IFMS MP Treasury Pay : अगर आप सरकारी कर्मचारी है और अपनी वेतन पर्ची को निकालना चाहते है, जिस से मिलने वाली सैलरी का पता चल सके। तो इसके लिए मध्यप्रदेश विभाग द्वारा जारी किये गए IFMS MP Treasury Portal पर लॉगिन कर सकते है। इसके जरिये सरकारी कर्मचारी आसानी से सैलरी सम्बंधित काम को पूरा कर सकते है।
इस लेख में IFMS MP Salary Slip Download, IFMS MP Login प्रक्रिया और ये पोर्टल किस तरह से काम करता है इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है।
IFMS MP Treasury Pay क्या है?
IFMS MP Treasury Pay मध्य प्रदेश सरकार की एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (Integrated Financial Management System) का ऑनलाइन पोर्टल/सेवा है, जिसके माध्यम से शासकीय कर्मचारियों का वेतन वितरण, पे-स्लिप (मासिक/वार्षिक), भत्ते-कटौतियाँ, पेंशन और अन्य भुगतान सम्बंधित रिकॉर्ड उपलब्ध कराये जाते है।
पहले सरकारी कर्मचारी को अपनी सैलरी पर्ची पाने में दिक्क्त होती थी। इस समस्या को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों की सुविधा के लिए IFMS Portal को शुरू किया है। इसके जरिये आसानी से Pay Slip को ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए कर्मचारी को अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन करना होता है।
IFMS MP पोर्टल से होने वाले कार्य क्या-क्या है?
विभाग द्वारा जारी IFMS Portal में सरकारी कर्मचारी के लिए बहुत सी सुवधाओं को जोड़ा गया है। जिस वजह से ये सभी के लिए बहुत उपयोगी है। जिनमें से नीचे प्रमुख कार्यों निम्न प्रकार के है, जैसे-
Pay Slip & Report: इस पोर्टल के जरिये Employee अपनी पे-स्लिप रिपोर्ट तथा वार्षिक सैलरी स्टेटमेंट निकाल पायेंगें। इस से स्टेटमेंट निकालने में होने वाली असुविधा से आज़ादी मिलेगी।
No Objection Certificate (NOC): इसके तहत किसी कर्मचारी के द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र होता है जिसमे यदि किसी कार्य में कोई आपत्ति नहीं हो तो NOC जारी किया जाता है।
Provident Fund Management: प्रोविडेंट फण्ड सरकारी कर्मचारियों के लिए होता है जिसमें कर्मचारी अपने वेतन का कुछ हिस्सा फण्ड के रूप जमा करते हैं। जो कर्मचारी के रिटायरमेंट के समय ये राशि मिलता है। इस पोर्टल के जरिये इस फण्ड को आसानी से मैनेज कर सकते है।
Travelling Allowance: यहाँ पर यात्रा भत्ता के बारे में भी जानकारी होती है, जिसमें कर्मचारियों के यात्रा बिल, होटल बिल और भोजन खर्च को विवरण होता है।
E-Profile: इसकी मदत से कर्मचारी का प्रोफाइल,परिवार विवरण,नॉमिनी, Quelification, Co-Curricular आदि का डिटेल्स को चेक कर सकते है।
IFMS MP पोर्टल में लॉगिन
- सबसे पहले Official वेबसाइट के ‘IFMS MP Login‘ पेज को Open करे।
- इसके बाद ‘User ID’ डालें। यदि आपके पास नहीं है तो सबंधित विभाग से प्राप्त कर लें।
- फिर, ‘Password’ को भी लिखें और ‘Captcha’ कोड को सही से भरे।
- Then, ‘Login’ के बटन में क्लिक करना है।
How to Reset Password of IFMS MP Treasury
- पहले ऑफिसियल वेबसाइट के ‘Forget Password‘ पेज को खोले।
- भाषा का चयन कर लें और ‘User ID’ को खाली बॉक्स डाले।
- इसके पश्चात ‘Submit’ के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में ‘OTP’ आएगा। ‘OTP’ को डाले और ‘Verify OTP’ पर क्लिक करे।
- फिर, एक Temporary पासवर्ड शो होगा उसे नोट कर लें।
- अब लॉगिन पेज में User ID और अभी जो प्राप्त हुआ ‘Temporary’ पासवर्ड को भरे।
