Ghibli Style Image Kaise Banaye जानिए सबसे आसान और Free तरीका

Neha Arya
7 Min Read
Ghibli Style Image Kaise Banaye

Ghibli Style Image Kaise Banaye: इन दिनों सोशल मीडिया पर AI-जनरेटेड Ghibli-Style इमेज का ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है. सेलिब्रिटी से लेकर आम यूजर भी अपनी तस्वीरों को Ghibli Art में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. अगर आप भी Ghibli Style Image Generate करना चाहते है तो लेख को जरूर पढ़े.

Gibili Style Image को बनाने के लिए paid Ghibli Style Image Converter का इस्तेमाल करना पड़ता है. लेकिन अगर आप मुफ्त में इस ट्रैंड का हिस्सा बनाना चाहते है तो ChatGPT, Grok, Fotor जैसे AI Tool का इस्तेमाल करके आप भी आसानी से अपनी तस्वीरों को एक मैजिकल एनीमे लुक दे सकते हैं.

यहां हम आपको कुछ बेहतरीन AI टूल्स के बारे में बता रहे हैं, जिसके जरिये आप आसानी से अपनी तस्वीरों को Ghibli Style में बदल सकते हैं. तो आइए विस्तार से जानते है Ghibli Art Image Kaise Banaye.

Ghibli Style Image क्या है?

Ghibli Style Image एक तरह का आर्ट है, जिसमे हल्के सॉफ्ट रंग, बारीक डिटेलिंग और एक फैंटेसी जैसी दुनिया नजर आती है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से किसी भी इमेज को इस तरह के art में बदला जा सकता है. यह दिखने में बेहद ही आकर्षक लगती है.

ghibli style image kaise banaye hindi

Ghibli Style Art को जापान की एक प्रसिद्ध एनिमेशन कंपनी ने शुरू किया है. यह कंपनी अपनी जादुई कहानियों और खूबसूरत एनीमेशन के लिए जानी जाती है. अगर आप भी Ghibli Image को बनाना चाहते है तो AI Tool के जरिये बना सकते है.

यह भी पढ़े: Daily Routine Kaise Banaye, सफलता पाने के लिए जरूर करे ये काम

Ghibli Image Free AI Tools

Ghibli Image को बनाने के लिए ख़ास स्किल कि जरुरत नहीं होती. अगर आप बिना किसी स्किल के Ghibli Style Image Free Online बनाना चाहते है तो ऐसे बहुत से AI Tools इंटरनेट पर उपलब्ध है जो कुछ ही मिनटों में Ghibli Style Image बना देते है. आइये उन AI Tools के बारे में विस्तार से जानते है, जिसके जरिए आप Ghibli Style में अपना फोटो बना सकते है।

  • ChatGpt AI
  • Grok AI
  • Gemini AI
  • Fotor
  • Getimg.ai
  • InsMind
  • MidJourney
  • Hugging Face
  • Leonardo.Ai

अगर आप सबसे आसान तर्क चाहते है, तो Fotor और InsMind का इस्तेमाल कर सकते है. इसके साथ अगर आपको एडवांस्ड फीचर्स और ज्यादा विकल्प चाहिए, तो MidJourney और Leonardo.AI का इस्तेमाल कर सकते है।

Text to Image AI के जरिये भी सिर्फ टेक्स्ट डालकर शानदार इमेज बना सकते है, इस तरह से Ghibli स्टाइल या फिर किस अन्य आर्ट फॉर्म में इमेज को बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़े: Best Happy Birthday Wishes in Hindi: हैप्पी बर्थडे मैसेज हिंदी

ChatGpt (OpenAI)

ChatGPT Plus/Pro वर्जन में DALL·E 3 का इंटीग्रेशन मिलता है, जिससे प्रॉम्प्ट देकर या अपनी इमेज अपलोड करके उसे Ghibli स्टाइल में आसानी से बदला जा सकता है. इसके फ्री वर्जन का इस्तेमाल करके किसी भी तस्वीर को Ghibli Style में बदला जा सकता है. इसके साथ ही इमेज के कुछ हिस्सों को बदल कर उसे नया लुक भी दिया जा सकता है.

ChatGPT के जरिये अपने AI-generated आर्टवर्क को अच्छा बनाने के लिए कस्टम प्रॉम्प्ट भी लिखने कि सुविधा मिलती है. इस तरह आप बहुत ही आसानी से घर बेतेह Studio Ghibli Style AI Image बना सकते है।

यह भी पढ़े: Best Career Option in India: 12वीं के बाद करें सस्ते शॉर्ट टर्म कोर्स

Grok AI

Grok AI एक बहुत ही उन्नत AI मॉडल है, जो टेक्स्ट-टू-इमेज फीचर के जरिए कुछ ही समय में (Ghibli Style Image With Grok) बना सकते है. इसके जरिये आप फ्री में Ghibli Style Image बना सकते है.

इस टूल के जरिये Ghibli Style इमेज बनाने के लिए सिर्फ प्रॉम्प्ट डालने कि जरुरत होती है, जिसके बाद Grok AI आसानी से इमेज तैयार कर देता है.

यह भी पढ़े: Fake Currency : नकली नोट की पहचान कैसे करें एक नजर में पहचानें

Gemini (Google DeepMind)

Gemini AI मल्टीमॉडल है, इसका मत्लभ यह टेक्स्ट, इमेज और अन्य मीडिया फॉर्मेट को एक साथ प्रोसेस कर सकता है. हालाँकि इसके जरिये सीधे तौर पर Ghibli स्टाइल की इमेज नहीं बना सकते. लेकिन इस पर इमेज अपलोड करने के बाद यह आपके AI आर्ट को बनाने में मदद कर सकता है।

Google के AI टूल्स (जैसे Imagen और Deep Dream) के साथ इसका इंटीग्रेशन करके आसानी से Ghibli-जैसी इमेज बनाई जा सकती है।

यह भी पढ़े: Success Habits in Hindi – सफलता पाने के लिए कुछ अच्छी आदतें

InsMind AI

InsMind AI एक बेहतरीन टूल है, जो अपलोड कि गई तस्वीरों को Studio Ghibli स्टाइल में बदल देता है. यह तस्वीरों को मैजिकल और ड्रीमी इफेक्ट देता है, जिस से इमेज की खूबसूरती बढ़ जाती है.

इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है, इसके लिए बस अपनी फोटो को अपलोड करना है और एक क्लिक में Ghibli-स्टाइल ट्रांसफॉर्मेशन का आनंद लें सकते है. इस टूल का इस्तेमाल आमतौर पर एनीमे-स्टाइल पोर्ट्रेट्स बनाने के लिए किया जाता है.

यह भी पढ़े: Thoughts of The Day: आज का सुविचार हिंदी, इंग्लिश में

Leonardo.AI

Ghibli Style Image बनाने के लिए एडवांस्ड टूल की तलाश कर रहे है तो Leonardo.AI सबसे बढ़िया टूल है. इसके जरिये टेक्स्ट-टू-इमेज और इमेज-टू-इमेज में शानदार डिजिटल आर्ट बनाने की सुविधा मिलती है.

इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल सबसे ज्यादा आर्टिस्ट्स और डिज़ाइनर्स के द्वारा किया जा रहा है, क्योंकि यह हाई-रेसोल्यूशन, डिटेल्ड और क्रिएटिव आउटपुट प्रदान करता है. इसके लिए इमेज को अपलोड करके उसे Ghibli स्टाइल में ट्रांसफॉर्म कर सकते हैं।

निष्कर्ष

लेक में Ghibli Style Image Kaise Banaye और इसके लिए इस्तेमाल किये जाने वाले AI Tools के बारे में बताया. इन AI Tools का इस्तेमाल करके आसानी से किसी भी फोटो को Ghibli Style में कन्वर्ट कर सकते है.

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *