आज हम जानेगे की Google Question Hub Kya Hai? और Google Question Hub से कैसे आप अपने Blog में Unlimited Traffic Gain कर सकते है वो भी Free में। बहुत से ब्लॉगर अपनी साइट पर traffic को लेकर बहुत परेशान रहते है उनके लिए ये सबसे अच्छा platform है।
बहुत से new bloggers को new post लिखने के लिए topics ढूंढने में भी परेशानी होती है। इसलिए Google ने Bloggers के लिए एक नया प्लेटफार्म Google Question Hub को लॉन्च किया है। इस की मदद से User को अपने Question के Answer बहतु आसानी से मिल जाते है साथ ही User को Article लिखने के लिए बहुत ही आसानी से टॉपिक्स भी मिल जाते है। इस आर्टिकल में हम गूगल क्वेश्चन हब के बारे में ही बात करने वाले है।
Google Question Hub kya hai
बहुत से New Bloggers ऐसे है जिनके ये पता ही नहीं कि Google Question Hub क्या है? Question Hub Tool एक Google-developed platform है या एक Tool है जो Google दवारा अपने Content Writers और Publisher के लिए बनाया गया है इसका मुख्या उद्देस्य ये था की Bloggers उन Question पर लिखे जिनके जवाब Users जानना चाहते है मगर वो Internet पर उपलब्ध नहीं है।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की Content Writer और Bloggers बहुत ही आसानी से समझ जाता है की User को क्या चाहिए। और New Blog Post का एक अच्छा topic भी मिल जाता हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दू की यह Google Tool एक दम फ्री है इसको Google ने 14 December 2018 में launch किया था। Google Question Hub के launch Event में 400 से भी ज्यादा YouTubers और Bloggers आये थे।
Google Question Hub के माध्यम से bloggers अपने ब्लॉग की नयी पोस्ट के लिए ideas के साथ ब्लॉग वेबसाइट का traffic भी increase कर पायेंगे।
How to Use Google Question Hub?
Question Hub (Google Question Hub Kya Hai) Tool को बहुत ही simple बनाया गया है. Google Question Hub को use करने के लिए आपको कोई Expert होने की जरुरत नहीं है। बस आपके पास आपका कोई Blog या Website होना जरुरी है जिस में आप अपना Content Publish लार सकते है।
Read More – Google Mera Naam Kya Hai
उसके बाद आपको अपना Account Create करना है। आये जानते है Google Question Hub में हम Account कैसे बना सकते है।
How to Create Account in Question Hub?
अब आपको ये पता चल गया होगा की Google Question Hub Kya Hai। लेकिन क्या आप जानते है की Google Question Hub पर Account कैसे Create करें? नहीं, तो चलिए मै आपको बताता हूँ। Google Question Hub पर Account create करना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है।
Google Question Hub में Account बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए बीएस आपको नीचे दिए गए कुछ Simple Steps को Follow करना होगा।
Step 1:- आपको इसके लिए Google Question Hub की Official Website – https://questionhub.google.com/ पर जाना होगा .
Step 2:- Login करने के बाद Google Question Hub में sign Up पर Click करना है.
Step 3:- Sign up पर क्लिक करने के बाद आपको अपने gmail account से login कर लेना है। फिर account permission को allow कर देना है।
Step 4:- Next page में आपको question hub का इस्तेमाल करने के लिए verified sites choose करनी है। यहाँ से आपको अपनी Website Select करनी होगी।
Step 4:- अब Next page में आपको अपनी Language, country and email सेलेक्ट करनी है।
Step 5:- Step 5: अब यहाँ पर आपको बहुत सरे Ttopics देखने को मिलेंगे जिसमे से आपको अपने अनुसार Topics Select करना होता है।
Step 6:- अब आप google question hub का इस्तेमाल कर सकते हैं। और लोगो के सवालो के जवाब दे सकते है।
Google Question Hub के फायदे
Question Hub एक नया Google tool है जो bloggers के लिए बहुत बढिया साबित हो सकता है। यह ख़ास कर new bloggers या content writers के लिए बहुत फायदेमंद है।
1. New Post Idea
जब भी आप कोई नया Article लिखने की सोच रहे है और आपको कोई Topic नहीं मिल रहा तब आप Question Hub की मदद ले सकते है। यहाँ पर आपको ऐसे Question मिलेंगे जो की लोग रोजाना Google पर search करते है। इस से आपको ये Idea मिल जाता है की आपको किस Topic पर कंटेंट लिंखना है।
2. Website पर ट्राफिक बढ़ा सकते है
गूगल question hub पर उपलब्ध सवालों के जवाब देकर आप अपने ब्लॉग वेबसाइट का traffic भी increase कर सकते हैं। क्युकी जब आपकी वेबसाइट पहले Page पर Rank करेगी तब आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक भी बढ़ेगा।
3. High Quality Content
Question Hub आपको एक high quality content लिखने में भी मदद करता है। इससे आप जान सकते हैं कि आपको अपनी पोस्ट में किन topics को cover करना है।
FAQ – Gogle Question Hub Kya Hai
यह Google का एक Tool है जिसे Bloggers और Publisher की मदद के लिए बनाया गया है जिस की मदद से User को पता चले की Users किस Question का जवाब चाहते है।
Google Question Hub SEO के लिए बहुत ही Useful और Important है? इस की मदद से आप जान पाएंगे की आप जिस Topic पर Article likh रहे है उस पर Competition Low है या High
Yes. New Blogger भी बहुत आसानी से Google Question hub में approval ले सकते है।
निष्कर्ष:-
आज की इस आर्टिकल में हमने आपको गूगल क्वेश्चन हब क्या हैं और इसका इस्तेमाल करने के बारे में बताया। बहुत से ब्लोग्गेर्स और affiliate मार्केटर इस का इस्तेमाल ट्रैफिक प्राप्त करने के लिए करते है।
उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल में समझ गए होंगे की Google Question Hub क्या है (What is Question Hub In Hindi) और और इसमें Sign Up कैसे करें? के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।
इस पोस्ट से अगर आपको कुछ सिखने को मिला हो तो comment कर के जरूर बताये. हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook, Twitter और Instagram पर Follow करे।
ये भी पढ़े:-
- Google Pay क्या है? Google Pay Kaise Use Kare? गूगल पे से पैसे कैसे कमाए?
- Bitcoin Kya Hai? यह कैसे काम करता है, जानिए इसके बारे में विस्तार से