Top 10 Best Entertainment Blogs and Website in Hindi

Raaj Sharma
5 Min Read
Best Entertainment Blogs Website Hindi
Best Entertainment Blogs Website Hindi

Entertainment Blogs In India : मनोरंजन मानव के जीवन का एक अहम हिस्सा है इस व्यस्त और काम भरी जिंदगी में लोगों को मनोरंजन जरूर चाहिए. इस लेख में Top Entertainment Blogs के बारे में बता रहे है। जहा पर आपको मनोरजनजान से जुडी सारी जानकारी मिल जाएगी. इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट और ब्लॉग मिल जायेंगे।

एंटरटेन होने के लिए उन्हें Best Entertainment Blogs को फॉलो करना जरुरी है। मनोरंजन ब्लोग्स की ख़ास बात है कि यहाँ पर टेलीविज़न, बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलिब्रिटीज कि लेटेस्ट न्यूज़ मिल जाएगी। इसके साथ Celebrity Gossips, Music, Games, Jokes पढ़ने को मिलेंगे जिससे आपका अच्छा टाइम पास हो सकता है।

Discover India’s Top Entertainment Blogs in Hindi

ज्यादातर लोग मोबाइल पर अपना समय बिताते है जहा पर आपको entertainment से जुड़े बहुत से कंटेंट मिलेंगे। अगर आप भी अपने फ्री समय में मनोरंजन करना चाहते है तो इन ब्लोग्स को बुकमार्क कर सकते है।

BollywoodTadka

Bollywood Tadka एक पॉपुलर ब्लॉग है, जहा पर एंटरटेनमेंट, सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल, TOP 10 List से जुड़े कंटेंट पढ़ने को मिलेंगे। इस ब्लॉग पर बहुत सारे ऐसे पोस्ट शेयर किए जाते हैं जो लोगों के समय को रोमांच से भर देते हैं। इस ब्लॉग पर आपको Trending Topics से releted कंटेंट भी आसानी से मिल जायेगा।

Bollywoodshaadis.com

बॉलीवुडशादियाँ पर आपको हर रोज़ सेलिब्रिटी से जुडी ताजा खबरे, बॉलीवुड की खबरें और मनोरंजन की गपशप मिलती है। भारत का एकमात्र ऐसा प्लेटफ़ॉर्म जो सेलिब्रिटी शादियों से जुड़ी दिलचस्प सामग्री के लिए समर्पित है। अगर शादियों से जुड़ी कोई भी चीज़ है, तो आपको सबसे पहले यहीं मिलेगी।

Bollywoodbubble

यह एक पॉपुलर Entertainment Blog है, जहा पर नियमित रूप से बॉलीवुड के ताज़ा अपडेट, टीवी समाचार, दक्षिण भारतीय समाचार, अंतर्राष्ट्रीय समाचार, समीक्षाएं, सेलिब्रिटी गॉसिप, इंटरव्यू और बहुत कुछ मिलता है। इस पर मौजूद जानकारी बॉलीवुड के कट्टर प्रशंसकों के लिए है। अगर आप एक अच्छे मनोरंजन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो Bollywoodbubble एक बढ़िया ब्लॉग है।

Bollywoodgaliyara

इस ब्लॉग पर आपको बॉलीवुड से जुड़े सभी समाचार, सेलिब्रिटी गपशप, गॉसिप्स, जैसे आर्टिकल पब्लिश किये जाते है। इसी के साथ बॉलीवुड और हॉलीवुड मूवीज के रिव्यु भी पढ़ने को मिलेंगे। गर आपको फैशन, ब्यूटी, ओटीटी, वेब सीरीज के आर्टिकल भी पढ़ने को मिलेंगे। अगर आप एंटरटेनमेंट ब्लॉग कि तलाश कर रही है तो ये एक अच्छी वेबसाइट है।

Missmalini.com

मिस मालिनी द्वारा दैनिक बॉलीवुड समाचार, सेलिब्रिटी गॉसिप, नवीनतम बॉलीवुड वीडियो, फ़ोटो और गाने को अपडेट किया जाता है। इस Entertainment Hindi Blog पर बॉलीवुड से जुड़ी सभी ताज़ा खबरें और जानकारी मौजूद है।

Worldupclose

यह एक बेस्ट एंटरटेनमेंट वेबसाइट है, जहा पर वेब सीरीज, मूवीज़, रेलशनशिप से जुड़े ब्लोग्स पढ़ने को मिलेंगे। यहाँ पर हर महीने अपकमिंग वेब सीरीज और मूवीज कि लिस्ट को जारी किया जाता है। इस पर ट्रेवल टिप्स, इंटरनेशनल ट्रेंड और टीवी सीरियल से भी जुड़े पोस्ट डाले जाते है।

Bollywoodlife

Bollywoodlife.com एक पॉपुलर entertainment website है, जहा पर Bollywood, Television, Movie Review से जुड़े ब्लॉग पढ़ने को मिलेंगे. अगर आप फिल्मी दुनिया के बारे में जानकारी चाहते है तो इस साइट को बुकमार्क कर ले।

Bestnow

Bestnow एक पॉपुलर हिंदी ब्लोग्स है, जहा पर आपको शायरी, एंटरटेनमेंट से जुडी केटेगरी के ब्लॉग मिलेंगे। अगर आप किसी को wish करना चाहते है तो सभी तरह का कंटेंट यहाँ पर मिलेगा। इसके साथ गुड मॉर्निंग और गुड नाइट wishes के साथ रियल लाइव लव स्टोरी भी पढ़ने को मिलेंगी।

निष्कर्ष

आज के लेख में Best Entertainment Blogs Hindi के बारे में बताया, जहा पर आपको हिंदी में कंटेंट पढ़ने को मिलेगा। इन साइट्स पर बॉलीवुड, हॉलीवुड, टेलीविज़न और सेलेबरयत गॉशिप्स से रिलेटेड कंटेंट पढ़ने को मिलेगा।

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *