Common Blogger Challenges in Hindi – नए ब्लॉगर ध्यान दे

Neha Arya
5 Min Read
Common Blogger Challenges in Hindi

आज के समय में ब्लॉग्गिंग करना काफी कठिन हो गया है, क्युकी गूगल के लगातार अपडेट होने कि वजह से कई चुनोतियो का सामना करना पड़ रहा है। आज कि पोस्ट में हम आपको ब्लॉग्गिंग फील्ड में आने वाली मुश्किलों के बारे में बता रहे है।

हालाँकि Blogging कोई मुश्किल काम नहीं है, लेकिन अब ये उतना आसान भी नहीं रहा जितना कि आप समझ रहे है। इस बात में कोई शक नहीं कि Blogging में Competition तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही बहुत से लोग पैसे कमाने के उद्देश्य से blogging शुरू कर रहे है।

जिस वजह से नए Bloggers को अपने पैर ज़माने में उतनी ही कठिनाइयाँ होंगी। तो चलिए जानते है आखिर वो कौन-कौनसी चुनौतियाँ है जिनको New Bloggers को सामना करना पड़ता है।

नए ब्लॉगर चुनौतियाँ – New Bloggers Challenges

Blogging में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत कि जरुरत होती है, ऐसे बहुत से ब्लॉगर है जो कि बीच में ही ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है। एक New Blogger के तौर पर कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

समय (Time)

जो भी लोग Full Time Job करते है, वे ब्लॉग्गिंग को Part Time के तौर पर शुरू करते है। लेकिन अगर आप इसको पूरा समय नहीं देंगे को सफल होने में काफी समय लगेगा। अगर आपने पार्ट-टाइम ब्लॉग्गिंग करने का मन बना ही लिया है तो प्रतिदिन कम से कम 2 से 3 घंटे ब्लॉग्गिंग को देना होगा।

रूचि (Interest)

ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि किस टॉपिक्स में आपकी रूचि है। जिस भी विषय में Interest है उसकी के अनुसार Topics पर लिखे। ब्लॉग्गिं तभी शुरू करना चाहिए, जब आपको किसी भी विषय के बारे में अच्छी जानकारी हो।

गलत टॉपिक चुनना (Choose Wrong Topic/Niche)

अक्सर ब्लॉगर गलत टॉपिक का चयन कर लेते है, जिस वजह से कुछ ही समय में ब्लॉग्गिंग करना बंद कर देते है। इसलिए जब भी कंटेंट लिखे तो अच्छे से Niche का चयन करे, इसके साथ विषय के लिए Topic भी अच्छा होना चाहिए।

एक से ज्यादा ब्लॉग बनाना (Multiple Blogs)

New Blogger जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में एक से ज्यादा ब्लॉग शुरू कर देते है।जिस वजह से उनको मैनेज करने के चक्कर में एक ब्लॉग पर अच्छे से फोकस नहीं कर पाते, जिसका नतीजा ये होता है कि ब्लॉग्गिंग में Fail हो जाते है।

एक अच्छा ब्लॉग बनाने के लिए सिर्फ एक ही ब्लॉग पर काम करे तो अच्छा होगा। एक ब्लॉग को अच्छे से design, setup करे। इसके बाद quality content publish करे, जिस से ज्यादा विजिटर मिल सके।

पोस्ट पब्लिश (Post Publishing)

बहुत से ब्लॉगर शुरुआत में तो एक दिन में 6 से 7 पोस्ट लिख लेते है, लेकिन आड़ में धीरे-धीरे इसको कम कर देते है। जो कि बिलकुल गलत है। अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से कंटेंट लिखे। इससे आपके विजिटर को पता चलेगा कि आप रोज कंटेंट पब्लिश कर रहे है, जिस से गूगल आपकी सभी पोस्ट को तेजी से Index करेगा। अगर आप रोजाना एक पोस्ट पब्लिश करते है तो blog अच्छे से rank करेगा।

निष्कर्ष

ये कुछ गलतिया है जो कि नए ब्लॉगर करते है। यहाँ तक बहुत से लोग तो आजभी इन्ही गलतयो को दोहराते है। इसी लिए हमे Blogging Challenges को आपके साथ साँझा किया है, जिस से आसानी से कम समय में blogging filed में सफलता पाई जा सके।

ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले इन सभी Bloggers Challenges के बारे में पता होना आवश्यक है। जिस से आप blogging में आसानी से सफल हो सके।

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment