National Digital Health Mission क्या है? डाउनलोड करे NDHM Health Id Card

Neha Arya
4 Min Read
National Digital Health Mission

देश के नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए बहुत सी स्कीम को शुरू किया है, जिस से उन्हें बेहतरीन स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके. इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा National Digital Health Mission को शुरू किया है। इस मिशन के तहत लोगों का यूनिक हेल्थ आईडी (Health ID Card) बनवाया जाएगा।

इस कार्ड में पिछले हेल्थ रिकॉर्ड, स्तिथियाँ, उपचार और निदान के बारे में जानकारी होती है। अगर आप भी राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो लेख को अंत तक जरूर पढ़े। इस आर्टिकल में हम आपको National Digital Health Mission से जुड़ी जानकारियां देने वाले है ताकि आप इस स्वास्थ्य योजना का लाभ उठा सके।

राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन क्या है? National Digital Health Mission

केंद्र सरकार द्वारा National Digital Health Mission को शुरू किया गया है। इस मिशन के अंतर्गत देश के प्रत्येक व्यक्ति को एक Unique Health Card प्रदान किया जायेगा, जिसके जरिये मेडिकल रिकार्ड्स को देखा जा सकता है। इसके साथ ही विभिन्न मेडिकल सुविधाओं जैसे – डॉक्टर की अपॉइंटमेंट, प्रेस्क्रिप्शन डिटेल्स, मेडिकल रिपोर्ट्स, डियागोनिसिस डिटेल्स, डिस्चार्ज समरी जैसी अन्य स्वास्थ्य संबंधी दवाओं का लाभ ले सकते है।

राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के लाभ (Benefits Of National Digital Health Mission)

  • राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत देश के हर नागरिक को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा।
  • इस कार्ड के जरिये नागरिक की पूरी सेहत का रिकॉर्ड देखा जा सकता है।
  • इस Mission से नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध करवाने में आसानी होगी।
  • नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के माध्यम से नागरिकों और स्वास्थ्य प्रणाली के बीच पारदर्शिता बनी रहेगी।
  • नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रतिपादन में नियमित सुधार सुनिश्चित किया जाना संभव हो सकेगा।

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत हेल्थ कार्ड कैसे बनाये व डाउनलोड करें?

अगर आप राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन, हेल्थ आईडी कार्ड बनवाना चाहते है तो किसी कॉमन सर्विस सेंटर या साइबर कैफे में जाकर बनवा सकते हैं। अगर आपके पास आधार कार्ड है तो घर बैठे भी इसके लिए आवेदन कर सकते है।

  • वेबसाइट पर जाने के बाद ‘क्रिएट हेल्थ आईडी’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • कार्ड बनाने के लिए आधार या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनें।
  • आधार नंबर या फोन नंबर डालने पर एक ओटीपी मिलेगा।
  • ओटीपी भरकर आपको इसे वेरिफाई करना होगा।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपने प्रोफाइल के लिए एक फोटो, जन्म तिथि और पता समेत कुछ और जानकारियां देनी होंगी।
  • सभी जानकारियां देने के बाद आपका डिजिटल हेल्थ कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकेंगे। इस कार्ड में एक क्यूआर कोड भी होगा।

अगर आप किसी दूसरे शहर के अस्पताल भी जाएं तो वहां भी यूनीक कार्ड के जरिए डेटा देखा जा सकेगा. इस से डॉक्टरों को इलाज़ करने में मदद मिलती है. वर्तमान में मरीज़ को इलाज़ से सम्बंधित file और reports को संभाल कर रखना होता है। यदि कोई फाइल घूम जाए तो काफी परशानी का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से केंद्र सरकार ने डिजिटल स्वास्थ्य आईडी कार्ड को शुरू किया है।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *