Paise Kamane Wali Website : पैसा कमाने वाली वेबसाइट से रोज ₹1000 कमाए

Karn Arya
11 Min Read
Paise Kamane Wali Website

Paise Kamane Wali Website: आज हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है, लेकिन असल में यह काफी कठिन काम है. लेकिन सही तरीके से काम किया जाए तो आसानी से पैसे कमाए जा सकते है.

ऐसी बहुत सी Paise Kamane Wali Website मौजूद है, जहा पर आप विभिन्न कामो को करके पैसे कमाने का अवसर मिलता है. अगर आपके पास कोई Skill है तो उसका इस्तेमाल करते हुए वेबसाइट के जरिये पैसे कमाए जा सकते है.

आज के इस लेख में हम आपको पैसा देने वाली वेबसाइट के बारे में विस्तार से बता रहे है. इन वेबसाइट की मदद से आप रोजाना ₹500 से लेकर ₹1500 रूपए तक की कमाई कर सकते हैं. यहाँ पर हम आपको जिन Paise Kamane Wali Website के बारे में बता रहे है वे सभी पूरी तरह से भरोसेमंद है और सुरक्षित भी है.

अगर आप एक स्टूडेंट और हाउसवाइफ है तो यह लेख महत्वपूर्ण होने वाला है क्युकी ऐसे बहुत से लोग है जो पैसे तो कमाना चाहते है लेकिन इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. अपनी पढ़ाई के दौरान आप इन Paisa Kamane Wala Website की मदद से महीने के लाखो रूपए तक कमा सकते है. तो चलिए अब इन वेबसाइट के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

Paisa Kamane Wali Website List

पैसे कमाने वाली वेबसाइट का नामपैसे कमाने के तरीकेप्रति माह संभावित कमाई
FiverrFreelancing services बेचकर₹25,000 – ₹50,000
SwagbucksSurvey और Task complete करके₹5,000 – ₹15,000
EashKaroOnline Shopping करना₹5,000 – ₹10,000
FacebookReels, Posts, Video बनाकर डालना₹10,000 – ₹100,000
Millionaire TrackDigital Marketing Course बेचना₹5,000 – ₹20,000
Medium.comArticle लिखकर₹5,000 – ₹15,000
YouTubeVideo upload करके₹10,000 – ₹1,00,000
ShutterstockPhoto बेचकर₹5,000 – ₹20,000
Google AdSenseWebsite/Blog पर विज्ञापन दिखाकर₹20,000 – ₹1,00,000
JumptaskTask पूरे करके₹5,000 – ₹15,000
PaidworkTask पूरे करके₹7,000 – ₹18,000
PaidViewpointसर्वे कम्पलीट करके₹4,000 – ₹12,000
Bananabucksसर्वे और वीडियो देखकर₹4,000 – ₹12,000
UserTestingWebsite और Apps की Testing करके₹7,000 – ₹20,000
ySenseSurvey complete करके₹5,000 – ₹15,000

ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट – Best Money Earning Sites in India

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है जिन पर आप ऑनलाइन काम करके पैसा कमा सकते है. यहाँ हम कुछ बेहतरीन Trusted Paisa Kamane Wala Website के बारे में बता रहे है, तो चलिए विस्तार से जानते हैं, इन Online Earning Website के बारे में.

Paise Kamane Wali Website

Fiverr – सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली वेबसाइट

Fiverr का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा है. यह दुनिया की सबसे ज्यादा पॉपुलर online paisa kamane wali website है, इसके साथ ही यह नंबर 1 Freelancing Website है. यहाँ पर आप दुसरो के लिए काम करके पैसे कमा सकते है. फ्रीलॉनिंग सबसे बढ़िया तरीका है, सबसे अच्छी बात की इस तरह के काम में पूरी आज़ादी भी मिलती है।

अगर आपके पास Content Writing की स्किल है तो किसी BLog के लिए ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग कर सकते है. FIverr Website के जरिये काम मिलने में मदद मिलती है. इसके लिए वेबसाइट पर जाके अपना Seller Account बनाना होता है, इसके बाद अपनी Skill को update करना होता है.

ऐसा करके आपको अपनी Skill के अनुसार काम मिलने में मदद मिलती है. शुरुआत में आप अपने काम का चार्ज कम ही रखें, ऐसा करने से आपको जल्दी क्लाइंट मिलने लगेंगे. एक बार जब आपकी प्रोफाइल पर अच्छे review आ जाये तो अपना चार्ज बढ़ा सकते है।

यह भी पढ़े : Facebook Se Paise Kaise Kamaye – इन 10 तरीको से डेली ₹2000 कमाए

EarnKaro: रियल पैसे कमाने वाला ऐप

EarnKaro एक बहुत ही बढ़िया Paise Kamane Wali Website है. यहाँ पर आपको Myntra, Flipkart, Ajio जैसे 300 बड़े Brand की Deals मिलती है, जिसके साथ आप पार्टनरशिप कर सकते हैं. अगर आप स्टूडेंट और हाउसवाइफ है, तो यह वेबसाइट पैसे कमाने का अच्छा विकल्प है।

इस वेबसाइट के जरिये बिना पैसे निवेश किये भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको Affilite Link को share करना होता है. इसके बाद जब कोई आपके Link से कोई खरीदारी करता है, तो आपको उसका कमीशन मिलता है. इस वेबसाइट के जरिये हर महीने ₹50000 से लेकर ₹60000 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : Paise Kamane Wala Game: पैसे कमाने वाला गेम से ₹1000 कमाए

ySense – Best Paise Kamane Wali Website

ऐसी बहुत सी वेबसाइट उपलब्ध है जहा पर छोटे-छोटे टास्क को पूरा करने के पैसे मिलते है. Suvery और Task से पैसे कमाने के मामले में यह दुनिया की सबसे अच्छी वेबसाइट है.यदि आप स्टूडेंट और हाउसवाइफ है तो यह वेबसाइट आपके लिए उपयोगी साबित होगी.

इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Sign Up करना होता है. जिसके बाद आपको बहुत सारे Survey और Task करने को मिलते है. इन सबको पूरा करके आप रोजाना के ₹500 से लेकर ₹1000 रूपए तक की कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : Paisa Kamane Wala App – ऑनलाइन रियल पैसे कमाने वाला ऐप

PaidWork

PaidWork एक पैसे कमाने वाली वेबसाइट है जो सभी को फ्री में पैसा कमाने का अवसर प्रदान करती है. इसके लिए आपको ads देखना होते है, सर्वे में भाग लेकर और गेम डाउनलोड करके पैसे कमा सकते है. अगर आप पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाने की सोच रहे है तो यह आपके लिए बहुत अच्छी वेबसाइट है।

पैसे कमाने के लिए वेबसाइट पर जाके account बनाना होता है, इसके बाद जो भी task दिए जाते है उनको पूरा करना होता है. जब आप किसी भी टास्क को पूरा करते है तो उसके बदले आपको पैसे मिलते है. अपने द्वारा कमाए हुए पैसो को आसानी से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते है।

यह भी पढ़े : Online Paise Kaise Kamaye 2025: हर महीने कमाए 25 से 30000 रूपए

MonetizeDeal Website

अगर आपकी social media पर अच्छी पकड़ है और बहुत सारे फोल्लोवेर्स भी है, लेकिन फिर भी पैसा नहीं कमा पा रहे तो monetizedeal वेबसाइट का उपयोग कर सकते है. यह वेबसाइट affiliate program पर काम करती है, जिस से कमाई भी बहुत अच्छी होती है.

इस वेबसाइट पर व्यक्ति को Lone या Credit Card दिलवाने का काम करना होता है. इसके साथ demet account भी खुलवा सकते है, इसके बदले में आपको MonetizeDeal वेबसाइट पर Commission मिलता है. अगर आप किसी व्यक्ति का बैंक खता अपने referral link से खुलवाते है तो उसके बदले में आपको ₹1300 का Commission मिलेगा.

Medium.com

अगर आपके पास Quality Content लिखने की कला है तो medium.com वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर पैसे कमा सकते हैं. यह दुनिया के सबसे बेहतरीन online Publication platform है, जहा पर किसी भी तरह का कंटेंट लिख सकते है.

आपके लिखे आर्टिकल को जितना लोग पसंद करेंगे, आप मध्यम से उतना ही पैसा कमा पाएंगे. अगर आप लिखने के अच्छे है तो रोजाना ₹1000 से लेकर ₹2000 तक की कमाई आसानी से की जा सकती है.

यह भी पढ़े : Paisa Jitne Wala Game : गेम खेलकर फ्री में जीते ₹10000 हर महीने

Instamojo

अगर आपके पास कोई online digital course या फिर digital products है तो Intamojo के जरिये sale करके पैसे कमा सकते है. इस वेबसाइट के जरिये किसी भी तरह के प्रोडक्ट को आसानी से बेचा जा सकता है. यहाँ पर आप अपना खुद का Online Store भी बना सकते है।

इसके लिए Intamojo पर जाके अपना account बनाना होता है, इसके बाद अपने store पर product list करना होगा. जब को व्यक्ति आपके product को खरीदेगा तो आपको पैसा मिलता है और वेबसाइट के जरिये प्रोडक्ट सीधे कस्टमर के पास पहुंच जाता है. अगर आप अच्छा कोर्स बनाते है तो हर महीने लाखो रूपए आसानी से कमा सकते है।

PaidViewpoint

PaidViewpoint एक online survey वेबसाइट है, जहा पर आप सर्वे पूरा करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है. इसके लिए वेबसाइट पर SIgnup करना होता है, जिसके बाद Survey का काम मिलना शुरू हो जाता है.

इस वेबसाइट पर होने वाली कमाई को आप PayPal के जरिए अपने bank account में प्राप्त कर सकते है. रजिस्ट्रेशन करते समय पूछे गए सवालो के आधार पर ही Survey मिलते है. जब आप बड़े सर्वे को पूरा करते है तो आपकी कमाई अधिक होती है।

निष्कर्ष

इंटरनेट पर बहुत प्रकार की अलग-अलग वेबसाइट मौजूद हैं, जहा पर विभिन्न तरह के कामो को पूरा करने पर पैसे मिलते है. कुछ वेबसाइट पर काम करके सीधे पैसा कमा सकते है, जबकि कुछ साइट के जरिये मिलने वाली affiliate link को साँझा करके पैसे कमा सकते है.

आज के इस लेख में हमने आपको Paise kamane Wali website के बारे में विस्तार से बताया है. इन वेबसाइट के जरिये आप हर महीने के ₹10000 से लेकर ₹25000 तक की कमाई कर सकते है.

Share This Article
Follow:
Karn Arya is a Digital Marketer and the Founder of TheRVTechnology - Digital Marketing Company. He's been blogging since 2016 and has learned so many interesting things pertaining to blogging, SEO, and online earning. He has launched this blog to cover blogging related topics.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *