के अकाउंट होल्डर को 500 रुपये का बैलेंस मेंटेन करना होता है।

Minimum Balance से कम रखने पर Penalty Charges कितना लगता है

किसी भी बैंक खाते में न्यूनतम शेष राशि (Minimum Balance) से कम राशि रखने पर बैंक द्वारा Penalty Charges लगाए जाते हैं. ये Penalty Charges बैंको के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकती है. इसलिए बैंक में खता खोलते समय इसके बारे में जानकारी होना जरुरी है।

Fixed Penalty Charges

मिमिनम बैलेंस ना रखने पर कुछ बैंक फिक्स्ड चार्ज लगाते हैं. यदि किसी का खाता न्यूनतम शेष राशि से कम हो जाता है, तो इसके कुछ panely देना पड़ सकती है. यदि न्यूनतम शेष राशि ₹1000 है और आपके खाते में केवल ₹500 हैं, तो बैंक आपसे एक निश्चित राशि, जैसे ₹10, चार्ज कर सकता है।

प्रत्येक महीने की पेनल्टी

कुछ बैंक मासिक आधार पर न्यूनतम शेष राशि ना रखने पर पेनल्टी चार्ज करते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आपने पूरे महीने के लिए न्यूनतम शेष राशि से कम राशि रखी है, तो बैंक एक निश्चित मासिक पेनल्टी लगा दी जाती है। इसके बाद जब आप अपने बैंक में पैसा रख लेते है तो चार्जेज नहीं कटता.

क्षेत्रीय आधार पर अलग-अलग शुल्क

नेशनल बैंक के साथ क्षेत्रीय बैंक भी पेनल्टी लगाती है, यह ग्रामीण क्षेत्र में स्तिथ होते है. इस आधार पर भी पेनल्टी चार्ज अलग-अलग हो सकता है. सामान्यतः शहरी क्षेत्रों में चार्ज ज्यादा होते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में कम। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने ग्रामीण बैंक में जा सकते है।

जीरो बैलेंस अकाउंट

अगर आप अपने बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस रखने में असमर्थ है तो जीरो बैलेंस अकाउंट (Zero Account Balance) ओपन कर सकते हैं। कई बैंक ऐसे है जो आज भी जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा देते हैं। यदि किसी ने जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन किया है तो उन्हें मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती है।

बैंक क्यों रखती है न्यूनतम बैलेंस की सीमा

बैंकों की ओर से न्यूनतम बैलेंस रखने का सबसे बड़ी वजह बैंकिंग परिचालन में आने वाली लागत है। अगर ग्राहक अपने बैंक खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखेंगे, तो इस से बैंक को काफी नुक्सान होता है. इस वजह से बैंक ने सभी ग्राहकों के लिए यह नियम निर्धारित किया है।

निष्कर्ष

सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance), बैंक और खाते की लोकेशन पर निर्भर करता है. अगर आपका सेविंग अकाउंट ज़ीरो बैलेंस अकाउंट है, तो आपको मिनिमम बैलेंस रखने की जरुरत नहीं है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में सेविंग अकाउंट का मिनिमम बैलेंस शून्य है. यानी, एसबीआई में सेविंग अकाउंट बैलेंस जीरो हो तो कोई जुर्माना नहीं देना पड़ता।

Share This Article
Leave a comment