YouTube Silver Play Button कैसे मिलता है, इसके बाद कितनी बढ़ जाती है कमाई

Neha Arya
4 Min Read
How to Get YouTube Silver Play Button

How To Get YouTube Silver Button: यूट्यूब एक पॉपुलर वीडियो प्लेटफार्म है, जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. यहाँ पर बहुत से क्रिएटर है, जो विभिन्न टॉपिक पर वीडियोस बना कर अपलोड करते है. यूट्यूब का सिल्वर प्ले बटन क्रिएटर्स के लिए एक बड़ा अचीवमेंट जैसा होता है।

जब क्रिएटर्स नियमानुसार अपने सब्सक्राइबर्स पूरे कर लेते हैं तो सिल्वर बटन क्रिएटर्स की मेहनत और सफलता को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है. यह एक तहत का अवॉर्ड होता है जो यूट्यूब के Creator Awards Program के तहत दिया जाता है. यूट्यूब सिल्वर बटन सिर्फ एक अवॉर्ड नहीं है, बल्कि यह क्रिएटर्स की मेहनत का परिणाम है।

इस प्ले बटन के मिलने के बाद YouTube Content Creator की कमाई भी बढ़ने लगती है. हालांकि, इसके लिए नियमित रूप से क्वालिटी कंटेंट और ऑडियंस एंगेजमेंट पर काम करना जरुरी होता है. सिल्वर बटन मिलने के बाद, ब्रांड्स आपके चैनल पर स्पॉन्सरशिप के लिए संपर्क करते है. आइए। जानते हैं कि यूट्यूब का सिल्वर बटन मिलता है और इसके बाद कमाई कितनी बढ़ जाती है।

YouTube Silver Button कैसे मिलता है?

जब भी चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर पूरे हो जाते है, तो यूट्यूब की टीम आपके चैनल की समीक्षा करती है. अगर आपका चैनल यूट्यूब की गाइडलाइंस का पालन कर रहा है तो आपको यूट्यूब डैशबोर्ड में एक नोटिफिकेशन मिलता है. जिसके जरिये आसानी से यूट्यूब वेबसाइट पर जाके सिल्वर प्ले बटन क्लेम कर सकते हैं. इसके बाद आपके रजिस्टर पते पर 2-3 हफ्तों में भेज दिया जाता है।

99 प्रतिशत लोगों को नहीं पता होगी ये बातें

सिल्वर प्ले बटन सिर्फ गाइडलाइंस फॉलो करने वालों को ही मिलता है।
अगर आपका कंटेंट कॉपीराइटेड है या फिर गाइडलाइंस का उल्लंघन करता है, तो भले ही 1 लाख सब्सक्राइबर्स हो जाएं, आपको सिल्वर बटन नहीं दिया जाएगा।
अगर आप 1 लाख के बाद सब्सक्राइबर्स खो देते हैं, तो यूट्यूब अवार्ड को प्रोसेस नहीं करता है।
यूट्यूब फेक सब्सक्राइबर्स और सब्सक्रिप्शन बढ़ाने वाली साइट्स पर नजर रखता है।
यदि आपने फेक सब्सक्राइबर्स बनाए हैं तो चैनल को मॉनेटाइजेशन से हटाया जा सकता है।

क्या सिल्वर प्ले बटन मिलने के बाद कमाई बढ़ जाती है?

सिल्वर बटन मिलने के बाद सीधे तौर पर आपकी कमाई नहीं बढ़ती. हालांकि, यह चैनल की पॉपुलैरिटी और ट्रस्ट को दर्शाता है. इससे आपकी चैनल की ग्रोथ और इनकम बढ़ने में मदद मिलती है. इसके बाद स्पॉन्सर्ड वीडियो, प्रमोशन और कोलैब्स के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते है. जब भी आपके चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर हो जाते है तो वीडियोस पर Views अधिक बढ़ जाते है।

व्यूज बढ़ने के साथ ही चैनल पर ट्रैफिक भी बढ़ने लगता है, जिस से एड रेवेन्यू (Google AdSense) से कमाई बढ़ती है. इस तरह से चैनल से होने वाली कमाई व्यूज पर निर्भर करती है. जितने ज्यादा views उतनी ही अधिक कमाई।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment