IPL Se Paise Kaise Kamaye: IPL से पैसे कमाने का जबरदस्त तरीका

Neha Arya
7 Min Read
IPL se paise kaise kamaye

IPL Se Paise Kaise Kamaye: Indian Premier League ये दुनियां का सबसे बड़ा Cricket League हैं. क्रिकेट प्रेमियों के लिए IPL किसी त्योहार से कम नहीं है, जो हर साल भारत में आयोजित किया जाता है. देश में आधे से ज्यादा लोग IPL देखते हैं और अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करते है. इस टूर्नामेंट में International Cricketers अपने Teams के लिए मैदान में उतरते हैं।

लेकिन क्या आप जानते है कि IPL देखकर मनोरंजन के साथ पैसे भी कमा सकते है. जी हां IPL आज की समय में पैसे कमाने का सबसे बड़ा जरिया बन गया हैं. आज हम आपको IPL से पैसे कमाने के बारे में बता रहे है, तो चलिए देर ना करके IPL से पैसे कैसे कमाए इसके बारे मे अच्छे से जानते हैं।

IPL क्या है?

IPL का पूरा नाम इंडियन प्रीमियर लीग है, जिसका संचालन भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) द्वारा किया जाता है. देश विदेश के खिलाडी इसमें भाग लेते है और अपनी टीम से क्रिकेट खेलते है. इस लीग का आयोजन हर साल किया जाता है और एक महीने से लेकर दो महीने तक यह लीग चलती है।

IPL se paise kaise kamaye

हर क्रिकेटप्रेमी के लिए यह किसी त्यौहार से कम नहीं है. IPL में हर मैच 20-20 ओवरों का होता है। इस लीग में अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ी और विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होते हैं. इसके साथ ही BCCI और क्रिकेट टीम इससे हर साल बिलियन डॉलर कमाते हैं. तो ऐसे में आप भी Online Team बना कर थोड़े पैसे कमा सकते है. चलिए अब जानते हैं कि वह कौन से तरीके हैं जिसकी मदद से आप आईपीएल से पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: Meesho Creator Program से पैसे कैसे कमाए, हर दिन ₹5 हजार रूपए कमाए

IPL se paise kaise kamaye

अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं तो आप IPL के दौरान बहुत पैसा कमा सकते है. वैसे तो IPL से कमाई करने के बहुत सारे तरीके हैं, इसके कुछ ख़ास तरीको के बारे में यहाँ बता रहे है:

Fantasy Cricket खेलकर पैसे कमाए

IPL के समय Fantasy Cricket काफी चलता है. अगर आपको क्रिकेट कि अच्छी समझ है तो Dream 11, Vision 11 और My11Circle जैसे Fantasy Platform पर अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है. ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने Fantasy Apps टीम बनाकर करोड़ों रुपए कमाए हैं.

इसके लिए आप 2 टीम के 22 प्लेयर में से 11 बेस्ट प्लेयर को चुनकर अपनी टीम बना सकते हैं. इसमें कप्तान और वाइस कप्तान को भी बनाना होता है. इसमें खिलाड़ियों की परफॉरमेंस के आधार पर अम्बर मिलते है. कप्तान को 2x प्वाइंट और वाइस कप्तान को 1.5x Point मिलता हैं.

अगर आपकी बनाई टीम के खिलाडी अच्छा परफॉर्म करते है और आपकी first रैंक आती है तो आप 1 करोड़ रूपए तक जीत सकते है. लेकिन ध्यान रखे कि इसमें पैसे हारने का रिस्क बहुत ज्यादा होता हैं. इसलिए टीम बनाने से पहले अच्छी रिसर्च करना जरुरी है।

यह भी पढ़े: Part Time Jobs For Students: हर महीने 15 से 20 हजार होगी कमाई

IPL से संबंधित Blog बनाकर पैसे कमाए

IPL से पैसे कमाने के लिए Blog भी बना सकते है जिस पर आप IPL मैच में होने वाले सभी छोटी-बड़ी चीजों को Cover कर सकते हैं. इसके लिए आप एक Domain और Hosting खरीदकर WordPress में ब्लॉग बना सकते हैं. अगर आप अपने Blog को गूगल पर रैंक कराने में सफल होते हैं तो IPL के दौरान लाखो रूपए कमा सकते है।

IPL Blog से पैसे कमाने के लिए Google Adsense, Link प्लेसिंग, गेस्ट पोस्ट, रैफर एंड अर्न प्रोग्राम का इस्तेमाल कर सकते है. IPL से रिलेटेड Blog लिखने के लिए इंटरनेट पर बहुत सी जानकी मिल जाएगी. आप इनसे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: Website Se Paise Kaise Kamaye – वेबसाइट से पैसे कमाने के तरीके

YouTube Channel बनाकर IPS से पैसे कमाए

IPL से पैसे कमाने के लिए YouTube Channel भी शुरू कर सकते है. आप IPL मैच की Review वीडियो, प्रिडिक्शन वीडियो, Squard एनालिसिस की वीडियो बना सकते है. जैसे जैसे अपने चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ेंगे वैसे आपकी एअर्निंग भी होने लगेगी. Google Adsense के अलावा और भी काफी सारे तरीके है, जिसका इस्तेमाल करके पैसे कमाए जा सकते है. तो बिना देरी के अपना यूट्यूब चैनल बनाये और पैसे कमाइए।

यह भी पढ़े: Dollar Kamane Wala App – रोज $50 से $100 डॉलर कमाने वाला ऐप

Instagram पेज बनाकर IPL से पैसे कमाए

IPL से पैसे कमाने के लिए Instagram Page बना सकते है. आप IPL मैच की इंटरेस्टिंग पार्ट को Reels बनाकर Instagram में अपलोड कर सकते है. ऐसे में आपके पेज के फोल्लोवेर्स भी तेजी से बढ़ते है और पैसे कमाने के अवसर मिलते है. वर्तमान समय में बहुत से लोग इंस्टाग्राम पर IPL से संबंधित Reels बनाकर बहुत अच्छी कमाई कर रहे है।

इसमें से कुछ पॉपुलर तरीके Reel Bonus, Refer and Earn, Paid Promotion और Sponsorship है. इन सभी तरीको का इस्तेमाल करके आसानी से पैसे कमाए जा सकते है.

निष्कर्ष

अगर आपको क्रिकेट के बारे में अच्छी जानकारी है तो IPL से पैसे कमा सकते है. यहाँ पर हमें कुछ पॉपुलर तरीको के बारे में बताया है, जिसका इस्तेमाल करके अच्छे पैसे कमा पाएंगे.

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *