IREDA Share Price Target: कितना बढ़ सकता है इरेडा का शेयर का प्राइस

Karn Arya
5 Min Read
IREDA Share Price Target
IREDA Share Price Target

IREDA Share में निवेश करके निवेशकों ने बहुत अच्छा मुनाफा कमाया है, क्युकी इस कंपनी का आईपीओ आने के बाद से लगातार शेयर प्राइ बढ़ता जा रहा है। हाल ही में इस कंपनी के मुनाफे में अच्छा इजाफा हुआ है जिसके चलते इस शेयर में और भी ज्यादा रॉकेट की तरह तेजी देखी गई. जिस वजह से सभी इसमें निवेश करना चाहते है।

शेयर की कीमत बढ़ने की वजह से निवेशकों के मन में काफी सारे सवाल है कि इस कंपनी का बिज़नेस क्या है और इस कंपनी का शेयर कितना बढ़ सकता है इसमें निवेश करके अच्छा रिटर्न मिल सकता है या नहीं. तो आज हम आपके इन सभी सवालो के बारे में चर्चा करने जा रहे है।

IREDA कंपनी क्या काम करती है?

IREDA या भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी, भारत सरकार की एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है जो नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित और प्रोत्साहित करने के लिए फाइनेंसिंग करने का काम करती है। इस कंपनी की स्थापना 1987 में भारत सरकार द्वारा की गई थी। इस कंपनी का मुख्य काम भारत में नवीकरणीय ऊर्जा यानी renewable energy sector में काम करना है।

IREDA ने भारत में अब तक 1000 से अधिक रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट को वित्तपोषित किया है, जिसकी कुल क्षमता 100,000 मेगावाट से अधिक है। इस कंपनी की विभिन्न परियोजनाओं में सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, बायोमास ऊर्जा और हाइड्रो ऊर्जा शामिल हैं।

IREDA Share Fundamentals

ParameterValue
Market Cap₹ 62.04K Cr.
Current Price₹ 229.50
High / Low (52-wk)₹ 310 / 100.20
Stock P/E41.69
EBITDA
ROE17.28%
Dividend Yield0%
ROCE9.29%
Profit after tax₹ 865 Cr.
Promoter holding75%

इरेडा कैसे पैसा कमाती है?

इरेडा कंपनी विभिन्न प्रकार से पैसा कमाती है, लेकिन मुख्य रूप से दो प्रकार से पैसा कमाती है. जिसमे नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए ऋण प्रदान करना है, इसके जरिये कंपनी लगभग 80% रेवेन्यू प्राप्त करती है। जबकि नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में इक्विटी निवेश करके 20% रेवेन्यू प्राप्त करती है।

Also Read – Share Price Kaise Pata Kare

इरेडा शेयर अब तक कितने रिटर्न दे चुका है?

IREDA Company का आईपीओ 21 नवंबर 2023 को शुरू हुआ था और 29 नवंबर 2023 को इस कंपनी के शेयर BSE और NSE स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए थे। वर्तमान में IREDA Share Price लगभग 229.50 है, इस तरह से निवेशकों को 265.74% रिटर्न प्राप्त हो चूका है।

इस कंपनी Q3 result आने के बाद शेयर में तेजी देखी गई और इसका प्रॉफिट लगातार बढ़ता जा रहा है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 67% बढ़कर 335 करोड़ हो गया जबकि रेवेन्यू में 44% की ग्रोथ देखी गई।

Also Read – Share Market Se Paise Kaise Kamaye

IREDA Share Price Target

YEARSHARE PRICE TARGET 
2025₹326
2026₹560
2027₹636
2028₹745
2029₹890
2030₹1056

अगर आप कंपनी का शेयर प्राइस देख कर इसे खरीदना चाहते है तो दूर रहे। यदि आप वाकई इस से पैसा कमाना चाहते है तो रिसर्च करके ही निवेश करे. किसी भी कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ता देख उसमे निवेश नहीं करना चाहिए, बल्कि कंपनी का बिज़नेस समझ कर ही कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए।

Ireda Share Price Target 2030

Starting MonthEnd Month
January2239.272262.48
February2262.482286.63
March2286.632318.14
April2318.142345.55
May2345.552363.13
June2363.132395.14
July2395.142426.41
August2426.412530.18
September2530.182559.77
October2559.772585.40
November2585.402621.34
December2621.342653.45

आगामी वर्षों में, Ireda Share Price Target काफी अच्छा जा सकता है. कंपनी ऊर्जा क्षेत्र में भारत की स्थिति मजबूत करने पर काम कर रही है, इसके साथ ही अपने निवेशकों को भी अच्छा मुनाफा प्रदान कर रही है। Ireda अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग और साझेदारियां विकसित करने की योजना बना रहा है, जिस वजह से निवेश करने के लिए काफी अच्छा स्टॉक है।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook, Twitter और Instagram पर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment