Jio Coin Buy Kaise Kare: रिलायंस जिओ ने ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित क्रिप्टोकरेंसी को लॉच कर दिया है. Jio Coin, एक ब्लॉकचेन-बेस्ड रिवॉर्ड टोकन है जो पॉलीगॉन नेटवर्क पर बनाया गया है. फिलहाल इस Coin को आप jio sapphire browers के जरिए प्राप्त कर सकते है।
हालाँकि अधिकतर लोगो को Jio Coin के बारे में नहीं पता. ये आर्टिकल आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताया गया है कि जियो कॉइन कैसे ख़रीदे और इसका फ्यूचर क्या हो सकता है।
जियो कॉइन क्या है?
जियो क्वाइन आखिर है क्या, सबसे पहले तो ये समझने की जरूरत है. जियो कॉइन एक स्पेशल Digital Token है जिसको Reliance कंपनी द्वारा बनाया गया है. यह बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी नहीं है और इसे क्रिप्टो एक्सचेंज से नहीं खरीदा जा सकता. इसको जारी करने का मुख्य उद्देश्य Users को रिवार्ड करना है.इस कॉइन को जिओ ने Polygon Labs के साथ मिलकर लांच किया है।
Jio Coin Kaise Milega
जियो क्वाइन कमाने के लिए JioSphere App को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें,. यह ऐप एंड्रॉयड और ऐपल दोनों जी0 यूजर्स के लिए उपलब्ध है. अब आपको अपना account create करना है और ऐप्प को यूज़ करना है. जैसे जैसे आप ऐप का इस्तेमाल करते है तो आपको रिवॉर्ड्स के रूप में Jio Coin मिलना शुरू हो जाते है, जिसको आप अपने Polygon वॉलेट में देख सकते है।
1 Jio Coin Price: एक क्वाइन की कितनी है कीमत?
फिलहाल कंपनी ने जियो क्वाइन की कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की है, लेकिन बिज़नेस एनालिस्ट के अनुसार एक टोकन की कीमत 0.50 डॉलर (लगभग 43.30 रुपए) से शुरू हो सकती है. यदि इसकी मांग और उपयोग बढ़ता है, तो भविष्य में इसकी कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है।
जियो कॉइन कैसे खरीदें
फिलहाल जियो कॉइन को सीधे तौर पर किसी भी प्लेटफार्म के जरिये नहीं खरीदा जा सकता, लेकिन उपयोगकर्ता इसे JioSphere ब्राउज़र के माध्यम से कमा सकते हैं. जल्द ही जियो कॉइन को विभिन्न प्लेटफॉर्म्स जैसे MyJio ऐप या लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों जैसे Koinex और Zebpay पर लेन-देन के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
Jio Coin एक इनोवेटिव स्टेप है जो यूजर्स को रिवॉर्ड के साथ Web3 की दुनिया से जोड़ने में मदद करेगा. यह एक रिवॉर्ड टोकन है, जिसका इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज, शॉपिंग डिस्काउंट और ईंधन भुगतान जैसी सेवाओं के लिए किया जा सकता है. इसके साथ ही क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन तकनीक के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद कर सकता है.