- इसके बाद कैप्चा कोड भर लें और लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब, Old Password (Temporary पासवर्ड), New Password और Confirm Password को डालने के बाद ‘Save’ पर क्लिक कर दें।
अपना सैलरी स्लिप डाउनलोड करें
1. पहले Official वेबसाइट mptreasury.gov.in के Login पेज में जाएँ- https://mptreasury.gov.in/IFMS/
2. पोर्टल में लॉगिन करने के लिए ‘User ID’ और ‘Password’ होना चाहिए।
3. लॉगिन पेज में User ID, Password और ‘Captcha Code’ को भर लें और लॉगिन पर क्लिक करें।
4. लॉगिन करने के बाद आप IFMS MP के Dashboard में चले जायेंगे।
5. फिर,आपको ‘HRMIS Home’ का एक Option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना होगा।
6. अब, Report में जाकर देख सकते है। इससे दो तरह के रिपोर्ट देख सकते है- (a) Employee Payslip Report (b) Annual Salary Statement.
7. यदि आप महीने के हिसाब से सैलरी विवरण स्लिप डाउनलोड करना चाहते है तो ‘Employee Pay slip Report’ को चुनें और यदि साल के अनुसार देखना चाहते है तो ‘Annual Salary Statement’ को Select करें।
5. इसके बाद सैलरी स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके आलावा प्रिंट आउट निकालना चाहते है तो निकाल लें।
Change Employee Profile Details
- सर्वप्रथम ऑफिसियल साइट में अपने आईडी से लॉगिन कर लें।
- HRMIS Home के ESS (Employee Self Service) पर क्लिक करे।
- फिर, e-Profile सेक्शन के ‘Change Employee Profile’ में Click करना होगा।
- इसके बाद Open होगा, जिसको अच्छे से भरना होगा।
- Update Employee Details में चेक टिक कर लें और फॉर्म को भरना शुरू करे।
- फॉर्म में जैसे- नाम,Employee कोड,जन्म तिथि,केटेगरी,Gender और अन्य विवरण को भर लें।
- फिर,फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करना पड़ेगा।
- इसके बाद ‘Contact Details’ को सेलेक्ट करने के बाद भरे।
- Valid Documents में भी चुन लें और अपलोड कर दें। जिस डाक्यूमेंट्स का Details देना चाहते है।
- अब, ‘Save’ करने के बाद “Submit” पर क्लिक करे।
किसके लिए उपयोगी
IFMS MP Treasury Portal को विशेष रूप से मध्य प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि वे अपने वेतन/भुगतान संबंधी दस्तावेज़ और रिकॉर्ड कभी भी ऑनलाइन एक्सेस कर सकें। इस पोर्टल के जरिये सरकार कर्मचारी आसानी से जरुरत पड़ने पर सैलरी स्लिप को डाउनलोड कर सकते है।
निष्कर्ष
IFMS MP ट्रेजरी वेतन व्यवस्था एक केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रणाली है, जिसके जरिये कर्मचारियों का वेतन तैयार, स्वीकृत, और बैंक खातों में डिजिटल तरीके से जमा कराया जाता है। इस से कर्मचारियों को काफी मदद मिलती है और इसके साथ ही मासिक/वार्षिक वेतन पर्चियाँ और कटौती विवरण एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध कराए जाते हैं।
- MIS Portal Haryana – Data Entry Status, hryedumis.gov.in login
- Kamgar Setu – कामगार सेतु ऑनलाइन पंजीकरण एवं लॉगिन प्रक्रिया
- Jharsewa – झारखंड आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र आवेदन और डाउनलोड करें
- Apna Khata Rajasthan : अपना खाता जमाबंदी नकल निकालें
- Rojgar Sangam Yojana क्या है? जाने पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया
- Viklang Pension Yojana : पात्रता, लाभ और आवेदन प्रक्रिया
हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।